Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. LIVE SCORE India vs South Africa, ICC Champions trophy: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धोया

LIVE SCORE India vs South Africa, ICC Champions trophy: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धोया

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप बी के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में आज यहां भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 191 पर ही समेट दिया। भारत ने शानदार फील्डिंग की और तीन रन आउट किए।

India TV Sports Desk
Updated : June 11, 2017 21:21 IST
hardik pandya
hardik pandya

ओवल, लंदन: चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप बी के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में आज यहां भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 191 पर ही समेट दिया। भारत ने शानदार फील्डिंग की और तीन रन आउट किए। सा. अफ़्रीका 44.3 ओवर में ही ढेर हो गई. भारत के लिए भुवनेश्वर और बूमरा ने दो-दो विकेट लिए जबकि साउथ अफ़्रीका के लिए डी कॉक ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। आमला ने 35 और डू प्लेसिस ने 36 रनों का योगदान किया।

भारत ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना का फ़ैसला किया था। टीम इंडिया में एक बदलाव किया। अश्विन को उमेश यादव की जगह टीम में लिया गया ।  

भारत यदि हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा और अगर दक्षिण अफ्रीका हारती है तो दुनिया की नंबर एक टीम अंतिम चार में नहीं पहुंच सकेगी। मैदान के बाहर के विवादों के बीच कोहली के लिये इस मैच में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। वहीं एबी डिविलियर्स को साबित करना होगा कि टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहने के उनके फैसले का सीमित ओवरों में उनके कौशल पर कोई असर नहीं पड़ा है।

टीमें:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर,  क्रिस मौरिस, अंदिले फेहुवलक्वायो, कागिसो रबाडा, मोर्ने मॉर्किल।

लाइव अपडेट्स:

  • 21:18- युवराज सिंह ने मारा छक्का। भारत ने मैच 8 विकेट से जीता। सेमीफाइनल में पहुंचा।
  • 21:13- 36 ओवर के बाद भारत 176/2। अब जीत सिर्फ 16 रन दूर। युवराज 12, कोहली 70.
  • 21:06- 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली का शानदार चौका। इमरान ताहिर थे बॉलर। 171/2.
  • 21:00- 33 ओवर के बाद भारत 162/2। कोहली 62, युवराज 2 पर नॉटआउट.
  • 20:54- युवराज आए हैं कोहली का साथ देने जो 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
  • 20:53- धवन आउट, इमरान ताहिर की बॉल पर कैच आउट हुए. 78 रन बनाए
  • 20:28- भारत 25 ओवर के बाद 118/1, धवन 55, कोहली 47
  • 20:07- भारत 20 ओवर के बाद 90/1, धवन 47, कोहली 29
  • 19:53- ICC वनडे पर्तियोगिता में धवन ने सबसे तेज़ी से 1000 रन पूरे किए, पीछे छोड़ा सचिन तेंदुलकर को​
  • 19:47- इमरान ताहिर को लाया गया. सा. अफ़्रीका को विकेट की तलाश
  • 19:44- कोहली का स्लिप में कैच छूटा, बॉलर थे फेहुवलक्वायो और फील्डर आमला, मुश्किल कैच ज़रुर था.
  • 19:38- 14 ओवर के बाद भारत 58/1। शिखर धवन 29, विराट कोहली 16
  • 19:35- कोहली ने फेहुवलक्वायो को लगाया मिड ऑफ के ऊपर से छक्का
  • 19:33- बॉलिंग में एक और बदलाव, क्रिस मॉरिस को लगाया गया है.
  • 19:27- अंदिले फेहुवलक्वायो को लगाया आक्रमण पर

       19:20- 10 ओवर के बाद भारत 37/1। शिखर धवन 22, विराट कोहली 2.

  • 19:14- भारत का रन रेट गिरा। 9 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर बनाए 26 रन।
  • 19:02- कप्तान विराट कोहली क्रीज़ पर. रोहित ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की जिसकी कोई ज़रुरत नहीं थी।
  • 19:01- रोहित आउट, मॉर्कत की बॉल पर डी कॉक ने पकड़ा कैच, ख़राब शॉट
  • 18:59- भारत 5 ओवर के बाद 23/0, रोहित 12, धवन 11
  • 18:51- रोहित शर्मा ने रबाडा की बॉल पर जड़ा चौका और छक्का
  • 18:44- दूसरे छोर से मोर्ने मॉर्कल बॉलिंग कर रहे हैं.
  • 18:43- रबाडा का मैडन ओवर
  • 18:39- भारत की पारी शुरु, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज़ पर, बॉलिंग कर रहे हैं रबाडा
  • 18:11- इमरान ताहिर रन आउट, साउथ अफ़्रीका 191/10 (44.3), ड्युमिनी नाबाद 20
  • 18:04- इमरान ताहिर ड्युमिनी का साथ देने आए हैं जो 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
  • 18:01- मॉर्कल आउट
  • 17:58- रबाडा आउट, भुवनेश्वर ने विकेट के पीछे कैच करवाया, साउथ अफ़्रीका 184/8
  • 17:49- कागिसो रबाडा नये बल्लेबाज़
  • 17:47- फेहुवलक्वायो के ख़िलाफ़ lbw के लिए DRS मांगा. फेहुवलक्वायो आउट, बूमराह को मिला विकेट
  • 17:45- साउथ अफ़्रीका 40 ओवर के बाद 178/6, ड्युमिनी 18, फेहुवलक्वायो 4
  • 17:43- डिविलियर्स 51 मैच में 7 बार रन आउट हुए हैं. 9 बार पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ इंज़माम-उल-हक़ रन आउट हुए हैं.
  • 17:39- अश्विन वापस आक्रमण पर.
  • 17:38- हार्दिक पंड्या का 10 ओवर का कोटा पूरा, एक विकेट लेकर 52 रन दिए. दूसरी बार वनडे में 10 ओवर किए हैं.
  • 17:34- अंदिले फेहुवलक्वायो हैं नये बल्लेबाज़
  • 17:31- साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिरा। क्रिस मौरिस (4) को बुमराह ने किया आउट। 167/6.
  • 17:27- रन गति पर लगा अंकुश। 36 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 165/5.
  • 17:20- 34 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 159/5। मौरिस 2, डुमिनी 6 पर नॉटआउट.
  • 17:16- साउथ अफ्रीका ने खोया पांचवां विकेट। हार्दिक पांड्या की गेंद पर डु प्लेसिस (36) बोल्ड। 157/5.
  • 17;07- हार्दिक पंड्या 7वां ओवर डाल रहे हैं. 6 ओवर में 40 रन दे चुके हैं.
  • 17:05- ड्युमनी के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने आउट दिया लेकिन थर्ड अंपायर ने फ़ैसला बदला, बॉल बल्ले को छूकर पैठ पर लगी थी.
  • 17:02- द. अफ़्रीका के दो बल्लेबाज़ छोटे अंतराल में रन आउट हुए हैं. बाउंड्री नहीं मिलने से शायद दबाव में आ गई है.
  • 17:01- ड्यूमनी नये बल्लेबाज़
  • 17:00- मिलर रन आउट
  • 16:58- अश्विन वापस आक्रमण पर
  • 16:57- साउथ अफ़्रीका 140/3, डू प्लेसिस 28
  • 16:56- डेविड मिलर हैं नये बल्लेबाज़.
  • 16:55- डिविलियर्स  रन आउट, 16 रन ही बना सके.
  • 16:53- 28 ओवर के बाद सा. अफ़्रीका 139/2
  • 16:50- बूमरा को वापस आक्रमण पर लाया गया है.
  • 16:49- जडेजा का शानदार ओवर, सिर्फ़ रन दिया.
  • 16:48- डूप्लेसिस ने 2017 में वनडे में सबसे ज़्यादा 803 रव बनाए हैं.
  • 16:44- डू प्लेसिस ने पंड्या की बॉल पर दो चौके लगाए. आपको बता दें कि भारत सिर्फ चार बॉलर्स के साथ खेल रही है.
  • 16:42- साउथ अफ़्रीका 25 ओवर के बाद 119/2, डू प्लेसिस 20, डिविलियर्स 3
  • 16:41- कप्तान डी विलियर्स हैं नए बल्लेबाज़
  • 16:39- डी कॉक बोल्ड, जडेजा ने चटकाया विकेट, 53 रन बनाए.
  • 16:36- डी कॉक ने 68 बॉलों पर 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाए हैं.
  • 16:25- 22वें ओवर में पूरे हुए साउथ अफ्रीका के 100 रन। डि कॉक 44, डु प्लेसिस 13 पर नाबाद।
  • 16:21- 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 94/1। डि कॉक 42 और डु प्लेसिस 10 पर नॉटआउट।
  • 16:17- डू प्लेसिस हैं नये बल्लेबाज़
  • 16:10- आमला आउट, अश्विन की बॉल पर धोनी ने पकड़ा कैच, 35 रन बनाए, सा. अफ़्रीका 76/1
  • 16:05- एक छोर से जडेजा को लगाया गया.
  • 16:00- पंड्या का मंहगा ओवर, 10 रन दिए, एक छक्का और एक चौका
  • 15:59- कपिल देव का कहना है कि भारत को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करनी चाहिए थी.
  • 15:58- पंड्या की बॉल पर आमला का मिड विकेट पर छक्का.
  • 15:56- साउथ अफ़्रीका के 50 रन पूरे.
  • 15:54- आमला का ड्राइव और हार्दिक ने अपनी ही बॉल पर कैच छोड़ दिया. श्रीलंका के खिलाफ़ भी छोड़ा था कैच.
  • 15:52- पहले 10 ओवर में सिर्फ तीन चौके लगे हैं। 
  • 15:44- अश्विन ने अपने पहले में सिर्फ एक रन दिया. अब दूसरे छोर से हार्दिक पंड्या को लगाया गया है.
  • 15:42-  साउथ अफ़्रीका 10 ओवर के बाद 35/0, डी कॉक 20, आमला 11
  • 15:21- साउथ अफ़्रीका 5 ओवर के बाद 21/0, डी कॉक 15, आमला 4
  • 15:14- डी कॉक की बूमरा पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव, चार रन
  • 15:11- प्रतियोगिता में जिस तरह के विकेट मिल रहे हैं उसे देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का कहना है कि गेंदबाज़ों को कच्चा चबाया जा रहा है.
  • 15:08- विकेट सूखा दिख रहा है, न पेस है न स्विंग, इस लिहाज़ से सा. अफ़्रीका का पहले बैटिंग करना बुरा नहीं है. बाद में विकेट के धीमे होने की संभावना है.
  • 15:07- भुवी ने पहले ओवर में तीन रन दिए. दूसरे छोर से जसप्रीत बूमरा को बॉल दी गई है. 
  • भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर फेंक रहे हैं.
  • ओपनर हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक क्रीज़ पर, डी कॉक फेस करेंगे पहली बॉल, भारत के खिलाफ़ 70 से ज़्यादा का औसत है डी कॉक का.
  • दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान में.

टॉस जीतने के बाद बॉलिंग करने के फ़ैसले पर विराट कोहली का कहना है: "टीम आमतौर पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं। बैटिंग करते समय हमें पता होगा कि हमें क्या करना है लेकिन ये निर्भर करता है कि बॉलर्स विरोधी टीम को कितने पर रोकते हैं।"

एबी डि विलियर्स: 'शायद पहले गेंदबाज़ी करना बुरा नहीं होता लेकिन पहले बैटिंग करके भी ख़ुश हैं। हमने यहां बड़े स्कोर देखे हैं। बल्लेबाज़ों को तय करना होगा कि अच्छा स्कोर क्या होगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement