Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम वेस्टइंडीज 1st Test Day 3 Highlights : भारत ने पारी और 272 रन से जीता मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

भारत बनाम वेस्टइंडीज 1st Test Day 3 Highlights : भारत ने पारी और 272 रन से जीता मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

कुलदीप यादव के टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट की मदद से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन भारत ने जीत के झंडे गाड़ दिए हैं।

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : October 06, 2018 15:00 IST
भारतीय टीम
भारतीय टीम

भारत ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों से हरा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन के लिए बुलाया और दूसरी पारी में महज डेढ़ सत्र में मेहमानों को 196 रनों पर समेट से जीत दर्ज की। मेहमान टीम दूसरी पारी में 50.5 ओवर खेल पाई। 

दूसरी पारी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। पहली पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को तीन सफलता मिली। 

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज केरन पावेल ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 93 गेंदों का सामना किया और आठ चौके और चार छक्के लगाए।वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में रोस्टन चेज ने 53 और कीमो पॉल ने 47 रन बनाए। 

भारत के लिए पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने 139, पृथ्वी ने 134, जडेजा ने नाबाद 100, पुजारा ने 86 रनों की पारियां खेली थीं और इसी कारण मेजबान पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

  • 14:52 IST भारत ने पारी और 272 रन से जीता मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
  • 14:51 IST जडेजा को मिला सफलता, गैब्रियल को कैच आउट करवाया
  • 14:49 IST गैब्रियल ने चौका जड़ दिया जडेजा के सिर के ऊपर से
  • 14:46 IST पृथ्वी शॉ से कैच छूटा शार्ट लेग में अश्विन की गेंद पर
  • 14:42 IST जडेजा की गेंद पर चकमा खा गए लुइस, LBW हुए, नौवीं सफलता मिली भारत को
  • 14:42 IST भारत से 277 रन पीछे वेस्टइंडीज
  • 14:36 IST 45वां ओवर जडेजा ने मेडन डाला
  • 14:13 IST बिशू 9 रन बनाकर आउट,अश्विन की गेंद पर पंत ने लपका कैच,  भारत जीत से 2 विकेट दूर
  • 14:10 IST बिशू ने स्वीप के साथ 4 रन बटोरे अश्विन की गेंद पर
  • 14:04 IST विराट चाहते हैं जल्द से जल्द मैच खत्म किया जाए इसलिए अश्विन को लेकर आए हैं गेंदबाजी के लिए
  • 14:02 IST नए बल्लेबाज आए हैं देवेंद्र बिशू 
  • 14:01 IST भारत को मिली 7वीं सफलता, गेंद ठीक से बल्ले पर आई नहीं जडेजा की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे पॉल
  • 13:59 IST जडेजा ने 40वां ओवर डाला मेडन, विंडीज-172/6
  • 13:57 IST भारत के स्कोर से 296 रन पीछे
  • 13:52 IST लॉन्ग ऑन के ऊपर से 6 रन के लिए मार दिया पॉल ने कुलदीप की गेंद पर
  • 13:47 IST 5 विकेट ले चुके हैं इस पारी में कुलदीप 
  • 13:45 IST एक अच्छी पारी का अंत, पावेल 93 गेंदों में 83 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बने, सिली प्वाइंट पर अच्छा कैच पकड़ा पृथ्वी शॉ ने
  • 13:44 IST वेस्टइंडीज के 150 रन पूरे, कुलदीप ने छोटी रखी गेंद उसपर चौका जड़ दिया पावेल ने
  • 13:40 IST 7 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं अबतक पावेल
  • 13:35 IST ऐसा लग रहा है वेस्टइंडीज के पास कोई गेम प्लान है ही नहीं, विंडीज के बल्लेबाजों को अपने डिफेंस पर विश्वास नहीं है
  • 13:32 IST 4 विकेट ले चुके कुलदीप को अपने 5वें विकेट की तलाश
  • 13:27 IST शेन डावरिच आए हैं नए बल्लेबाज
  • 13:22 IST  विंडीज की आधी टीम पवेलियन लौटी, कुलदीप ने चेज को भेजा वापस, अश्विन ने पकड़ा कैच
  • 13:22 IST जडेजा के ओवर की आखिरी गेंद पर चेज ने चौका जड़ा
  • 13:17 IST 70 रन बनाकर एक छोर से डटे हुए हैं पावेल
  • 13:10 IST 352 रन अभी भी पीछे विंडीज की टीम
  • 13:06 IST पावेल ने सीधे बल्ले से मारा गेंद गई सीधे 6 रन के लिए, पावेल अपने नेचुरल गेम खेल रहे हैं
  • 13:01 IST टॉप एज गेंद मिड विकेट के ऊपर से चौका मार दिया पावेल ने, इसी के साथ विंडीज के 100 रन भी पूरे
  • 13:00 IST रोस्टन चेज आए हैं बल्लेबाजी करने, पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था इन्होंने
  • 12:58 IST भारत को मिली चौथी सफलता, सुनील को कुलदीप ने भेजा वापस, खाता भी नहीं खोल पाए सुनील
  • 12:56 IST सुनील एम्ब्रिस आए हैं नए बल्लेबाज
  • 12:55 ISTभारत को मिली तीसरी सफलता, हेटमायर को फंसाया कुलदीप ने, जबरदस्त कैच लपका के एक राहुल ने
  • 12:49 IST चौके के साथ पावेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया, 55 गेंदों में बनाए 51 रन
  • 12:47 IST हेटमायर ने आते ही अश्विन की गेंद पर छक्का जड़ दिया
  • 12:45 IST शिमरन हेटमायर आए हैं नए बल्लेबाज, पिछली पारी में रन आउट हो गए थे
  • 12:43 IST ​भारत को मिली दूसरी सफलता, शाई होप को कुलदीप ने LBW किया, होप ने आगे की गेंद को पीछे खेला इसी वजह से खामियाजा भुगतना पड़ा
  • 12:39 IST अश्विन के खिलाफ फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल, छक्का जड़ दिया होप ने
  • 12:30 IST भारत के स्कोर से 408 रन पीछे वेस्टइंडीज
  • 12:24 IST पावेल ने छक्का जड़ दिया उमेश की गेंद पर, इसी के साथ वेस्टइंडीज के 50 रन पूरे
  • 12:21 IST सिर्फ 1 रन दिया अश्विन ने 12वें ओवर में
  • 12:18 IST 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज- 47/1
  • 12:12 IST पावेल आगे निकलकर आए, उठा दिया मिड ऑन के फील्डर के ऊपर से 6 रन मिले अश्विन की गेंद पर
  • 12:11 IST लंच के बाद का खेल शुरू
  • 11:31 IST दूसरी पारी में वेस्टइंडीज लंच तक -33/1, भारत से 435 रन पीछे
  • 11:29 IST भारत को मिली पहली सफलता, अश्विन ने लिया ब्रेथवेट का विकेट
  • 11:23 IST गति से भटके उमेश यादव और पावेल ने बटोर लिया चौका
  • 11:21 IST गेंदबाजी में बदलाव किया है विराट ने शमी की जगह उमेश को लाए हैं
  • 11:20 IST छठा ओवर मेडन डाला अश्विन ने
  • 11:14 IST बाहरी किनारा लेकिन गेंद कैरी नहीं हुई, भारतीय विकेट पर तेज गेंदबाज को ज्यादा उचाल नहीं मिल पाता
  • 11:07 IST दूसरे ओवर से 10 रन आए
  • 11:05 IST छक्का जड़ दिया पावेल ने अश्विन की गेंद पर
  • 11:04 IST चौके के साथ पावेल ने अपना खाता खोला
  • 11:03 IST पहले ओवर में शमी ने दिए 3 रन
  • 10:58 IST बल्लेबाजी के लिए उतरे ब्रेथवेट और पावेल, शमी डाल रहे हैं पहला ओवर
  • 10:48 IST ​वेस्टइंडीज 181 रन पर ऑल आउट, भारत ने दिया फॉलोऑन, भारत के पास 468 रन की बढ़त
  • 10:47 IST गैब्रियल का विकेट मिला अश्विन को, अच्छी स्टंपिंग ऋषभ पंत की
  • 10:43 IST 47 ओवर बाद वेस्टइंडीज-181/9
  • 10:38 IST फॉलोआन बचाने के लिए 280 रन चाहिए वेस्टइंडी को
  • 10:34 IST शैनन गैब्रियल आए हैं, सिर्फ 1 विकेट हाथ में है वेस्टइंडीज के
  • 10:32 IST अश्विन की कैरम बॉल पढ़ नहीं पाए शरमन लुइस, मिडिल स्टंप उड़ गई, भारत को मिली नौवीं सफलता
  • 10:26 IST ऑफ स्टंप पे ललचाया अंदर आती हुई गेंद और अश्विन ने बिखेर दी चेज की गिल्लियां, बिल्कुल समझ ही नहीं उन्हें ये गेंद, भारत को मिली 8वीं सफलता
  • 10:26 IST भारत के स्कोर से 490 रन पीछे वेस्टइंडीज
  • 10:21 IST अश्विन आए हैं कुलदीप यादव की जगह, अश्विन ने सिर्फ 1 रन दिया ओवर में
  • 10:20 IST 40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज -157/7
  • 10:15 IST एक और शानदार शॉट चेज का, 4 रन मिले और इसके साथ ही उनके 50 रन पूरे
  • 10:12 IST देवेंद्र बिशू आए हैं नए बल्लेबाज
  • 10:09 IST उमेश की बाउंसर पर पुल मारने की कोशिश की कीमो पॉल ने लेकिन कैच आउट हुए, उमेश को मिली सफलता
  • 10:03 IST उमेश यादव ने 36वां ओवर मेडन डाला
  • 09:57 IST चेज ने जबरदस्त स्वीप शॉट लगाया कुलदीप की गेंद पर, 4 रन आए
  • 09:52 IST 50 रन की साझेदारी हो गई है 7वें विकेट रोस्टन चेज और पॉल के बीच
  • 09:45 IST फॉलोआन बचाने के लिए वेल्टइंडीज के लिए 341 रन चाहिए
  • 09:40 IST पृथ्वी शॉ शॉर्ट लेग में फील्डिंग कर रहे हैं, जब भी कोई नया खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ जुड़ता है तो उसे शुरुआत में शॉर्ट लेग में फील्डिंग करवाते हैं
  • 09:34 IST तीसरे दिन पहले ओवर में आए 10 रन
  • 09:33 IST वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे, भारत ने 549 रन पीछे
  • 09:29 IST तीसरे दिन का खेल शुरू, पॉल और चेज क्रीज पर
  • 09:05 IST आज का विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होने वाला, विकेट में दरारें और बढ़ गई हैं, वेस्टइंडीज अपने 6 विकेट खो चुका है
  • 8:53 IST भारत की ओर से मोहम्मद शमी अब तक दो जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं। 
  • 8:52 IST मेहमान टीम के लिए उसकी पहली पारी में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने दो, कीरेन पॉवेल ने एक, शाई होप ने 10, शिमरन हेटमेयर ने 10, सुनील एम्ब्रीस ने 12 और शेन डॉवरिक ने 10 रन बनाए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement