Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, Highlights: पंजाब के काम नहीं आई क्रिस गेल (99*) की तूफानी पारी, आरसीबी ने कोहली (67*) डिविलियर्स (59) के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट से जीता आईपीएल 2019 का पहला मैच

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, Highlights: पंजाब के काम नहीं आई क्रिस गेल (99*) की तूफानी पारी, आरसीबी ने कोहली (67*) डिविलियर्स (59) के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट से जीता आईपीएल 2019 का पहला मैच

लाइव क्रिकेट स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब (KXIP) वस आरसीबी (RCB) आईपीएल 2019 Live Score आईपीएल 2019 मैच 28 स्कोर

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 14, 2019 0:02 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब (KXIP) वस आरसीबी (RCB) आईप
Image Source : IPLT20.COM लाइव क्रिकेट स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब (KXIP) वस आरसीबी (RCB) आईपीएल 2019 Live Score आईपीएल 2019 मैच 28 स्कोर

लाइव क्रिकेट स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब (KXIP) वस आरसीबी (RCB) आईपीएल 2019 Live Score आईपीएल 2019 मैच 28 स्कोर

दुनिया के दो बड़े बल्लेबाजों -विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स ने शनिवार को अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पहली जीत दिला दी। बेंगलोर ने आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हरा इस सीजन में अपनी जीत का खाता खोला। लगातार छह हार झेलने वाली बेंगलोर के कप्तान कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसके गेंदबाजों ने पंजाब के अधिकतर बल्लेबाजों को बंधे रखा लेकिन क्रिस गेल को रोकने में असफल रहे, जिनकी नाबाद 99 रनों की पारी के दम पर पंजाब ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 173 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बेंगलोर ने कोहली और डिविलियर्स की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर इस लक्ष्य को 19.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

लाइव क्रिकेट स्कोर, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2019

PUNJAB 173/4 (20.0) 

BANGALORE 174/2 (19.2) ​

11:39 PM पंजाब के काम नहीं आई क्रिस गेल (99*) की तूफानी पारी, आरसीबी ने कोहली (67*) डिविलियर्स (59) के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट से जीता आईपीएल 2019 का पहला मैच

11:36 PM चौका! 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोयनिस ने चौका जड़ा। आरसीबी को दो रन चाहिए। 

11:34 PM छक्का! एबी डिविलियर्स का 360 शॉट और गेंद सीधे दर्शकों में.. डिविलियर्स के बल्ले से निकला उनकी पारी का दूसरा छक्का। आरसीबी को चाहिए 6 गेंदों में 6 रन।

11:33 PM चौका! मार्कस स्टोयनिस ने मोहम्मद शमी की लो फुलटॉस को चार रनों के लिए भेज दिया। 

11:28 PM एबी डिविलियर्स ने 35 गेंदों में जड़ा इस सीजन का तीसरा अर्धशतक। लगाए 5 चौके और एक छक्का। आरसीबी को दो ओवरों में 10 रन चाहिए। 

11:26 PM छक्का! एबी डिविलियर्स के बल्ले से निकला एक धमाकेदार छक्का। कवर्स के ऊपर से डिविलियर्स ने मारा शॉट।

11:25 PM 144 के स्कोर पर मुरगन अश्विन ने छोड़ा मार्कस स्टोयनिस का कैच। 

11:23 PM चौका! मार्कस स्यटोयनिस के बल्ले से निकला एक और कमाल का शॉट। ये पहले वाले शॉट से भी बेहतर शॉट था। 

11:22 PM चौका! मार्कस स्यटोयनिस के बल्ले से निकला एक कमाल का शॉट। 

11:21 PM आरसीबी को जीत के लिए 18 गेंदों में 38 रन चाहिए। क्रीज पर एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोयनिस हैं। 

11:14 PM विकेट! 128 के स्कोर पर आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा, विराट कोहली 67 रन बनाकर आउट। मोहम्मद शमी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे विराट कोहली लेकिन फ्लैट गई गेंद और मुरन अश्विन ने लपका एक आसान सा कैच। 

11:10 PM 15 ओवर का खेल हो चुका है। आरसीबी का स्कोर 126/1, जीत के लिए चाहिए 30 गेंदों में 48 रन। 16वां ओवर लेकर आए हैं मोहम्मद शमी। पंजाब को विकेट की तलाश है।

10:58 PM चौका! ये टिपिकल डिविलियर्स शॉट था। प्रोपर 360 डिग्री शॉट। ऑफ स्टम के बाहर पूरी तरह बैठकर पीछे की तरफ चौका जड़ा। 

10:52 PM चौका! विराट कोहली के बल्ले से निकला एक बेहतरीन चौका। 

10:50 PM विराट कोहली ने 37 गेंदों में जड़ी शानदार फिफ्टी लगाए 7 चौके, आरसीबी का स्कोर 98/1

10:48 PM चौका! आज पंजाब की तरफ से काफी ढीली फील्डिंग हो रही है। विराट कोहली के एक बेहतरीन शॉट पर शमी से गेंद छूट गई और चार रन मिले कोहली को। 

10:44 PM चौका! केएल राहुल से हुई मिस फील्डिंग और एबी डिविलियर्स को चार रन मिलेंगे।

10:41 PM 9 ओवरों का खेल हो चुका है। आरसीबी का स्कोर 80/1.. अभी कोहली (29 गेंदों में 40 रन) और एबी डिविलियर्स (16 गेंदों में 21 रन) नाबाद क्रीज पर हैं। आरसीबी को जीत के लिए 66 गेंदों में 94 रन चाहिए। 

10:32 PM चौका! 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर डिविलियर्स ने जड़ा चौका। टाई की बाउंसर गेंद पर एक शानदार शॉट।

10:27 PM चौका! विराट कोहली के बल्ले से निकलीं बैक टू बैक बाउंड्री। 

10:25 PM पावर प्ले का आखिरी ओवर लेकर आए हैं मुरगन अश्निन।

10:16 PM चौका! पार्थिव के आउट होने के बाद मिस्टर 360 डिग्री ने मैदान में उतरतें ही मारा चौका 

10:16 PM विकेट! कप्तान अश्विन ने पार्थिव पटेल को अपने जाल में फंसाया, बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पार्थिव हुए आउट। पार्थिव ने 9 गेंदों में बनाए 19 रन। 

10:08 PM चौका! विराट को देखकर पार्थिव ने बदला रंग, करन की गेंद पर मारा बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव। तीसरें ओवर में भी आये 15 रन, दोनों ओपनर बल्लेबाज़ पॉवर प्ले का फायदा उठाते हुए।

10:08 PM चौका! तीसरे ओवर को पहली गेंद पर बैंगलोर कप्तान ने फिर जड़ा चौका, कोहली काफी आसानी से बल्लेबाज़ी करते हुए। करन की गेंदबाजी जारी।

10:08 PM पारी के दूसरे ओवर में कोहली ने दो चौकों के साथ बनाये 7 रन तो शमी ने पहले ओवर में खर्च किये 15 रन।

10:06 PM चौका! कोहली की बल्लेबाज़ी में विराट क्लास जारी, मोहम्मद शमी के ओवर में मारे दो शानदार चौके। शमी को पहले ओवर में कोहली  पड़ी मार 

10:03 PM बैंगलोर की पारी हुए शुरू, सैम करन के पहले ओवर में बने 6 रन। पार्थिव पटेल  जड़ा पारी का पहला चौका।

09:48 PM सिराज ने आखिरी ओवर में दिए 11 रन, पंजाब ने बनाये 20 ओवर में 173 रन। गेल ने टी20 में अर्धशतकों का मारा शतक। सिराज ने 4 ओवर में दिए 54 रन। 

09:45 PM  गेल की किस्मत रही आज फेल, 64 गेंदों में 99 रन बनाकर रहे नाबाद, इस सीजन का पहला शतक मारने से चुके। 

09:43 PM उमेश यादव ने अपने चार ओवर के स्पैल में खर्च किये 42 रन जबकि एक भी विकेट नहीं लगा हाथ।

09:39 PM गेल का कैच छूटा! उमेश यादव की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने क्रिस गेल का आसान सा कैच टपकाया, कहीं मैच पर ना पड़ जाए भारी, 84 रन पर गेल नाबाद। 

09:35 PM पारी का 19वां ओवर फेंकने आये उमेश याद की गेंद पर गेल ने मारा चौका। यह उमेश के स्पेल का आखिरी ओवर है।

09:33 PM नवदीप सैनी ने अपने 4 ओवर के बेहतरीन स्पेल किया पूरा। खर्च किये सिर्फ 22 रन। गेल 78 और मंदीप सिंह 14 रन पर नाबाद।

09:30 PM नवदीप सैनी अपने स्पेल का आखिरी ओवर डालते हुए, क्रिस गेल को नहीं दे रहे शॉट खेलने का कोई भी मौका। बैंगलोर ने पंजाब की बल्लेबाज़ी पर बना करही है अपनी पकड़।

09:19 PM 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने दिए 11 रन। 3 ओवर में 43 रन दे चुकें है सिराज। जबकि एक विकेट है उनके नाम। 

09:18 PM छक्का! काफी देर से शांत पड़े गले ने मारा लम्बा छक्का, दर्शक ने भी एक हाथ से कैच पकड़ा। सिराज को मार। 53 गेंदों में 76 रन पर पहुंचे क्रिस गेल। 

09:18 PM धीमी बल्लेबाज़ी!  सैनी ने स्पेल का तीसरा शानदार ओवर शानदार डाला, दिए सिर्फ तीन रन, पंजाब की धीमी बल्लेबाज़ी जारी।

09:18 PM  48 गेंदों में 67 रन के साथ गेल धीरे-धीरे बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते हुए, नवदीप सैनी अपने स्पेल का तीसरा ओवर डालते हुए। 

09:15 PM चहल का स्पेल खत्म, 4 ओवर में 33 रन देकर लिए 2 विकेट। आखिरी ओवर में दिए 8 रन।

09:11 PM विकेट! मोईन अली ने अपने हमवतन साथी सैम करन को फंसाया अपनी स्पिन के जाल में, 3 गेंदों में 1 रन बनाकर हुए सैम आउट। पंजाब के फिनिशर मंदीपो सिंह आये मैदान में। तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में करन ने गंवाया अपना विकेट।

09:04 PM विकेट! 110 के स्कोर पर पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, सरफराज खान 15 रन बनाकर आउट। इससे पहले सरफराज ने छक्का जड़ा था। लेकिन सिराज की अगली ही गेंद पर विकेट दे बैठे। 

09:00 PM 12 ओवर का खेल हो चुका है। पंजाब का स्कोर 102/2, क्रिस गेल और सरफराज कान क्रीज पर हैं। अब 13वां ओवर लेकर आए हैं मोहम्मद सिराज। 

08:54 PM चौका! सरफराज खान ने चहल को फाइन लेग पर चौका जड़ा।

08:46 PM विकेट! 86 के स्कोर पर पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल 15 रन बनाकर आउट। चहल की सबसे बेस्ट गेंद में से एक ये गेंद थी। पूरी तरह चकमा खा गए मयंक अग्रवाल और विकेट खो बैठे। 

08:45 PM छक्का! मयंक अग्रवाल के बल्ले से निकला एक कमाल का शॉट। चहल को कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ा।

08:43 PM क्रिस गेल ने 28 गेंदों में जड़ी धमाकेदार फिफ्टी, पंजाब का स्कोर 78/1

08:35 PM विकेट! 66 के स्कोर पर पंजाब का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल 18 रन बनाकर स्टंप आउट। आगे निकलकर एक और बाउंड्री लगाना चाहते थे राहुल लेकिन गेंद गई विकेट कीपर के हाथों में। 

08:34 PM छक्का! सातवां ओवर लेकर आए युजवेंद्र चहल और केएल राहुल ने पहली ही गेंद 6 रनों के लिए भेज दी। 

08:31 PM चौका! पावर प्ले का आखिरी ओवर सिराज का खासा महंगा रहा। आखिरी गेंद पर गेल ने चौका जड़ा। इस ओवर से 24 रन आए। 

08:30 PM छक्का! सिराज के पहले ओवर की चौथी बाउंड्री। ये एक लंबा छक्का था। सिराज की लेंथ गेंद और गेल ने उसे पहुंचा दिया 94 मीटर दूर।

08:28 PM चौका! गेल की लगातार तीसरी बाउंड्री। एक और क्लास शॉट और चौका बटोरा। 

08:27 PM छक्का! चौके के बाद गेल का एक शानदार छक्का। सिराज की खराब गेंदबाजी। 

08:26 PM चौका! पावर प्ले का आखिरी ओवर लेकर आए सिराज को क्रिस गेल ने एक धमाकेदार चौका जड़ा।

08:25 PM उमेश के 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर डिविलियर्स से केएल राहुल का एक कैच छूट गया। हालांकि ये मुश्किल कैच था। लेकिन याद हो डिविलियर्स ने ऐसे अनेकों कैच लपके हैं। 

08:21 PM चौका! केएल राहुल ने उमेश को लगातार दो चौके जड़े। 

08:21 PM चौका! क्रिस गेल के बाद अब केएल राहुल ने उमेश की गेंद पर शानदार चौका जड़ा। 

08:11 PM छक्का! पहले चौका और अब छक्का। युनिवर्स बॉस आज मूड में हैं। 

08:10 PM चौका! उमेश यादव को तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर क्रिस गेल ने एक धमाकैदार चौका जड़ा।

08:07 PM चौका! क्रिस गेल का एक शानदार चौका। दूसरा ओवर करा रहे हैं नवदीप सैनी। 

08:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी किंग्स इलेवन पंजाब, क्रिस गेल और केएल राहुल क्रीज पर। पहला ओवर उमेश यादव ने कराया।

07:40 PM रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): पार्थिव पटेल (कीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज।

07:40 PM किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन (कीपर), मनदीप सिंह, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाय, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन।

07:40 PM आरसीबी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

यहां पढ़ें लाइव क्रिकेट स्कोर

07:40 PM नमस्कार! स्वागत है आपका लाइव क्रिकेट स्कोर में.. आज का दूसरा मुकाबला है पंजाब और बैंगलोर के बीच।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement