ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच स्टीव स्मिथ बुधवार को सीरीज के अंतिम और निर्णायक वनडे मैच में अंतिम एकादश में लौट सकते हैं। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के हाथों 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि कंगारूओं ने तीन रनों के भीतर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। जबकि पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से 19 रनों से जीत दर्ज की थी। इस तरह टी20 सीरीज हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज जरूर हासिल करना चाहेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-
इंग्लैंड - जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (c), जोस बटलर (wk), मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम क्यूरन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, टॉम कुरेन, और टॉम बैंटन।
ऑस्ट्रेलिया - एरोन फिंच (C), डेविड वार्नर, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, एलेक्स केरी (WK), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केट रिचर्डसन, एडम जम्पा, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एंड्रयू टाई , रिले मेरेडिथ, डैनियल सैम्स, जोश फिलिप, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, जोश हेज़लवुड
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा ODI मैच कब खेला जाएगा?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा ODI मैच 16 सितंबर को खेला जाएगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा ODI मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा ODI मैच का आयोजन एमिरत ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान, मैनचेस्टर में होगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा ODI मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा ODI मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक शाम के 05:30 बजे से देख सकेंगे।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा ODI मैच को किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा ODI मैच को आप सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा ODI मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा ODIमैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'SonyLiv' App पर देख सकते हैं।