नई दिल्ली: श्रीलंकाई टीम फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अच्छी शुरूआत के बाद दिन का अंत होने तक एक बार फिर बैकफुट पर आ गई। श्रीलंका टीम ने तीसरे दिन का अंत 130 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 356 रनों के साथ किया। स्टम्प्स तक कप्तान दिनेश चंडीमल 341 गेदों में 147 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में अभी तक 18 चौके और एक छक्का लगाया है।
श्रीलंका टीम ने पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गंवाया। दूसरे सत्र में उसने एंजेलो मैथ्यूज को खो दिया, जिन्होंने 256 गेंदों में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली और चंडीमल के साथ चौथे विकेट के लिए 181 की साझेदारी की।
आखिरी सत्र में हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने पांच विकेट लेकर श्रीलंका को फिर से दबाव में ला दिया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। ईशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को दो-दो विकेट मिले।
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी। उसके लिए कप्तान विराट कोहली ने 243, मुरली विजय 155 और रोहित शर्मा ने 65 रनों की पारियां खेली थीं।
लाइव क्रिकेट अपडेट्स:
- तीसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका-356/9
- भारत को मिली नौवीं सफलता, जडेजा ने गमगे को किया आउट
- लाहिरु गमागे आए हैं नए बल्लेबाज
- भारत को मिली 8वीं सफलता, शमी ने लिया लकमल का विकेट
- सुरंगा लकमल आए हैं नए बल्लेबाज़
- भारत को मिली 7वीं सफलता, अश्विन ने डिकवेला को भेजा वापस, डिकवेला खाता भी नहीं खोल पाए
- निरोशन डिकवेला आए हैं नए बल्लेबाज़
- भारत को मिली छठी सफलता, अश्विन ने रोशन सिल्वा को भेजा वापस, खाता भी नहीं खोल पाए रोशन
- सदीरा समाराव्रिकमा ने बनाए 33 रन
- भारत को मिली 5वीं सफलता, ईशांत ने लिया सदीरा का विकेट
- श्रीलंका 300 रन के पार, चांडीमल और सदीरा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
- श्रीलंका के 300 रन पूरे, चांडीमल और सदीरा क्रीज पर
- श्रीलंका 300 रन के करीब
- चांडीमल ने जड़ा शानदार शतक, चांडीमल के करियर का 10वां टेस्ट शतक और साल 2017 में ये उनका दूसरा टेस्ट शथक है।
- भारत को मिली चौथी सफलता, अश्विन ने मैथ्यूज को चलता किया
- श्रीलंका 250 रन के पार, भारत को विकेट की तलाश
- श्रीलंका 250 रन के करीब, भारत को विकेट की तलाश
- मैथ्यूज और चांडीमल के बीच चौथे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी
- एंजेलो मैथ्यूज ने 2 साल बाद जड़ा शानदार शतक
- श्रीलंका 200 रन पूरे, मैथ्यूज और चांडीमल बेहतरीन साझेदारी
- तीसरे दिन पहला सेशन श्रीलंका के नाम, लंच तक श्रीलंका-192/3
- श्रीलंका 200 रन के करीब
- श्रीलंका 175 रन के पार, मैथ्यूज और चांडीमल के बीच शतकीय साझेदारी
- मैथ्यूज और चांडीमल के बीच 95 रन की साझेदारी
- श्रीलंका के दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके हैं, भारत के लिए बहुत जरूरी है 1 विकेट निकालना
- श्रीलंका के 150 रन पूरे, एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल क्रीज पर
- तीसरे दिन का खेल शुरू, जडेजा शुरू,करेंगे गेंदबाजी
- मैथ्यूज-चंडीमल की जोड़ी मैदान में