Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ vs IND 4th T20I: भारत ने सुपर ओवर में फिर जीता मुकाबला, सीरीज में 4-0 से आगे

NZ vs IND 4th T20I: भारत ने सुपर ओवर में फिर जीता मुकाबला, सीरीज में 4-0 से आगे

न्यूजीलैंड बनाम भारत क्रिकेट लाइव स्कोर, 4th T20I from Wellington Regional Stadium, Wellington, न्यूजीलैंड बनाम भारत क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट,न्यूजीलैंड बनाम भारत से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 31, 2020 17:04 IST
India vs New Zealand 4th T20I, Cricket Score Today, New Zealand vs India Score Live updates Ball by
Image Source : GETTY IMAGES India vs New Zealand 4th T20I, Cricket Score Today, New Zealand vs India Score Live updates Ball by Ball Form Sky Stadium,Wellington 

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां के स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। इस सीरीज में दूसरे मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ है। इस तरह भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की लीड ले ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेजबान टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम कोलिन मुनरो (64), टिम शीफर्ट (57) और रॉस टेलर (24) की उम्दा पारियों की मदद से 20 ओवरों में सात विकेट पर 165 रन ही बना सकी थी।

इस तरह यह मैट टाई रहा और इसका फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में भारत ने पहले गेंदबाजी की। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने ओवर डाला और मेजबान टीम के बल्लेबाजों शीफर्ट (8) तथा मुनरो (5) ने 13 रन जुटाए। जवाब में भारतीय टीम पांच गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने नाबाद छह रन बनाए और लोकेश राहुल 10 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले, भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रन बनाए। भारत की ओर से मनीष पांडेय के बल्ले से नाबाद 50 रन निकले जबकि लोकेश राहुल ने 39 रन बनाए। नवदीप सैनी 11 रनों पर नाबाद लौटे। संजू सैमसन (2), कप्तान विराट कोहली (11), श्रेयस अय्यर (1), शिवम दुबे (12), वॉशिंगटन सुंदर (0) ने निराश किया।

न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर इश सोढ़ी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हामिश बेनेट ने दो विकेट लिए। स्कॉट कुगेलेजीन, मिशेल सैंटनर और टिम साउदी को एक-एक सफलता मिली।

IND 165/8 (20.0)

NZ 165/7 (20.0)

 

Latest Cricket News

LIVE UPDATES : NEW ZEALAND VS INDIA 4TH T20I LIVE MATCH UPDATES

Auto Refresh
Refresh
  • 4:41 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    पांचवी गेंद!

    चौका! डीप मिड विकेट में चौका लगाकर कप्तान कोहली ने भारत को जिताया मुकाबला। भारत ने सीरीज में बनाई 4-0 की बढ़त।

  • 4:40 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौथी गेंद!

    विराट कोहली ने नजाकत भरा शॉट खेलते हुए बटौरे दो रन। भारत को जीत के लिए दो गेंदों पर दो रन की जरूरत।

  • 4:38 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    तीसरी गेंद!

    आउट! तीसरी गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मिड विकेट की दिशा में आउट हुए राहुल, बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन।

  • 4:38 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    दूसरी गेंद!

    चौका! राहुल ने फाइन लेग के ऊपर से लगाया शानदार चौका। पहली दो गेंदों पर भारत ने बटोरे 10 रन।

  • 4:36 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    पहली गेंद!

    केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर लगाया शानदार छक्का। भारत को जीत के लिए 5 गेंदों पर 8 रन की जरूरत।

  • 4:35 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    भारतीय बल्लेबाजी!

    भारत की ओर से सुपर ओवर खेलने आए विराट कोहली और केएल राहुल। तीसरे बल्लेबाज होंगे संजू सैमसन।

  • 4:28 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    छठी गेंद!

    आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड ने बनाया एक रन। भारत को जीत के लिए 14 रन की जरूरत।

  • 4:27 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    पांचवी गेंद पर मुनरो ने प्वॉइंट के बगल से लगाया शानदार चौका। न्यूजीलैंड पहुंचा 12 के स्कोर पर।

  • 4:26 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    आउट!

    चौथी गेंद पर साइफर्ट का एक और मिस हिट, वॉशिंगटन सुंदर ने पकड़ा शानदार कैच। साइफर्ट 8 रन बनाकर आउट। रॉस टेलर आए बल्लेबाजी करने।

  • 4:25 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    तीसरी गेंद!

    साइफर्ट की एक और मिस हिट और इस बार केएल राहुल ने छोड़ा कैच। इस बार भी साइफर्ट को मिले दो रन।

  • 4:24 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    दूसरी गेंद!

    मिड ऑफ के ऊपर से साइफर्ट ने लगाया शानदार चौका। दो गेंदों में न्यूजीलैंड ने बटौरे 6 रन।

  • 4:23 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    पहला गेंद!

    पहले गेंद पर साइफर्ट बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट होेते-होते बचे। न्यूजीलैंड के खाते में दो रन।

  • 4:21 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    सूपर ओवर में मुनरो और साइफर्ट न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी करने आए। बुमराह डालेंगे ओवर।

  • 4:18 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    आउट!

    आखिरी गेंद पर सैनटनर हुए रन आउट, मैच फिर से हुए टाई।

  • 4:17 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    आउट!

    मिशेल चार रन बनाकर हुए आउट, न्यूजीलैंड 164/6। जीत के लिए एक गेंद पर दो रन की जरूरत।

  • 4:09 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    आउट!

    साइफर्ट हुए रन आउट, भारत को मिली एक और सफलता, साइफर्ट ने बनाए 57 रन।

  • 4:08 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    मिशेल ने आते ही मिड ऑफ के ऊपर से लगाया शानदार चौका। न्यूजीलैंड को अब चार गेंदों पर तीन रन की जरूरत।

  • 4:06 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    आउट!

    आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर ठाकुर ने झटका टेलर का विकेट, अय्यर ने पकड़ी वाजवाब कैच।

  • 4:05 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    सैनी का लाजवाब ओवर समाप्त, ओवर से दिए 4 रन। आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को 7 रन की जरूरत।

  • 3:59 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    न्यूजीलैंड को आखिरी 12 गेंदों पर 11 रन की जरूरत, 19वां ओवर डालेंगे नवदीप सैनी।

  • 3:57 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    18वां ओवर लेकर आए बुमराह की चौथी गेंद पर सेफरट ने लगाया शानदार चौका। इसी के साथ सेफरट का अर्धशतक भी पूरा हुआ।

  • 3:53 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 148 पर तीन, न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब 18 गेंदों पर 18 रन की जरूरत है।

  • 3:29 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    आउट!

    13वां ओवर लेकर आए चहल ने पहली ही गेंद पर ब्रूस को बोल्ड कर भारत को दिलाई तीसरी सफलता, बिना खाता खोले पलेलियन लौटे ब्रूस।

  • 3:23 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    आउट!

    कोहली के शानदार थ्रो से भारत को मिली विकेट, मुनरो 63 रन बनाकर हुए रन आउट।

  • 3:20 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    सैनी का महंगा ओवर समाप्त, ओवर से दिए 13 रन। न्यूजीलैंड को 54 गेंदों पर 74 रन की जरूरत। 12वां ओवर डालेंगे शिवम दूबे।

  • 3:16 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    पारी का 11वां ओवर लेकर आए सैनी ती दूसरी गेंद पर सैफर्ट ने लगाया शानदार चौका।

  • 3:13 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    न्यूजीलैंड की पारी के 10 ओवर हुए खत्म

    भारतीय टीम के द्वार दिए गए 166 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान 79 रन बना लिए हैं।

  • 3:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    सुंदर की गेंद पर चौका लगाकर मुनरो ने पूरा किया अपना अर्द्धशतक ।

  • 3:09 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    चहल की आखिरी गेंद पर टिम सेफर्ट ने छक्का लगाकर खत्म किया ओवर ।

  • 3:06 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    न्यूजीलैंड के 50 रन हुए पूरे !

    न्यूजीलैंड की टीम ने 8 ओवर की समाप्ति पर एक विकेट खोकर 56 रन बना लिए हैं।

  • 3:04 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    सुंदर की फुल टॉस गेंद पर कॉलिन मनुरो ने लगाया छक्का । 

  • 3:03 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    8वां ओवर डालने आए वॉशिंगटन सुंदर की पहली गेंद पर सेफर्ट ने जड़ा चौका ।

  • 2:59 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गेंदबाजी में बदलाव !

    युजवेंद्र चहल डालेंगे भारतीय पारी का 7वां ओवर ।

  • 2:59 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    न्यूजीलैंड की पारी का पावरप्ले हुआ खत्म !

    166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 39 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं भारत के लिए एकमात्र विकेट बुमराह ने लिया जबकि आउट होने वाले बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल थे।

  • 2:55 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    शार्दुल के इस ओवर में मुनरों ने लगाया लगातार दूसरा चौका। 

  • 2:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    छक्के के बाद मुनरो ने शार्दुल को लगाया चौका ।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    शार्दुल की पहली गेंद पर ही मुनरो ने जड़ा शानदार चौका।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गेंदबाजी में बदलाव !

    पावरप्ले का आखिरी ओवर डालने आए शार्दुल ठाकुर ।

  • 2:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को किया चलता। चार रन बनाकर हुए आउट ।

  • 2:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    कॉलिन मुनरो ने नवदीप सैनी को मिडविकेट पर जड़ा शानदार छक्का ।

  • 2:37 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पारी का तीसरा ओवर डालेंगे बुमराह !

    शार्दुल ठाकुर की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान विराट कोहली ने थमाई गेंद।

  • 2:31 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    कॉलिन मुनरों के बल्ले से निकला न्यूजीलैंड की पारी का पहला चौका ।

  • 2:30 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    नवदीप सैनी करेंगे दूसरा ओवर !

    न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में पहली बार गेंदबाजी करेंगे नवदीप सैनी ।

  • 2:28 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    शार्दुल करेंगे भारतीय पारी का पहला ओवर !

    मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। वहीं भारत के लिए शार्दुल ठाकुर पहला ओवर डालेंगे। 

  • 2:27 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारतीय फील्डर मैदान पर उतरे !

    165 रनों के स्कोर का बचाव करने के लिए भारतीय फील्डर मैदान पर उतर चुके हैं।

  • 2:26 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारतीय पारी समाप्त

    चौथे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया है। मेजबान न्यूजीलैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 166 रनों की जरूरत है।

  • 2:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    मनीष पांडे ने 36 गेंदों में पूरा किया अपना अर्द्धशतक ।

  • 2:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारतीय पारी का आखिरी ओवर

    कुग्लाइन की पहली गेंद पर मनीष पांडे ने लगाया चौका ।

  • 2:04 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    बैनेट के ओवर में नवदीप सैनी के बल्ले से निकला लगातार दूसरा चौका ।

  • 2:03 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    नवदीप सैनी ने भारतीय टीम के लिए जुटाए रन ।

  • 1:59 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    युजवेंद्र चहल एक रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 1:55 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    युजवेंद्र चहल नए बल्लेबाज

    शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए युजवेंद्र चहल।

  • 1:54 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    मनीष पांडे ने बैनेट की गेंद पर बटोरा चौका ।

  • 1:53 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    बैनेट की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में  20 रन बनाकर कैच आउट हुए शार्दुल ठाकुर ।

  • 1:51 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    बैनेट की पहली गेंद पर ही शार्दुल ठाकुर ने लगाया चौका।

  • 1:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    मनीष पांडे ने टिम साउदी की गेंद पर बटोरा चौका।

  • 1:45 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारतीय पारी का 15 ओवर हुआ समाप्त

    भारतीय पारी के 15 ओवर समाप्त हो चुके हैं। इस दौरान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 112 बनाए। वहीं क्रिज पर मनीष पांडे 24 और शार्दुल ठाकुर 11 रन बनाकर डटे हुए हैं।

  • 1:41 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गेंदबाजी में बदलाव

    बैनेट करेंगे न्यूजीलैंड की पारी का 15वां ओवर।

  • 1:40 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    सैंटनर का पूरा हुआ गेंदबाजी स्पेल

    मिचेल सैंटनर ने अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर लिए। इस दौरान उन्होंने 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

  • 1:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ईश सोढ़ी के ओवर का कोटा पूरा

    ओवर की आखिरी गेंद पर चौका खाने के साथ ही ईश सोढ़ी के ओवर पूरे हो गए हैं। उन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन दिए और 3 सफलता हासिल की। भारत 13 ओवर बाद 6 विकेट पर 97 रन।

  • 1:32 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सुंदर बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

    इस बीच भारत को छठा झटका भी लग गया है। 12वें ओवर में वाशिंटन सुंदर को सैंटनर ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सुंदर अपना खाता भी नहीं खोल सके।

  • 1:29 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत की आधी टीम आउट

    शिवम दुबे के पवेलियन लौटने के साथ ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। दुबे को ईश सोढ़ी ने अपना शिकार बनाया। 

  • 1:21 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    केएल राहुल लौटे पवेलियन

    केएल राहुल के रुप में कीवी टीम को चौथी सफलता मिल गई है। राहुल को 39 रन के निजी स्कोर पर ईश सोढ़ी ने अपना शिकार बनाया। 9 ओवर बाद भारत 78 रन पर 4 विकेट।

  • 1:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कुग्गलाइन का महंगा ओवर

    अपने तीसरे ओवर में कुग्लाइन महंगे साबित हुए हैं। कुग्लाइन ने 8वें ओवर में 3 चौके समेत 14 रन लुटा दिए हैं। इसी के साथ भारत 3 विकेट नुकसान पर 69 रन पहुंच गया है। 

  • 1:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ईश सोढ़ी ने दिलाई तीसरी सफलता

    ईश सोढ़ी ने अपने पहले ही ओवर में श्रेयस अय्यर के रुप में भारत को तीसरा झटका दे दिया है। अय्यर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 

  • 1:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कुग्लाइन का सफल ओवर

    कुग्लाइन का दूसरा सफल ओवर जिससे आया सिर्फ 1 रन। 6 ओवर बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 51 रन। राहुल 26 और अय्यर 1 रन पर पहुंच गए हैं। 

  • 1:00 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत के 50 रन हुए पूरे

    5 ओवर का खेल हो चुका है भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 50 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान में आए हैं। 

  • 12:58 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत को लगा दूसरा झटका

    शुरुआती 2 गेंदों पर चौका खाने के बाद बेनेट ने शानदार वापसी करते हुए कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। इस तरह भारत का दूसरा विकेट का भी गिर गया है।

  • 12:55 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कोहली ने जड़े लगातार दो चौके

    चौथे ओवर में टिम साउदी ने दिए सिर्फ 4 रन। 5वें ओवर में हामिश बेनेट गेंदबाजी करने आए और कोहली ने शुरूआती 2 गेंदों पर चौके जड़ दिए हैं। 

  • 12:50 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सैंटनर ने अपने पहले ही ओवर में लुटाए 13 रन

    तीसरे ओवर में मिशेल सैंटनर गेंदबाजी के लिए और आखिरी दो गेंदों पर 10 रन लुटा दिए। इस तरह भारत का स्कोर 1 विकेट पर 35 रन। राहुल 21 और कोहली 2 रन पर खेल रहे हैं।

  • 12:45 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कुग्लाइन का पहला ओवर समाप्त

    केएल राहुल ने फ्री हिट पर छक्का लगा दिया है। कुग्लाइन के पहले ओवर से 15 रन आए और 1 सफलता हासलि की।

  • 12:39 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत को पहला झटका लगा

    कुग्लाइन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में संजू सैमसन कैच दे बैठे हैं। इसी के साथ भारत को पहला झटका लग गया है। 

  • 12:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    छक्के! से दूसरे ओवर का स्वागत

    पहले ओवर से 7 रन बटोरने के बाद संजू ने दूसरे ओवर का स्वागत छक्के से किया है। इस छक्के से संजू 8 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे। 

  • 12:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सैमसन ने खोला खाता

    तीसरी गेंद पर सिंगल लेने के साथ ही संजू सैमसन ने अपना खाता खोल लिया है।

  • 12:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारतीय सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे

    भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और संजू सैमसन मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।

  • 12:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत ने किए 3 बदलाव

    भारतीय टीम में 3 बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और जडेजा की जगह संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

  • 12:05 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

    न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया है और भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है। कीवी टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं।

     

  • 12:00 PM (IST) Posted by Vanson Soral
  • 11:58 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौथे मुकाबले से कीवी कप्तान केन विलियमसन बाहर

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे T20I मुकाबले में टॉस होने में कुछ ही समय बचा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टिम साउथी को टीम की कमान सौंपी गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement