भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच को मेजबान टीम ने 86 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है और सीरीज का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में भारत 50 ओवरों में 236 रन ही बना सका और मुकाबले को 86 रन से हार गया। भारत की तरफ से सुरेश रैना, विराट कोहली और एम एस धोनी ही कुछ हद तक इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना कर सके।
रैना ने (46), कोहली ने (45) रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। लेकिन रोहित (15) रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हो गए। इसके बाद धवन (36) भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और पवेलियन लौट गए। दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद के एल राहुल भी (0) पर चलते बने और टीम इंडिया दबाव में आ गई।
हालांकि इसके बाद कोहली और रैना ने पारी को संभाला और दोनों ने धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच इंग्लैंड के गेंदबाज दोनों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे थे और इस वजह से जरूरी रन रेट के दबाव में पहले कोहली (45) और फिर रैना (46) रन बनाकर आउट हो गए। रही-सही कसर पंड्या (21) के विकेट ने पूरी कर दी। भारत की आखिरी उम्मीद धोनी पर टिकी थी लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल रहा था। पंड्या के बाद उमेश यादव (0) भी आउट हो गए। इसके बाद धोनी ने अपने वनडे करियर के 10,000 रन पूरे किए।
लेकिन आखिर के ओवरों में तेजी से रन बनाने के चक्कर में वो भी (37) रन बनाकर पवेलियन लौट। भारत के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और कौल (1) रन पर आउट हुए। आखिर में भारत दूसरा वनडे हार गया।
23:09 IST भारत की हार तय, 9 विकेट गिरे
23:04 IST धोनी को प्लंकेट ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया
23:03 IST भारत को आखिरी 4 ओवरों में 108 रनों की जरूरत है
22:58 IST भारत को आखिरी 5 ओवरों में 110 रनों की जरूरत है, जो कि लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है
22:48 IST एम एस धोनी ने 1 रन लेने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए, इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वो चौथे भारतीय बने
22:47 IST प्लंकेट पारी का 43वां ओवर कराते हुए, धोनी ने पहली ही गेंद को 4 रनों के लिए भेजा, लेकिन भारत को ऐसे कई चौकों की जरूरत
22:45 IST भारत की आखिरी उम्मीद एम एस धोनी पर टिकी हैं, जरूरी रन रेट 15 के पास पहुंच गया है
22:34 IST आदिल राशिद ने उमेश यादव को स्टंप आउट कराया, भारत के हाथ से मैच निकलता जा रहा है
22:30 IST जिसके लिए प्लंकेट को लाया गया था उन्होंने किया, प्लंकेट ने हार्दिक पंड्या को बटलर के हाथों कैच आउट करा भारत को छठा झटका दे दिया
22:29 IST लियाम प्लंकेट को गेंदबाजी में वापस लाया गया है, प्लंकेट ने राहुल का विकेट लिया था
22:25 IST 38 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 187 पर 5 है, धोनी और पंड्या अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं
22:19 IST पंड्या ने अपने हाथ खोले और मोईन के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया
22:15 IST मोईन अली के ओवर की आखिरी गेंद पर पंड्या के खिलाफ LBW की अपील की गई, मैदानी अंपायर के नकारने के बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लेने का फैसला किया और पंड्या सुरक्षित
22:12 IST धोनी ने मोईन अली की गेंद को स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, लंबे समय के बाद भारतीय टीम की तरफ से चौका आता हुआ
22:10 IST जरूरी रन रेट लगातार बढ़ रहा है और टीम इंडिया दबाव में है, धोनी और पंड्या को यहां से अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी
22:06 IST हार्दिक पंड्या और धोनी पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है, इंग्लैंड के स्पिनर अच्छा कर रहे हैं
21:59 IST जब लग रहा था कि रैना अपना अर्धशतक पूरा कर लेंगे भी आदिल राशिद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रैना क्लीन बोल्ड हो गए और अर्धशतक से 4 रन से चूक गए
21:57 IST सुरेश रैना अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं, 31 ओवर के बाद भारत 154 पर 4
21:44 IST मोईन अली के पांचवें ओवर में रॉय ने रैना का कैच छोड़ा था लेकिन मोईन ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली को LBW आउट कर टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका दे दिया, भारत के 4 विकेट गिरे, कोहली अर्धशतक से 5 रन से चूके
21:42 IST मोईन अली के ओवर में रैना का आसान कैच जेसन रॉय ने टपकाया
21:37 IST 25 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया का स्कोर 132 पर 3 है
21:34 IST राशिद ने चौका खाने के बाद अच्छी वापसी की और 7 रन दिए
21:32 IST आदिल राशिद को गेंदबाजी में लाया गया और कोहली ने चौके के साथ उनका स्वागत किया
21:31 IST 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 119 पर 3, कोहली और रैना टीम इंडिया के स्कोर को बढ़ा रहे हैं
21:25 IST इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दे रहे हैं
21:18 IST स्टोक्स के ओवर की पहली गेंद पर कोहली पूरी तरह से चकमा खा गए
21:13 IST स्टोक्स ने रैना को आखिरी गेंद शॉर्ट फेंकी थी, रैना ने उछलकर उसे खेलने की कोशिश की गेंद उनके बल्ले पर लगकर कुछ देर हवा में रही लेकिन वहां गिरी जहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था, बाल-बाल बचे रैना
21:10 IST स्टोक्स के ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने 1 रन लेकर भारत के स्कोर को 100 पहुंचाया
21:05 IST रैना और कोहली भारत के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं
21:02 IST कोहली और रैना को अच्छी साझेदारी करनी होगी तभी भारत अच्छी स्थिति में पहुंच सकता है
20:57 IST 15 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 87 पर 3, कोहली-रैना क्रीज पर हैं
20:52 IST स्टोक्स के ओवर की तीसरी गेंद को कोहली ने 4 रनों के लिए भेजा और 4 रन बटोरे
20:51 IST रैना ने बेन स्टोक्स के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा, बेहतरीन स्ट्रोक
20:49 IST 13 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 70 पर 3, कोहली-रैना क्रीज पर हैं
20:40 IST सुरेश रैना को लंबे समय के बाद वनडे में बल्लेबाजी का मौका मिला है
20:38 IST लियाम प्लंकेट ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल को बटलर के हाथों कैच आउट कराया, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी पवेलियन लौटे
20:35 IST के एल राहुल और विराट कोहली के कंधों पर अब टीम को मजबूत स्थिति पर पहुंचाने की जिम्मेदारी है
20:33 IST भारत का दूसरा विकेट गिरा, धवन को विले ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया
20:31 IST धवन ने विले के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर 4 रन बटोरे, धवन बेहतरीन लय में नजर आ रही है
20:28 IST 9 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 52 पर 1, कोहली और धवन क्रीज पर हैं
20:27 IST मार्क वुड ने भारतीय टीम को पहला झटका दिया। वुड की गेंद को रोहित क्रीज से आगे निकलकर खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और रोहित क्लीन बोल्ड हो गए
20:19 IST 7 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 45 रन पर कोई विकेट नहीं
20:17 IST वुड की चौथी गेंद पर रोहित ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को 4 रनों के लिए भेज दिया
20:16 IST धवन ने वुड के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर 4 रन बटोरे
20:13 IST पारी का छठा और अपना तीसरा ओवर फेंकने आए डेविड विले की तीसरी गेंद को धवन ने चार रनों के लिए भेजा
20:10 IST 5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 28 पर 0, रोहित-धवन क्रीज पर
20:09 IST इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर ज्यादा असर नहीं डाल पा रहे हैं, धवन ने वुड की चौथी गेंद पर 4 रन बटोरे
20:07 IST धवन ने मार्क वुड की पहली गेंद पर चौका लगाया, सानदार शॉट
20:01 IST धवन और रोहित की जोड़ी फिलहाल अच्छी लय में नजर आ रही है
19:53 IST पहले ओवर में भारतीय टीम ने 2 रन जोड़े
19:46 IST रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी का आगाज करते हुए
दूसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 322 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार पारी खेली और 116 गेंदों में 8 चौकों, 1 छक्के की मदद से नाबाद 113 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऑयन मॉर्गन ने (53), डेविड विले ने नाबाद (50), जेसन रॉय ने (40), जॉनी बेयरस्टो ने (38) रनों की पारी खेली।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को जेसन रॉय और बेयरस्टो ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। भारत को पहली कामयाबी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दिलाई। कुलदीप ने बेयरस्टो (38) को बोल्ड किया। इसके बाद कुलदीप ने फिर अपना कमाल दिखाया और रॉय (40) को आउट कर दिया। जल्दी-जल्दी 2 विकेट गिर जाने के बाद कप्तान मॉर्गन और रूट ने पारी को संभाला।
दोनों ने समझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और स्कोर को पहले 100 फिर 150 के पार पहुंचा दिया। इस बीच दोनों ने अपने-अपने अर्धशथक भी पूरे किए। हालांकि इस बीच कुलदीप ने फिर से अपना जादू चलाया और मॉर्गन (53) को आउट कर दिया। इसके बाद भारत ने जल्दी-जल्दी बेन स्टोक्स (5), जोस बटलर (4) और मोईन अली (13) को आउट कर मैच में वापसी कर ली।
लेकिन आखिर के ओवरों में डेविड विले ने रूट का अच्छा साथ दिया और दोनों ने तेजी से रन बनाए। देखते ही देखते रूट ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक लगा दिया। वहीं, दूसरे छोर पर विले ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और इंग्लैंड को 322 तक पहुंचा दिया।
- 19:04 IST रूट ने चौथी गेंद पर 1 रन लेकर अपना 12वां शतक पूरा किया
- 19:03 IST विले तेजी से रन बना रहे हैं, पंड्या के ओवर की पहली गेंद को उन्होंने 4 रनों के लिए भेजा
- 18:59 IST चौथी गेंद को डेविड विले ने चार रनों के लिए भेजा, पांचवीं गेंद पर विले ने फिर से चौका जड़ा
- 18:53 IST चौथी गेंद पर विले का एक और खूबसूरत स्ट्रोक और गेंद ने फिर से बाउंड्री तक का सफर तय किया
- 18:51 IST दूसरी गेंद पर विले और बेहतरीन शॉट खेला और गेंद इस बार स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए पहुंच गई
- 18:50 IST कौल पारी का 46वां और अपना सातवां ओवर लेकर, पहली ही गेंद को विले ने गेंदबाज के बिल्कुल बगल से 4 रनों के लिए भेज दिया
- 18:49 IST कुलदीप यादव के कोटे के 10 ओवर खत्म, कुलदीप ने 10 ओवरों में 68 रन देकर 3 विकेट हासिल किए
- 18:48 IST कुलदीप के ओवर की चौथी गेंद पर विले बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने अंदरूनी किनारा लिया और फाइन लेग बाउंड्री की तरफ चली गई, दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर 3 रन लिए
- 18:41 IST आखिरी गेंद पर रूट ने फिर से बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को 4 रनों के लिए भेज दिया
- 18:39 IST कुलदीप यादव के 9वें ओवर की पहली गेंद पर रूट ने शानदार शॉट खेला और गेंद चौके के लिए चली गई
- 18:35 IST चहल के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर भारत को छठी और चहल को पहली सफलता मिली, चौथी गेंद को मोईन अली बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे लेकिन गेंद को वो लंबाई नहीं दे सके और गेंद हवा में ज्यादा ऊपर चली गई, रोहित ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की
- 18:31 IST कुलदीप के ओवर में कुल 8 रम आए, रूट-मोईन अली तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं
- 18:30 IST कुलदीप यादव को गेंदबाजी में लाया गया है, ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली ने गेंद को मिड विकेट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
- 18:26 IST चहल के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर रूट बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद रूट के बल्ले पर नहीं आई और धोनी ने गिल्लियां बिखेर दीं, हालांकि थर्ड मैन ने रूट को नॉट आउट करार दिया
- 18:19 IST 38 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 220 पर 5 है, रूट और मोईन अली क्रीज पर हैं
- 18:12 IST भारत को मिली 5वीं सफलता, उमेश ने लिया बटलर का विकेट
- 18:00 IST नए बल्लेबाज आए हैं जोस बटलर
- 17:59 IST हार्दिक पांड्या ने बेन स्टोक्स के रूप में इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। पांड्या ने उन्हें धोनी के हाथों कैच आउट करवाया। स्टोक्स ने 5 रन बनाए।
- 17:58 IST भारत को मिली चौथी सफलता, पंड्या ने लिया स्टोक्स का विकेट
- 17:48 IST इंग्लैंड के 200 रन पूरे
- 17:44 IST बेन स्टोक्स आए हैं नए बल्लेबाज
- 17:43 IST 4 रन दिए कुलदीप ने 31वें ओवर में
- 17:41 IST कुलदीप ने मोर्गन को धवन के हाथों कैच आउट करवाया। कुलदीप की फुल टॉस गेंद पर मोर्गन ने हिट किया... गेंद काफी देर तक हवा में चली गई और डीप मिड विकेट के पास धवन ने गेंद को लपक लिया
- 17:40 IST इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, कुलदीप ने मोर्गन को भेजा वापस
- 17:35 IST कुलदीप के ओवर में 5 रन आए, इंग्लैंड का स्कोर 29 ओवर में 181 पर 2
- 17:32 IST कुलदीप को गेंदबाजी में वापस लाया गया है, दूसरी गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही रूट ने अपना अर्धशतक जड़ा
- 17:29 IST चहल का स्वागत मॉर्गन ने छक्के के साथ किया, शानदार शॉट
- 17:27 IST चौथी गेंद पर रूट ने गेंद को दिशा दिखा दी और गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री की सैर करा दी, ओवर में कुल 11 रन
- 17:27 IST मॉर्गन ने रैना के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार शॉट खेला और गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई
- 17:21 IST रैना के ओवर में कुल 6 रन आए, 25 ओवरों के बाद इंग्लैंड 152 पर 2
- 17:20 IST लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफेंड को प्रपोज किया, गर्लफ्रेंड के हां बोलने पर मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों ने तालियां बजाईं, खिलाड़ी भी ताली बजाते नजर आए
- 17:19 IST सुरेश रैना को गेंदबाजी में लाया गया है
- 17:18 IST चहल ने अपने ओवर में कुल 6 रन दिए
- 17:17 IST चहल ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद नो फेंकी, फ्री हिट पर रूट ने हवा में शॉट खेला लेकिन गेंद को बाउंड्री के थोड़ा अंदर कोहली ने कैच कर लिया, सिर्फ 1 रन मिलता हुआ
- 17:14 IST पंड्या के ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 2 चौके समेत कुल 10 रन बटोरे
- 17:12 IST हार्दिक पंड्या के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद को रूट ने बैकवर्ड प्वॉइंड बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, पंड्या ने गेंद शॉर्ट और ऑफ स्टंप के बाहर रखी थी जिसे रूट ने हवा में उठलते हुए चार रनों की सैर करा दी
- 17:07 IST इंग्लैंड के बल्लेबाज अब स्पिन गेंदबाजों को अच्छे से खेल रहे हैं
- 17:05 IST पंड्या ने अपने ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और ओवर में सिर्फ 5 रन दिए
- 17:03 IST हार्दिक पंड्या पारी का 21वां और अपना चौथा ओवर फेंकते हुए
- 17:01 IST 20 ओवरों के बाद इंग्लैंड 121 पर 2, मॉर्गन-रूट क्रीज पर
- 16:55 IST चहल ने काफी किफायती ओवर फेंका और सिर्फ 2 रन ही खर्च किए
- 16:52 IST चहल को गेंदबाजी में वापस लाया गया है, अब तक उन्होंने एक ही ओवर फेंका है
- 16:51 IST कुलदीप के ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 12 रन बटोरे, 17 ओवरों के बाद इंग्लैंड 113 पर 2
- 16:50 IST इंग्लैंड के बल्लेबाज अब तेजी से रन बना रहे हैं, तीसरी गेंद पर मॉर्गन ने करारा प्रहार किया और चौका बटोरा
- 16:49 IST कुलदीप यादव के चौथे ओवर की पहली गेंद को रूट ने 4 रनों के लिए भेजा
- 16:47 IST उमेश की आखिरी गेंद पर भी चौका लगाकर मॉर्गन ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया
- 16:46 IST पांचवीं गेंद ने मॉर्गन के बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई, बाल-बाल बचे मॉर्गन
- 16:45 IST उमेश यादव के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद को रूट ने डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर भेजा, उमेश ने गेंद को रूट के पैरों में रखा था जिसे रूट ने शानदार तरीके से फ्लिक किया और पारी का पहला चौका लगाया
- 16:41 IST कप्तान ऑयन मॉर्गन क्रीज पर आए हैं, मॉर्गन-रूट पर अब काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी
- 16:39 IST कुलदीप यादव ने दोनों ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने रॉय का शिकार किया। ओवर की पहली ही गेंद पर रॉय बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, टाइमिंग सही थी लेकिन वो शॉट सीधा मिड विकेट पर खड़े उमेश यादव के हाथ में खेल बैठे
- 16:33 IST विराट कोहली गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं, पंड्या की जगह उमेश को लाया गया है
- 16:31 IST रॉय ने कुलदीप के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर करारा प्रहार किया और गेंद गोली की रफ्तार से चौके के लिए चली गई, कुलदीप के ओवर में वनडे सीरीज का पहला चौका आता हुआ
- 16:28 IST पंड्या ने कसा हुआ ओवर फेंका और सिर्फ 3 रन दिए
- 16:26 IST हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी में वापस लाया गया है
- 16:25 IST फैंस सही कह रहे हैं, कुलदीप के पहले ओवर से पहले इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज अच्छा खेल रहे थे
- 16:24 IST कुलदीप ने अपने पहले ओवर में 2 रन दिए और 1 विकेट भी लिया, 11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 71 पर 1
- 16:23 IST जो रूट नये बल्लेबाज क्रीज में आए हैं, बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं रूट
- 16:22 IST कुलदीप ने वो कर दिखाया जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर इंग्लैंड को पहला झटका दिया, बेयरस्टो कुलदीप की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को स्वीप करना चाहते थे, गेंद पर उनके पैड पर लगी फिर हाथ में लगी और फिर जाकर स्टंप्स पर जा लगी और भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई
- 16:19 IST कुलदीप का इंतजार था और पावरप्ले खत्म होते ही उन्हें गेंदबाजी में लाया गया
- 16:18 IST फैंस को कुलदीप यादव के गेंदबाजी में आने का इंतजार है
- 16:17 IST पांचवीम गेंद को रॉय ने हल्के हाथों से सिर्फ दिसा दे दी और गेंद बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर चली गई, 10 ओवरों के बाद इंग्लैंड 69 पर 0
- 16:14 IST कौल पहले पावरप्ले का आखिरी ओवर कराते हुए, पहली गेंद पर बेयरस्टो बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर ही नहीं आई, ठीक उसी तरह का शॉट उन्होंने अगली गेंद पर भी खेला और इस बार गेंद डीप मिड विकेट के बाहर 4 रनों के लिए चली गई
- 16:12 IST चहल ने अपने पहले ओवर में महज 4 रन दिए
- 16:11 IST इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अच्छा स्कोर बनाना है तो स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा
- 16:09 IST विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी में लगाया, मैच में पहली बार स्पिन का आक्रमण
- 16:07 IST 8 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 56 पर 0
- 16:07 IST कौल के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर रॉय ने गेंद को हवा में खेला और गेंद शॉर्ट कवर पर खड़े खिलाड़ी के थोड़ा ऊपर से सीमा रेखा के बाहर चली गई, इस शॉट के साथ ही इंग्लैंड के 50 रन भी पूरे हुए
- 16:01 IST पंड्या के दूसरे ओवर में कुल 17 रन आए, 7 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 49 पर 0
- 16:00 IST पंड्या के दूसरे ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं, तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने चौका जड़ा और इसके बाद चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर खूबसूरत शॉट खेलकर 4 रन और बटोरे
- 15:59 IST हार्दिक पंड्या अपना दूसरा ओवर लेकर, पहली ही गेंद पर रॉय ने अपने हाथ खोले और गेंद स्वीपर कवर बाउंड्री के ऊपर से दर्शकदीर्घा में गिरी, रॉय के बल्ले से निकलने वाला पहला छक्का
- 15:52 IST हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी में बुलाया गया और उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए, 5 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 27 पर 0
- 15:48 IST विश्व कप को अब ठीक एक साल का समय बाकी रह गया है और फैंस अभी से इसके लिए बेताब नजर आ रहे हैं
- 15:47 IST कौल ने शानदार गेंदबाजी की और इस ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया। ओवर से सिर्फ 2 रन आए
- 15:44 IST सिद्धार्थ कौल पारी का चौथा और अपना दूसरा ओवर कराते हुए
- 15:43 IST 3 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 21 पर 0
- 15:42 IST उमेश यादव के दूसरे ओवर की चौथी गेंद को बेयरस्टो ने स्क्वॉयर लेग के ऊपर से छह रन के लिए खेला और पारी का पहला छक्का लगाया
- 15:37 IST चौथी गेंद को कौल ने फिल लेंथ रखा था जिसे बेयरस्टो ने गेंदबाज के बगल से चार रनों के लिए भेज दिया
- 15:36 IST कौल ने दूसरी गेंद पर बेयरस्टो को हाथ खोलने का मौका दिया और बेयरस्टो ने इसका पूरा फायदा उठाया, गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी और बेयरस्टो ने गेंद को स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया
- 15:34 IST सिद्धार्थ कौल पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर कराते हुए
- 15:33 IST पहला ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 रन पर कोई विकेट नहीं
- 15:32 IST तीसरी गेंद ने रॉय के बल्ले का बाहरी किनारा लिया था लेकिन गेंद धोनी के दस्तानों से थोड़ी आगे गिरी और रॉय बाल-बाल बचे, चौका खाने के बाद उमेश की अच्छी वापसी
- 15:31 IST पहली गेंद को उमेश ने लेग स्टंप के बाहर रखा था रॉय ने खराब गेंद का पूरा फायदा उठाया और शानदार फ्लिक कर स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया
- 15:29 IST इंग्लैंड की तरफ से पारी का आगाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो कर रहे हैं, भारत की तरफ से पहला ओवर उमेश यादव कर रहे हैं
- 15:25 IST दिलचस्प आंकड़े
- इंग्लैंड ने आखिरी बार किसी भी वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला 39 मैच पहले, 7 अक्टूबर, 2016 को किया था
- घरेलू क्रिकेट में आखिरी बार जब इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था तो उन्होंने 3 विकेट पर 444 रन बना डाले थे
- 15:15 IST इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, ऑयन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, डेविड विले, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड।
- 15:13 IST भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, के एल राहुल, सुरेश रैना, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
- 15:04 IST इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
- 13:50 IST इंग्लैंड की कोशिश इस मैच में वापसी करने की होगी। इसके लिए उसे सिर्फ अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत नहीं बल्कि गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा। मार्क वुड, डेविड विले, लिया प्लंकट और स्टोक्स को जिम्मेदारी लेनी होगी।
- 13:49 IST पहले मैच में एलेक्स हेल्स नहीं खेले थे। वह चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है।
- 13:48 IST जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, जोस बटलर, कप्तान इयोन मोर्गन, जोए रूट, बेन स्टोक्स का बल्ला शांत रहा है। यह सभी बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत को साबित किया है। इन सभी को अपने खेल में सुधार करना होगा।
- 13:47 IST इंग्लैंड की बात की जाए तो उसको स्पिन के खिलाफ परेशानी से बाहर निकलना होगा। उसके पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़ी और तूफानी पारियां खेल सकते हैं लेकिन स्पिन के सामने वो भी विफल रहे हैं।
- 13:46 IST बल्लेबाजी टीम की ताकत है और उसके लगभग सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं। रोहित और कोहली ने अपनी फॉर्म का परिचय दे दिया है। शिखर धवन ने भी पहले मैच में रोहित के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत दी थी। वहीं लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या ने बीती टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
- 13:45 IST शुरूआती ओवरों में भुवनेश्वर कुमार की कमी कोहली को खली थी। डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ कौल काफी महंगे साबित हुए थे। यह एक श्रेत्र है जो भारत के लिए पेरशानी का सबब है।
- 13:45 IST कुलदीप के अलावा उनके साथ युजवेंद्र चहल भी मेजबानों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। स्पिन में भारत मजबूत हैं लेकिन पहले मैच में उसके तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नहीं रहे थे। उमेश ने जरूर दो विकेट लिए तो लेकिन वो विकेट आखिरी ओवरों में आए थे।
- 13:43 IST गेंदबाजी में दूसरे मैच में कुलदीप एक बार फिर मेजबान टीम के लिए खतरा रहेंगे। कुलदीप ने इससे पहले टी-20 मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। उनसे निपटना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए चुनौती ही रहेगा।
मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में एकतरफा जीत के बाद भारतीय टीम की नजरें आज होने वाले दूसरे वनडे में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर हैं। दोनों टीमें दूसरे मैच में लॉर्डस मैदान पर आमने-सामने होंगी। इंग्लैंड पहले मैच में कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और भारतीय कप्तान विराट कोहली की तिगड़ी के सामने पस्त हो गई थी। पहले कुलदीप ने छह विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से महरूम रखा और फिर रोहित की नाबाद 137 तथा कोहली की 75 रनों की पारी के दम पर भारत ने 269 रनों के लक्ष्य को 40.1 ओवर में हासिल कर लिया।