Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन: कब और कहां देखें लंकाशायर बनाम डरहम मैच ऑनलाइन और टीवी चैनल पर

वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन: कब और कहां देखें लंकाशायर बनाम डरहम मैच ऑनलाइन और टीवी चैनल पर

लंकाशायर बनाम डरहम लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग: LANCS बनाम DUR वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट ऑनलाइन और कब और कहाँ देखें मैच अमीरात, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर से YouTube पर लाइव  

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 21, 2019 17:39 IST
वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन: कब और कहां देखें लंकाशायर बनाम डरहम मैच ऑनलाइन और टीवी च
Image Source : GETTY IMAGES वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन: कब और कहां देखें लंकाशायर बनाम डरहम मैच ऑनलाइन और टीवी चैनल पर

लंकाशायर बनाम डरहम लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग: LANCS बनाम DUR वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट ऑनलाइन और कब और कहाँ देखें मैच अमीरात, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर से YouTube पर लाइव

T20 ब्लास्ट 2019 लंकाशायर बनाम डरहम मैच कहाँ खेला जाएगा?

T20 ब्लास्ट 2019 नॉर्थ ग्रुप लाइव लंकाशायर बनाम डरहम मैच अमीरात, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

T20 ब्लास्ट 2019 लंकाशायर बनाम डरहम मैच कब खेला जा रहा है?

T20 ब्लास्ट 2019 लाइव लंकाशायर बनाम डरहम मैच 21 जुलाई को खेला जाएगा।

T20 ब्लास्ट 2019 लंकाशायर बनाम डरहम मैच कब शुरू होगा?

T20 ब्लास्ट 2019 लाइव लंकाशायर बनाम डरहम मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा।

आप टी 20 ब्लास्ट 2019 लंकाशायर बनाम डरहम मैच कैसे देख सकते हैं?

आप YouTube पर T20 ब्लास्ट 2019 लाइव लंकाशायर बनाम डरहम मैच देख सकते हैं। टीवी पर इसका कोई प्रसारण नहीं होगा।

इसके अलावा इसी समय से दो और मैच खेले जाएंगे। 

वारविकशायर बनाम लीसेस्टरशायर, नॉर्थ ग्रुप (Warwickshire vs Leicestershire, North Group) का मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में शाम 7 बजे से ही खेला जाएगा। 

हैम्पशायर बनाम केंट, साउथ ग्रुप (Hampshire vs Kent, South Group) का मैच द रोज बाउल, साउथम्पटन में शाम 7 बजे से ही खेला जाएगा। 

इन दोनों मैच को भी आप यूट्यूब पर ऑनलाइन देख सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement