एशिया कप में आखिरकार भारतीय फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और 18 सितंबर को भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगी। टीम इंडिया अपना पहला मैच हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम का इरादा इस मैच को जीतकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने का होगा। भारतीय टीम को 19 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है और ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला अभ्यास की तरह होगा।
भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट की दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है और ऐसे में हॉन्गकॉन्ग के लिए टीम इंडिया का सामना करना बेहद मुश्किल होगा। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम चाहेगी कि वो इस मुकाबले को जल्द से जल्द जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ज्यादा से ज्यादा आराम कर सके।
हॉन्गकॉन्ग की टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान से हार चुकी है और भारत के खिलाफ हार का मतलब टीम का टूर्नामेंट से बाहर होना होगा। भारतीय टीम के सामने हॉन्गकॉन्ग की टीम बेहद कमजोर नजर आ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ हॉन्गकॉन्ग की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई थी और ऐसे में टीम के सामने टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में खुद को साबित करने की चुनौती होगी। आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
एशिया कप कप का चौथा मुकाबला किन देशों के बीच खेला जाएगा?
एशिया कप का चौथा मुकाबला भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा।
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग मुकाबला कब खेला जाएगा?
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग मुकाबला 18 सितंबर, 2018 को खेला जाएगा।
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा।
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
एशिया कप में भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
इसके अलावा लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.indiatvnews.com पर भी लॉग इन कर सकते हैं।