Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. HIGHLIGHTS, Oman vs BAN T20 World Cup 2021 Match 6: बांग्लादेश ने ओमान को 26 रनों से हराकर सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को रखा बरकरार

HIGHLIGHTS, Oman vs BAN T20 World Cup 2021 Match 6: बांग्लादेश ने ओमान को 26 रनों से हराकर सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को रखा बरकरार

बांग्लादेश ने आईसीसी टी20 विश्व कप के शुरुआती चरण के ग्रुप बी के अपने करो या मरो मुकाबले में मंगलवार का यहां ओमान को 26 रन से हराया। जीत के लिए 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। 

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 19, 2021 23:41 IST
लाइव स्कोर ओमान बनाम...
Image Source : TWITTER/@ICC लाइव स्कोर ओमान बनाम बांग्लादेश, लाइव क्रिकेट स्कोर ओमान बनाम बांग्लादेश, लाइव स्कोर अपडेट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021

बांग्लादेश ने आईसीसी टी20 विश्व कप के शुरुआती चरण के ग्रुप बी के अपने करो या मरो मुकाबले में मंगलवार का यहां ओमान को 26 रन से हराया। जीत के लिए 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। ओमान के लिए जतिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये। बांग्लादेश के लिए ने मुस्ताफिजुर रहमान ने चार विकेट लिये। इससे पहले सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम की 64 रन की पारी और शाकिब अल हसन (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी से बांग्लादेश ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के मैच मंगलवार को यहां ओमान के खिलाफ करो या मरो मैच में 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 153 रन बनाये। टूर्नामेंट का पहला मैच स्कॉटलैंड से गंवाने वाली बांग्लादेश की टीम को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है। नईम ने दो आसान जीवनदान का फायदा उठाते हुए 50 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के जड़े। शाकिब ने 29 गेंद की पारी में छह शानदार चौके जड़े।   बिलाल खान और फय्याज बट ने ओमान के लिए तीन-तीन विकेट लिये। बिलाल ने चार ओवर में महज 18 रन खर्च किये तो वही पाकिस्तान के लिए अंडर-19 विश्व कप (2010) खेल चुके फय्याज ने चार ओवर में 30 रन दिये। कलीमुल्लाह ने चार ओवर में 30 रन खर्चकर दो विकेट चटकाये जबकि कप्तान जीशान मकसूद ने दो ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया। दोनों टीमें इस मैच में एक-एक बदलाव के उतरीं बांग्लादेश ने सौम्य सरकार की जगह नईम को तो वही ओमान ने खावर अली की जगह फय्याज बट को अंतिम 11 में शामिल किया था। टॉस गंवाने के बाद ओमान ने शुरू से ही कसी हुई गेंदबाजी की जिसका फायदा उन्हें तीसरे ओवर में मिला। बिलाल खान की गेंद पर कश्यप प्रजापति ने लिट्टन दास का आसान कैच टपका दिया। लिट्टन हालांकि इसका फायदा नहीं उठा सके और अगली गेंद पर पगबाधा हो गये। उन्होंने सात गेंद में छह रन बनाये। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 11 रन पर एक विकेट था। मोहम्मद नईम ने चौथे ओवर में कलीमुल्लाह की तीसरे गेंद पारी का पहला चौका और फिर छक्का जड़ा। बड़े शॉट लगाने के लिए तीसरे क्रम पर भेजे गये मेहदी हसन को खाता खोले बगैर आउट हो गये। फय्याज ने अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच लपक कर उन्हें आउट किया।   बांग्लादेश की टीम पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों दो विकेट पर 29 रन ही बना सकी। नईम को इसके बाद सातवें और आठवें ओवर में दो जीवनदान मिले। बट की गेंद पर जतिंदर सिंह ने उनका आसान कैच छोड़ा और गेंद सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए चल गयी तो वहीं नदीम की गेंद पर प्रजापति ने उनका कैच टपकाया। शाकिब ने इसके बाद  नौवें, दसवें और 11वें ओवर में एक-एक चौका लगाकर हाथ खोला। बांग्लादेश ने 12वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये नदीम के ओवर में 17 रन जोड़कर रन गति तेज की। इसमें शाकिब ने दो चौके जबकि नईम ने छक्का जड़ा। शाकिब की 29 गेंद में 42 रन की पारी का अंत इलियास के शानदार थ्रो पर रन आउट के साथ हुआ। नईम ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मकसूद के खिलाफ चौका लगाकर 43 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। मकसूद ने इसी ओवर में नुरुल हसन (03) को संदीप गौड़ के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। कलीमुल्लाह ने 17 ओवर में अफीफ हुसैन (01) को आउट करने के बाद नईम की अर्धशतकीय पारी को खत्म किया। फय्याज ने 19 ओवर में लगातार दो गेंदों पर मुशफिकुर रहीम (06) और मोहम्मद सैफुद्दीन (00) को चलता किया। बिलाल ने आखिरी ओवर में बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह को बोल्ड किया। उन्होंने नौ गेंद की पारी में एक चौका और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। पारी की आखिरी गेंद पर मुस्ताफिजुर (02) के आउट होने से बांग्लादेश की पारी सिमट गयी।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (c), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (wk), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

ओमान (प्लेइंग इलेवन): जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, कश्यप प्रजापति, जीशान मकसूद (कप्तान), मोहम्मद नदीम, अयान खान, संदीप गौड़, नसीम खुशी (डब्ल्यू), कलीमुल्ला, फैयाज बट, बिलाल खान

ओमान की टीम : जीशान मकसूद (कप्तान), नसीम खुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास, जतिंदर सिंह, खरवार अली, कश्यप प्रजापति, मोहम्मद नदीम, अयान खान, संदीप गौड़, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, खुर्रम नवाज, फैयाज बट, सूरज कुमार, नेस्टर धंबा, सुफियान महमूद

बांग्लादेश टीम: महमूदुल्लाह (c), नूरुल हसन (wk), लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद नईम, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम शमीम हुसैन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement