ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के साथ वाका मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (50) और मार्कस हैरिस (70) ने दमदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने तक पैट कमिंस (11) और कप्तान टिम पेन (16) नाबाद रहे। इनके अलावा, ट्रेविस हेड ने 58 और शॉन मार्श ने 45 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत के लिए इशांत शर्मा और हनुमा विहारी ने दो-दो विकेट लिए हैं। उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला है।
15:23 IST पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया-277/6
15:20 IST आज के दिन का आखिरी ओवर बुमराह डाल रहे हैं
15:19 IST बेहतरीन कीपिंग पंत की 4 रन बचाए टीम के लिए, शमी ने गेंद पटकी बहुत ऊपर गई लेकिन ऋषभ ने गेंद को पकड़ने में कामयाब रहे
15:15 IST मोहम्मद शमी एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्हें 1 विकेट भी नहीं मिला आज
15:10 IST 3 ओवर का खेल बाकी, बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की है लेकिन सिर्फ 1 ही विकेट मिला है इन्हें
15:05 IST पहले दिन सबसे बढ़िया रन रेट ऑस्ट्रेलिया का तीसरे सेशन में रहा
14:57 IST समय खत्म हो चुका है 90 ओवर पूरे नहीं हुए हैं, अंपायरों ने आधा घंटा बढ़ाया है, 6 ओवर बाकी हैं
14:51 IST निराश होंगे कोच लैंगर जिस तरह से पहले मार्श और उसके बाद हेड आउट हुए, जमने के बाद अपनी विकेट खो दी
14:49 IST पैट कमिंस आए हैं नए बल्लेबाज
14:47 IST भारत को मिली छठी सफलता, ट्रेविस हेड आउट, ईशांत की गेंद पर 58 रन बनाकर मोहम्मद शमी के हाथों लपके गए
14:43 IST दूसरी नई गेंद ले चुका है भारत
14:40 IST ऑस्ट्रेलिया के 250 रन पूरे
14:39 IST विहारी की फुलटॉस गेंद ऑफ स्टंप के बाह और टिम पेन ने जड़ा चौका
14:37 IST ट्रविस हेड गैप ढूंढने में कामयाब रहे और शमी के गेंद पर आए 4 रन
14:35 IST इस ओवर के बाद नई गेंद ली जाएगी
14:31 IST हनुमा का 13वां ओवर है, 2 विकेट चटका चुके हैं
14:26 IST 77वें ओवर की आखिरी गेंद पर हनुमा ने मार्श को आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया, हनुमा की गेंद को मार्श कट करना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ला का किनारा लिया और रहाणे ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
14:22 IST 76वें ओवर की आखिरी गेंद को चौके के लिए भेज मार्छ ने ओवर का दूसरा चौका जड़ा और ओवर में कुल 10 रन बटोरे
14:20 IST 76वें ओवर की दूसरी गेंद पर शॉन मार्श ने गेंद को चार रनों के लिए भेजा, विराट कोहली ने गेंजबाजी में मुरली विजय को लगाया है और उनकी पहली गेंद पर मार्श ने अपने हाथ खोले
14:17 IST 75वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड ने कट शॉट खेला और गेंद ने सीमारेखा तक का सफर तय किया
14:11 IST ट्रेविस हेड और शॉन मार्श के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है और दोनों अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने की कोशिश कर रहे हैं
13:53 IST ऑस्ट्रेलिया 200 के पार, हेड और मार्श क्रीज पर
13:50 IST ऑस्ट्रेलिया 200 रन के करीब
13:45 IST हल्की सी गेंद लगी बल्ले पर लेकिन ऋषभ ने मार्श का कैच छोड़ दिया, 24 रन बनाकर खेल रहे हैं शॉन
13:39 IST ट्रेविस हेड और शॉन मार्श के बीच पांचवें विकेट पर करीब 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है
13:34 IST 145KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं बुमराह
13:30 IST रिस्ट स्पिनर का जमाना चल रहा है, उनके पास लेग स्पिन, गुगली, फिल्पर सबकुछ है
13:26 ISTऑफ स्पिनर पर आजकल कम विश्वास जताया जा रहा है क्योंकि वैराइटी नहीं दिखा रहे स्पिनर्स, ऑफ स्पिनर दूसरा नहीं डाल रहा
13:22 IST बुमराह बाउंसर से परेशान कर रहे हैं ट्रेविस हेड को
13:18 IST इस स्पैल में ईशांत की लाइन और लेंथ बढ़िया रही है
13:14 IST अच्छी पोजीशन में आए और चौका जड़ दिया मार्श ने
13:05 IST उमेश की गेंद पर बढ़िया कट शॉन मार्श का, 4 रनों के लिए
13:00 IST ट्रेविड हेड आए हैं क्रीज पर
12:58 IST भारत को मिली चौथी सफलता, ईशांत ने लिया हैंड्सकॉम्ब का विकेट, शॉट बॉल पर हैंड्सकॉम्ब ने कट मारने की कोशिश की, गेंद थर्ड स्लिप में खड़े कप्तान कोहली के हाथों पर जाकर चिपक गई। 16 गेंदों में सात रन बनाए उन्होंने
12:53 IST टी के बाद का खेल शुरू
12:34 IST टी ब्रेक का समय हो गया है, दूसरे सेशन में भारत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया-145/3
12:30 IST भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एरॉन फिंच और मार्कस हैरिस ने मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम की जीत भी तय कर दी है। दरअसल, जब भी ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर पहले विकेट के लिए 100 या इससे ज्यादा रनों की शुरुआत मिली है तो इस दौरान सिर्फ 6 बार ही टीम हारी है। वहीं, साल 1996 के बाद ऐसा होने पर टीम सिर्फ एक बार ही हारी है।
12:25 IST दूसरे सत्र में अच्छी वापसी करने में कामयाब रहे भारत के गेंदबाज
12:21 IST टेस्ट मैच के पहले ही दिन असमतल उछाल देखने को मिल रहा है, पिच पर दरारे आ चुकी हैं, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा ये दरारें और खुलेंगी
12:17 IST पीटर हैंड्सकॉम्ब आए हैं नए बल्लेबाज
12:15 IST भारत को मिली तीसरी सफलता, विहारी ने हैरिस को भेजा वापस, सेट हो चुके थे मार्कस हैरिस, विहारी को बाउंस मिला हैरिस क्रीज के काफी अंदर आए कट करने की कोशिश की लेकिन वह बाउंस को कंट्रोल नहीं कर पाए और बॉल गल्वज में लगकर पहले स्लिप में खड़े रहाणे के हाथों में गई, 70 रन बनाए उन्होंने
12:12 IST गेंद अब थोड़ा ऊपर जा रहा है इस विकेट पर, बाउंसर डालकर फायदा उठाना होगा
12:08 IST शॉन मार्श आए हैं नए बल्लेबाज, लाइन थोड़ी सी उनके करीब रखनी होगी
12:04 IST भारत को मिली दूसरी सफलता, उमेश ने ख्वाजा को भेजा वापस, उमेश की गेंद पर वह क्रीज के अंदर गए और कट खेलने की कोशिश की, लेकिन एज लगा और गेंद सीधे विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में
12:01 IST पिचे बल्लेबाजी के लिए अनुकूल लग रही है
11:57 IST शमी की गेंद पर कट मारना चाहते हैरिस थे बॉल स्लिप फील्डर की उंगलियों को छूते हुए 4 रन के लिए निकल गई
11:52 IST बुमरहा कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं उनका स्पैल अच्छा साबित हो रहा है भारत के लिए
11:44 IST बुमराह का स्पैल जैसे तैसे निकालने की कोशिश में लगे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
11:36 IST भारत की बॉलिंग यूनिट के सबसे बड़े मैच विनर हैं बुमराह, इन पर काफी कुछ निर्भर करता है
11:34 IST दूसरे सत्र का पहला घंटा खत्म
11:28 IST पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी मुश्किल नहीं लग रही है
11:21 IST पर्थ की इस नई अबतक वो उछाल देखने को नहीं मिला जिसके बारे में पिच क्यूरेटर बता रहे थे, यहां तक कुछ गेंदे तो काफी नीची रही हैं
11:16 IST नए बल्लेबाज आए हैं उस्मान ख्वाजा, अपना 37वां टेस्ट खेल रहे हैं, टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक हैं उनके नाम
11:14 IST भारत को मिली पहली सफलता, बुमराह ने फिंच को भेजा वापस, LBW हुए 50 रन बनाकर
11:12 IST जसप्रीत बुमराह आए हैं गेंदबाजी करने, इस सत्र में भारत के लिए विकेट लेना बहुत जरूरी
11:11 IST फिंच ने 103 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया
11:10 IST फिंच ने लगातार दो चौकों के साथ किया विहारी का स्वागत
11:09 IST गेंदबाजी में बदलाव, हनुमा विहारी आए हैं
11:07 IST फिंच को बॉल छोटी मिली बैकफुट पंच लगाया 3 रन आए
11:06 IST ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे
11:04 IST दूसरा सत्र बल्लेबाजी के लिए आसान माना जाता है, इस सत्र में शमी और उमेश को अच्छी लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी होगी
11:00 IST उमेश ने इतनी ऊपर डाली गेंद रिषभ से भी मिस हुई 4 रन मिले और अंपायर ने वाइड भी करार दिया
10:56 IST ऑस्ट्रेलिया 100 रन के करीब, भारतीय गेंदबाजों को वापसी करनी होगी
10:53 IST: मार्कस हैरिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, हैरिस के करियर का ये पहला अर्धशतक है, हैरिस ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू किया था
10:40 IST: 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर हैरिस ने खूबसूरत स्ट्रोक खेला और गेंद को चार रनों की सैर करा दी
09:55 IST: लंच तक ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा, स्कोर 66/0
09:40 IST: 23वें ओवर की चौथी गेंद पर फिंच ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की और गेंद दूसरी स्लिप के बगल से 4 रनों के लिए चली गई
09:32 IST: भारतीय गेंदबाजों ने अब तक ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं झटका है और फिंच-हैरिस आसानी से रन बना रहे हैं
09:19 IST: जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी में वापस लाया गया
09:18 IST: फिंच और हैरिस लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
09:04 IST: उमेश ने ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट फेंकी, हैरिस ने शानदार कट किया और गेंद को प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर भेज दिया, इस चौके के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 50 रन भी पूरे
09:02 IST: 15वां ओवर फेंकने आए उमेश यादव की पहली गेंद पर हैरिस ने फ्लिक शॉट खेल 2 रन चुराए और इसी के साथ हैरिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपना बेस्ट स्कोर भी बनाया
09:00 IST: मोहम्मद शमी ने लगातार दो ओवर मेडन फेंके
08:57 IST: कुछ इस तरह शमी ने लगातार दो बार फिंच के खिलाफ LBW अपील की और दोनों बार फिंच बच गए
08:47 IST: अगली गेंद पर फिंच के खिलाफ फिर से LBW की जोरदार अपील, अंपायर पर फिर कोई प्रभाव नहीं, कोहली और शमी हैरान
08:46 IST: गेंदबाजी में दूसरा बदलाव, मोहम्मद शमी को गेंदबाजी में लाया गया और पहली ही गेंद पर शमी ने फिंच के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की, अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं, कोहली ने साथी खिलाड़ियों से बातचीत कर रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में देखा गया कि गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही थी, भारत ने रिव्यू गंवाया
08:41 IST: 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर हैरिस ने बेहतरीन ड्राइव खेला और गेंदबाज के बिलकुल बगल से गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया
08:38 IST: 10वें ओवर की चौथी गेंद पर हैरिस का बेहद खूबसूरत स्ट्रोक, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को हैरिस ने शानदार तरीके से कवर ड्राइव किया, लेकिन बाउंड्री पर कोहली की उतनी ही अच्छी फील्डिंग, दोनों खिलाड़ियों ने 3 रन चुराए
08:35 IST: 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर खतरे में पड़ सकते थे फिंच, फिंच गेंद को हल्के हाथों से खेलकर एक रन लेना चाहते थे और वो क्रीज छोड़ भी चुके थे, लेकिन दूसरे छोर पर हैरिस ने उन्हें रन लेने से मना किया, इस दौरान कोहली ने गेंद को फील्ड कर थ्रो किया, लेकिन तब तक फिंच ने डाइव लगाकर खुद को क्रीज के अंदर पहुंचा दिया
08:31 IST: गेंदबाजी में पहला बदलाव, विराट कोहली ने उमेश यादव को गेंदबाजी का भार सौंपा, उमेश मौजूदा दौरे का पहला टेस्ट खेलते हुए
08:29 IST: कुछ इस अंदाज में मार्कस हैरिस ने चौके जड़े थे
08:24 IST: सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर हैरिस का एक और बेहतरीन स्ट्रोक, इस बार उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला और चार रन बटोरे
08:23 IST: सातवें ओवर की चौथी गेंद पर हैरिस ने लाजवाब स्ट्रेट ड्राइव खेला और गेंद सीमारेखा के बाहर पहुंच गई
08:21 IST: सातवें ओवर की पहली गेंद ईशांत ने लेग स्टंप के बाहर फेंकी और हैरिस ने खराब गेंद का पूरा फायदा उठाते हुए चार बटोरे
