Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Eng vs WI, 1st Test : देखें इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच SonyLiv और SonySix पर

Eng vs WI, 1st Test : देखें इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच SonyLiv और SonySix पर

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की स्ट्रीमिंग और टाइमिंग: कब कहां और कैसे देखें।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 12, 2020 22:51 IST
England vs Westindeis
 West Indies tour of England, 2020 England vs West Indies

England vs West Indies, 1st Test, Day 1

टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के 143 साल बाद पहली बार क्रिकेट किसी महामारी के कारण कुछ बदले हुए नियमों के साथ खेला जाएगा। कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने से बंद पड़े अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज द रोज बाउल, साउथैम्प्टन मैदान से होगा। जिसमें खिलाडी गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, जबकि पसीने का इस्तेमाल होगा इतना ही नहीं मैदान पर फैन्स भी नहीं होंगे। घरेलू अम्पायरों का इस्तेमाल होगा और खिलाड़ियों पर भी सुरक्षा की द्रष्टि से कड़ी निगरानी राखी जाएगी कि जिससे वो अनजाने में गेंद पर लार ना लगा बैठे। वहीं टेलीवजन पर दर्शकों को सिर्फ बल्ले से गेंद के टकराने की आवाज सुनाई देगी। इस तरह का द्रश्य अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में शायद पहली बार देखने को मिलेगा। 

 

ऐसे में वेस्टइंडीज और इंगलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की ये विस्डन ट्रॉफी 8 जुलाई से शुरू होगी। जिसका पहला टेस्ट द रोज बाउल, साउथैम्प्टन में खेला जाएगा और दूसरा एवं तीसरा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में 16 जुलाई एवं 24 जुलाई तक होगा। ये सीरीज काफी ख़ास होगी क्योंकि इसमें सभी खिलाड़ी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए क्रिकेट खेलेंगे जिसमें दूर रहकर जश्न मनाने का अंदाज देखना भी फैन्स के लिए काफी रोचक होगा। इतना ही नहीं क्रिकेट के खेल में पहली बार गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं होगा जिसके चलते भी देखना दिलचस्प होगा कि पुरानी गेंद से गेंदबाज किस तरह पार पाते हैं। भारत में इस सीरीज का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :- 

वेस्टइंडीज - जेसन होल्डर, जर्मेन ब्लैकवुड, क्रैग ब्रैथवेट, नक्रमा बोनर, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रखीम कॉर्नवाल, शैनन गेब्रियल, शेन डाउरिच, रोस्टन चेज़. केमर होल्डर, शाई होप, रेमोन रिफर, अल्जाररी जोसेफ और केमार रोच।

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, रोरी बर्न्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, ज़क क्रॉली, ओली पोप, क्रिस वोक्स, डोम सिबली और मार्क वुड।

यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच 8 जुलाई से खेला जाएगा।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच काआयोजन कहां हो रहा है?

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच का आयोजन इंग्लैंड के द रोज बाउल मैदान, साउथैम्प्टन में होगा।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर के 3:30 बजे से देख सकेंगे। 

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच आप सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं। 

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'SonyLiv' App पर देख सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement