भारत के लिए टेस्ट हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके जसप्रीत बुमराह (16-6) की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने यहां के सबीना पार्क मैदान पर जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 87 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं। भारत ने पहली पारी में हनुमा विहारी (111) के शानदार शतक की बदौलत 416 रन बनाए थे। इस लिहाज से मेजबान टीम 329 रन पीछे है जबकि सम्मान की इस लड़ाई में जहमर हेमिल्टन (2) और रहकीम कार्नवेल (4) के रूप में दो बल्लेबाज नाबाद हैं। बुमराह के अलावा भारत की ओर से मोहम्मद समी ने एक सफलता हासिल की है।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन 1 सितंबर को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन कहां खेला जा रहा है?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन सबीना पार्क, किंग्सटन, जमैका में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप SonyLIV पर देख सकते हैं।