08:19 IST: छठे ओवर की आखरी गेंद पर फिंच ने गेंद को गली और तीसरी स्लिप के बीच में से चार रनों की सैर कराई, गेंद कुछ देर के लिए हवा में भी थी
08:10 IST: पांचवें ओवर की पहली गेंद फिंच के पैड पर लगी, भारतीय टीम ने हल्की अपील की लेकिन हर किसी को पता था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी
08:08 IST: चौथे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर बुमराह ने फिंच को छकाया, शानदार गेंदबाजी
08:05 IST: चौथे ओवर की पहली गेंद बुमराह ने फिंच के पैरों पर रखी और फिंच ने इस गेंद को फ्लिक करके 2 रन चुरा लिए, आज फिंच अच्छी लय में दिख रहे हैं
08:04 IST: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सोच-समझकर बल्लेबाजी कर रहे हैं
07:57 IST: दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एरौन फिंच ने बेहतरीन पुल किया और गेंद को मिड ऑन-मिड विकेट के बीच में से चार रनों के लिए भेज दिया, इसके साथ ही फिंच ने अपना खाता भी चौके के साथ खोला
07:54 IST: पहले ओवर में ईशांत ने एक भी रन नहीं दिए और मेडन ओवर फेंका
07:53 IST: ये तीसरा मौका है जब भारतीय टीम सिर्फ तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है और टीम में कोई भी विशेषज्ञ स्पिनर नहीं है
07:52 IST: तीसरी गेंद ईशांत ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंककर और बाहर की तरफ निकाली, हैरिस बल्ला चलाना चाहते थे, भाग्यशाली रहे कि गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ
07:50 IST: एरॉन फिंच और मार्कस हैरिस ओपन करते हुए, ईशांत पहला ओवर करेंगे
07:49 IST: दोनों टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं, विराट कोहली अपनी टीम से बात कर रहे हैं, ईशांत शर्मा बॉलिंग मार्क पर
07:34 IST: टिम पेन- हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे, पिच गेंदबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है। सारे खिलाड़ी पहले मैच की हार से उबर चुके हैं और मुझे अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है, हम टीम में स्थिरता का माहौल पैदा करना चाहते हैं
07:31 IST: विराट कोहली- हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, मैंने इस मैदान पर वनडे मैच देखा था और उसमें गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी। ये हमारे लिए एक और टेस्ट मैच है और हम दूसरी चीजों के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हमें फिर से जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। हम पिछले मैच से अपने आत्मविश्वास को बढ़ा रहे हैं लेकिन बनी हुई बढ़त के बारे में नहीं सोच रहे हैं
07:28 IST: ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं है
07:28 IST: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
07:26 IST: भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं और उमेश यादव, हनुमा विहारी को टीम में जगह मिली है। वहीं, रोहित शर्मा और आर अश्विन चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं
07:18 IST: शेन वॉर्न ने दोनों टीमों को शुभकानाएं दी हैं, साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को चेतावनी भी दे दी है
07:14 IST: थोड़ी देर में टॉस होने वाला है
उल्लेखनीय है, भारत के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारत के लिये यह दोहरा झटका है क्योंकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव अभी टखने की अपनी चोट से नहीं उबरे हैं। इन तीनों के चयन के लिये उपलब्ध नहीं रहने के कारण भारत ने हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार को अपनी 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। शॉ एडीलेड में पहले टेस्ट मैच से पूर्व अभ्यास के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गये थे। पहले टेस्ट मैच के दौरान अश्विन की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जबकि रोहित की पीठ में दर्द उभर आया था। भारत ने पहला मैच 31 रन से जीता।