Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's T20 World Cup, IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

Women's T20 World Cup, IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप लाइव: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 27, 2020 12:56 IST
Live India vs New Zealand, Live Streaming Cricket, Women's T20 World Cup- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Live India vs New Zealand, Live Streaming Cricket, Women's T20 World Cup

भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को यहां न्यूजीलैंड को तीन रन से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 133 रन बनाये और इसके बाद न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 130 रन पर रोक दिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली ने 34 गेंदों पर 46 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया। तानिया भाटिया ने 25 गेंदों पर 23 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से रोजमेरी मायर और एमिलिया केर ने दो-दो विकेट लिये हैं। ये इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को मात दी थी।

NZW 129/6 (20.0)

20 Overs: New Zealand 129/6 (4 1 1 1 4 W)

19 Overs: New Zealand 116/5 (4 2 4 0 4 4)

18 Overs: New Zealand 100/5 (0 1 1 3 0 1)

17 Overs: New Zealand 94/5 (0 4 W 1 1 2)

16 Overs: New Zealand 86/4 (1 0 4 1 0 1)

15 Overs: New Zealand 79/4 (0 W 0 1 0 1)

14 Overs: New Zealand 77/3 (0 1 1 1 1 2)

13 Overs: New Zealand 71/3 (1 0 0 0 4 1)

12 Overs: New Zealand 65/3 (1L 0 1 1 6 1)

11 Overs: New Zealand 55/3 (4 0 0 0 1 4)

10 Overs: New Zealand: 46/3 (Wd 0 1 0 1 0 4)

9 Overs: New Zealand 39/3 (W 1 1 1 1 1)

8 Overs: New Zealand 34/2 (0 0 0 0 0 1)

7 Overs: New Zealand 33/2 (1 0 1 1 0 0)

6 Overs: New Zealand 30/1 (1 0 1 W 0 0)

5 Overs: 28/1 (0 4 1 1 0 0)

4 Overs: 22/1 (1 1L 0 0 0 2)

3 Overs: 18/1 (0 0 0 0 1 4)

2 Overs: New Zealand 13/1 (1 0 0 W 00)

1 Over: New Zealand 12/0 (0 4 2 2 4 0)

INDW 133/8 (20.0)

भारत ने पहली पारी में निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए।

19 Overs: India 121/7 (1 2 1 2 1 0)

18 Overs: India 114/7 (W 0 1 0 1 1)

17 Overs: India 111/6 (1 1 0 1 2 1)

16 Overs: India 105/6 (0 4  W 0 0 1)

15 Overs: India 100/5 (0 1 1 1 1 0)​

14 Overs: India 96/5 (1 01 0 W 1)​

13 Overs: India 93/4 (Wd 0 0 0 1 W)​

12 Overs: India 90/3 (W 0 4 0 0 6)​

11 Overs: India 80/2 (0 1 1 1 1 1)​

10 Overs: India 68/1 (W 0 4 2 1 0)

9 Overs: India 68/1 (1 1 1 1 4 0)

8 Overs: India 60/1 (4 0 0 1 0 1)

7 Overs: India 54/1 (0 0 0 4 1 0)​

6 Overs: ​​India 49/1 (1 1 0 0 1 0​​)

5 Overs: ​India 33/1 (0 0 1 0 6 6​)

4 Overs: India 33/1 (1 Wd 2 0 0 1 4​)

3 Overs: India 24/1 (2 W 1 Wd 0 1 4)​​

2 Overs: India 15/0 (1 4 1 0 0 4)

1 Over: India 5/0 (0 1 0 0 4 0)

9:32 AM प्लेइंग इलेवन:-

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे। 

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), रेचेल प्रीस्ट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), अमेलिया केर, हेले जेन्सेन, अन्ना पीटरसन, ली ताहुहु, लीग कास्पेरेक, रोजमेरी मेयर।

9:30 AM न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां​

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच कब खेला जाएगा?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच कहां खेला जाएगा?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच जंक्शन ओवल, मेलबर्न में खेला जाएगा।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे से देख सकेंगे?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से लाइव देख सकेंगे।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप hotstar.com पर देख सकते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर में से। 

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), रोजमेरी मेयर, अमेलिया केर, सूजी बेट्स, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सेन, लीग कास्पेरेक, जेस केर, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), केटी पर्किन्स, अन्ना पीटरसन, रेचेल प्रीस्ट , ली ताहुहु में से। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement