कप्तान विराट कोहली (नाबाद 51) और उपकप्तान आजिंक्य रहाणे (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 260 रन की मजबूत बढ़त हासिल हो चुकी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कोहली 111 गेंदों पर दो चौके और रहाणे 140 गेंदों पर तीन चौके लगाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कप्तान कोहली का यह 21वां और उपकप्तान रहाणे का यह 18वां अर्धशतक है।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच कब से खेला जा रहा है?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त से खेला जा रहा है।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच कहां खेला जा रहा है?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट एशेज सीरीज का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जा रहा है।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के पहले मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के पहले मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप SonyLIV पर देख सकते हैं।