जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां जारी 11वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दो विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बना लिया। यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूर्व चैम्पियन हैदराबाद को उसके दोनों ओपनर बेयरस्टो और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 16.2 ओवर में 185 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। Hyderabad vs Bangalore, 11th Match - Live Cricket Score: आज आईपीएल 2019 के 11वें मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद से है। आरसीबी (Royal challengers bangalore) बनाम एसआरएच (Sunrisers hyderabad) के लाइव क्रिकेट स्कोर मैच अपडेट्स (Live Cricket Match Updates) में आपका स्वागत है।
IPL 2019, SRH vs RCB, Highlights: जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर के शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों से जीता मुकाबला
07:30 PM ओवर की पांचवी गेंद पर कैच आउट हुए चहल, बनाया मात्र एक रन।
07:28 PM संदीप शर्मा लेकर आए पारी का आखिरी ओवर।
07:27 PM आखिरी ओवर में बैंगलोर को 122 रनों की जरूरत
07:25 PM 19वें ओवर की तीसरी गेंद विजय शंकर ने डाली नो बॉल, लेकिन आरसीबी की किसमत इतनी खराब है कि उनके खिलाड़ी नॉ बोल पर भी रन आउट हो रहे हैं। इस बार डि ग्रैंडहोम हुए आउट, बनाए 37 रन।
07:19 PM राशिद खान का एक और बेहतरीन ओवर समाप्त, इस बार दिए मात्र 2 रन।
07:18 PM 18वां ओवर लेकर आए राशिद खान की तीसरी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए उमेश यादव, पवेलियन लौटने से पहले बनाए 14 रन।
07:16 PM विजय शंकर के ओवर से मात्र 7 रन।
07:10 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए विजय शंकर और उमेश यादव ने उनकी दूसरी ही गेंद पर ड्राइव कर लगाया शानदार चौका।
07:08 PM छक्का! ओवर की पांचवी लेंथ डिलिवरी पर उमेश यादव ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया शानदार छक्का।
07:03 PM 16वां ओवर डालने आए संदीप शर्मा ने पहली नकल गेंद डिलिवरी पर प्रयास को किया आउट, प्रयास ने 24 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से बनाए 19 रन। समय टाइम आउट का।
07:01 PM सिद्धार्थ कौल के ओवर से आए 5 रन। क्रीज पर डि ग्रैंडहोम 31 और प्रयास बरमन 19 रन बनाकर मौजूद।
06:59 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर पुल शॉट लगाकर प्रयास ने लगाया शानदार चौका। इसी के साथ प्रयास और डि ग्रैंडहोम के बीच 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई।
06:58 PM सिद्धार्थ कौल लेकर आए पारी का 15वां ओवर।
06:53 PM 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर ग्रंडहोम ने भुवनेश्नर कुमार को चौका जड़ा।
06:47 PM छक्का! कॉलिन डी ग्रैंडहॉम ने दूसरा छक्का जड़ा। राशिद की गेंद पर एक शानदार शॉट।
06:42 PM छक्का! कॉलिन डी ग्रैंडहॉम के बल्ले से निकला छक्का।
06:39 PM अब गेंदबाजी के लिए आए हैं राशिद खान। आरसीबी आईपीएल में एक बार 49 के स्कोर पर ढेर हो चुकी है। क्या आज इससे आगे जा पाएगी?
06:36 PM 9 ओवर का खेल हो चुका है। आरसीबी का स्कोर 40 पर 6 विकेट है। यहां से आरसीबी की वापसी काफी मुश्किल लग रही है। अभी भी आरसीबी को जीत के लिए 66 गेंदों में 192 रन चाहिए। क्रीज पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम और प्रयास बर्मन हैं।
06:30 PM मोहम्मद नबी ने अपने 4 ओवर के स्पैल में मात्र 11 रन दिए और चार बड़े विकेट अपने नाम किए।
06:27 PM मोहम्मद नबी ने झटका चौथा विकेट, 35 के स्कोर पर आरसीबी का छठा विकेट गिरा, शिवम दूबे 5 रन बनाकर आउट। अपने स्पैल का आखिरी ओवर करा रहे हैं नबी और ये उनका चौथा विकेट है।
06:22 PM आधी आरसीबी की टीम पवेलियन लौटी, कोहली के बाद मोईन अली भी 2 रन बनाकर रन आउट
06:21 PM लड़खड़ाई आरसीबी की पारी, विराट कोहली 3 रन बनाकर लौटे पवेलियन। संदीप शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे कोहली लेकिन डेविड वॉर्नर ने एक अद्भुत कैच लपका। इसी के साथ आरसीबी हार की कगार पर पहुंच गई है।
06:18 PM चौका! आरसीबी को दो चौके मिले लेकिन मोईन अली काफी लकी रहे अपना विकेट बचाने में। पावर प्ले हो गया है और आरसीबी ने 6 ओवरों में 30 रन बनाए हैं। जबकि उसके तीन बड़े विकेट पवेलियन लौट चुके हैं।
06:09 PM आरसीबी को लगा बड़ा झटका, एबी डिविलियर्स 1 रन बनाकर बोल्ड, नबी के खाते में तीसरा विकेट। डिफेंड करना चाहते थे एबी डिविलियर्स लेकिन गेंद चकमा देकर विकेट ले उड़ी। नबी ने तीनों विकेट अपने नाम किए। आरसीबी की टीम संकट में है। केवल विराट कोहली ही टिके हुए हैं।
06:07 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं एबी डिविलियर्स
06:06 PM 20 के स्कोर पर आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा, शिमरन हेटमायर 9 रन बनाकर स्टंप आउट, नबी के खाते में दूसरा विकेट
06:03 PM छक्का! शिमरन हेटमायर का एक बेहतरीन छक्का।
06:01 PM 13 के स्कोर पर आरसीबी को लगा पहला झटका, पार्थिव पटेल 11 रन बनाकर आउट। मोहम्मद नबी ने लिया विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं विराट कोहली।
06:00 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी, पार्थिव पटेल और हेटमायर क्रीज पर।
05:39 PM जॉनी बेयरेस्टो (114) के बाद डेविड वॉर्नर (100*) का धमाकेदार शतक, हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का लक्ष्य
05:37 PM जॉनी बेयरेस्टो (114) के बाद डेविड वॉर्नर ने भी जड़ा तूफानी शतक, हैदराबाद का स्कोर 229/2
05:30 PM छक्का! डेविड वॉर्नर ने चौके के बाद एक और धमाकेदार छक्का जड़ा। उमेश यादव एक बार फिर से डेथ ओवर्स में महंगे साबित हो रहे हैं।
05:29 PM चौका! वॉर्नर ने गैप में चार रन बटोरे। उमेश यादव करा रहे हैं ओवर।
05:24 PM दो ओवर बचे हैं।
05:24 PM विजय शंकर 9 रन बनाकर रन आउट, हैदराबाद का स्कोर 200 के पार। दूसरा रन लेना चाहते थे विजय शंकर लेकिन पार्थिव पटेल ने एक अच्छा रन आउट किया।
05:23 PM छक्का! डेविड वॉर्नर ने एक और फ्लैट छक्का जड़ा। एक धमाकेदार पारी खेल रहे हैं वॉर्नर।
05:19 PM छक्का! अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं विजय शंकर और पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला।
05:17 PM चहल ने दिलाई आरसीबी को पहली सफलता, जॉनी बेयरेस्टो 56 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट। एक धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए जॉनी.. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 7 छक्के जड़े।
05:15 PM अब गेंदबाजी के लिए चहल आए हैं लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाजों को रोकना बेहद मुश्किल हो रहा है।
05:12 PM प्रयाग के ओवर से आए 20 रन। आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया 7वां छक्का। बेयरस्टो अब 114 पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरे छोर पर वॉर्नर 69 रन बनाकर डटे हुए हैं।
05:09 PM 16वां ओवर लेकर आए प्रयाग की पहली गेंद पर एक रन लेकर जॉनी बेयरस्टो ने पूरा किया अपना शतक। वीवो आईपीएल में यह उनका पहला शतक है।
05:07 PM मोइन अली के ओवर से आए मात्र 3 रन। 15 ओवर के बाद हैदराबाद 164 बिना किसी नुकसान के। वॉर्नर 64 और बेयरस्टो 99 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
05:05 PM मोइन अली लेकर आए पारी का 15वां ओवर।
05:03 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच बेयरस्टो ने जड़ा चौका। यह उनकी पारी का 12वां चौका है।
05:02 PM छक्का! ओवर की दूसरी गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में वॉर्नर ने जड़ा छक्का। क्या बल्लेबाजी कर रहे हैं ये दोनों बल्लेबाज, संडे की छुट्टी को इन दोनों ने मजेदार ही बना दिया।
05:00 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए युजवेंद्र चहल।
05:00 PM 13वें ओवर से आए 12 रन। वॉर्नर 54 और बेयरस्टो 91 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
04:58 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर आगे बढ़कर बेयरस्टो ने जड़ दिया शानदार छक्का। बेयरस्टो अब 90 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
04:55 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर बेयरस्टो ने लगाया एक और चौका। बेयरस्टो अब 41 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
04:52 PM 12वां ओवर लेकर आए उमेश यादव की पहली गेंद पर बेयरस्टो ने स्क्वायर लेग की दिशा में लगाया और अगली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन पर जड़ दिया छक्का। बेयरस्टो का बल्ला अब आग उगल रहा है।
04:50 PM मोइन अली के ओवर से आए 12 रन, बेयरस्टो 68 और वॉर्नर 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
04:49 PM छक्का! ओवर की चौथी फुलटॉस गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में डेविड वॉर्नर ने जड़ा अपनी पारी का दूसरा छक्का। दोनों छोर से लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज।
04:48 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापसी आए मोइन अली।
04:47 PM ग्रैंडहोम के ओवर से आए 16 रन, बेयरस्टो 67 और वॉर्नर 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
04:44 PM छक्का! ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का जड़ बेयरस्टो पहुचे 66 के निजी स्कोर पर और इसी के साथ वॉर्नर और बेयरस्टो के बीच पूरी हुई तीसरी शतकी साझेदारी।
04:43 PM गेंदबाजी में बदलाव, कॉलिन डि ग्रैंडहोम लेकर आए पारी का 10वां ओवर।
04:41 PM पारी का 9वां ओवर लेकर आए बरमन के ओवर से आए 18 रन। इस ओवर में बेयरस्टो ने एक छक्का और दो लाजवाब चौके भी लगाए। इस दौरान उन्होंने 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
04:37 PM चहल के ओवर से आए 6 रन, दोनों ही स्पिनर ने पिछले दो ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों को खामोश रखा है।
04:34 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए युजवेंद्र चहल। आरसीबी के विकेट टेकर गेंदबाज है चहल, यहां टीम को उनकी जरूरत है।
04:33 PM आखिरी गेंद पर आए दो रन, 7 ओवर के बाद हैदराबाद 65 बिना किसी नुकसान के। वॉर्नर 31 और बेयरस्टो 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
04:32 PM अच्छे टप्पे पर गेंद डालते हुए बरमन, पहली पांच गेंदों पर दिए मात्र 4 ही रन। डेब्यूटन के लिए काफी अच्छी शुरुआत।
04:29 PM गेंदबाजी में बदलाव, डेब्यूटन प्रयास बरमन डालेंगे पारी का सात्वां ओवर।
04:28 PM सिराज की अच्छी वापसी अगल तीन गेंदों पर नहीं दिया एक भी रन। समय टाइम आउट का।
04:25 PM पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज और ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने जड़ दिए लगातार दो चौके। बेयरस्टो अब 7 चौकों की मदद से 32 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
04:25 PM पांचवे ओवर से आए 8 रन, वॉर्नर 27 और बेयरस्टो 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
04:22 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पॉइंट की दिशा में करारा शॉट लगाकर बेयरस्टो ने बटौरे चार रन। इसी के साथ हैदराबाद के पूरे हुए 50 रन।
04:19 PM उमेश यादव लेकर आए पारी का पांचवा और अपना दूसरा ओवर। पहली ही गेंद पर उन्होंने वॉर्नर को छकाया, गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लगकर हवा में उछली, लेकिन भाग्य वॉर्नर के साथ और गेंद नो मैन लैंड्स में जाकर गिरी।
04:18 PM सिराज के ओवर से भी आए 11 रन। वॉर्नर 25 और बेयरस्टो 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
04:17 PM चौका! बैक टू बैक बाउंड्री, ओवर की पांचवी गेंद पर बेयरस्टो को मिला किसमत का सहारा गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगकर गई थर्डमैन पर सीमा रेखा के पार।
04:16 PM चौका! सिराज को लगी नजर, ओवर की चौथी लेंथ डिलिवरी को बेयरस्टो ने पुल शॉट लगाकर बटौरे चार रन। यह उनकी पारी का तीसरा चौका है।
04:15 PM सिराज की शुरुआत अच्छी पहली तीन गेंदों पर दिए तीन सिंगल रन।
04:13 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, पारी का चौथा ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज। यहां के लोकल खिलाड़ी है ये।
04:12 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर जगह बनाकर वॉर्नर ने स्वीपर कवर की दिशा में जड़ा अपनी पारी का दूसरा चौका। वॉर्नर अब 22 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
04:11 PM शानदार गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल, अभी तक उन्होंने वॉर्नर को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है, लेकिन वॉर्नर ने भी पहली चार गेंदों पर तीन दुक्के लेकर 6 रन बटौर लिए हैं।
04:09 PM गेंदबाजी में बदलाव, मोइन अली की जगह अटैक पर आए युजवेंद्र चहल।
04:09 PM उमेश यादव की अच्छी वापसी अगली पांच गेंदों पर दिया मात्र एक रन। आरसीबी को कुछ इस तरह की ही गेंदबाजी करनी होगी।
04:05 PM पारी का दूसरा ओवर लेकर आए उमेश यादव और डेविड वॉर्नर ने पहली ही गेंद पर उमेश के सिर के ऊपर से जड़ दिया पारी का पहला छक्का। क्या शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं वॉर्नर, मजा आ गया।
04:03 PM चौका! पहले ही ओवर में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने ठोक दिया तीसरा चौका। ओवर की आखिरी गेंद पर इस बार जॉनी बेयरस्टो ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में कट शॉट लगाकर बटौरे चार रन। पहले ओवर में हैदराबाद का स्कोर 14 रन बिना किसी नुकसान के। बेयरस्टो 9 और वॉर्नर 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
04:02 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर इस बार डेविड वॉर्नर ने हाथ और कवर के ऊपर से उठा कर जड़ दिया शानदार चौका।
04:01 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर स्वीपर कर बेयरस्टो ने खोला अपना और टीम का खाता, बटौरे पूरे चार रन।
04:00 PM आरसीबी की टीम के साथ मैदान पर उतरे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर। मोइन अली करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।
03:35 PM आरसीबी में हुआ एक बदलाव, तो वहीं हैदराबाद दो बदलाव के साथ इस मैच में उतर रहा है। नवदीप सैनी की जगह बैंगलोर में प्रयास राय बरमन शामिल हुए है, वहीं विलियमसन की जगह नबी को जगह मिली है और शादाब नदीम की जगह आए दीपक हुड्डा।
03:33 PM आरसीबी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, भुवनेश्वर कुमार करेंगे हैदराबाद की कप्तानी
03:22 PM पिच रिपोर्ट! ब्रेट ली के मुताबिक पिच काफी अच्छी है। बल्लेबाजों के लिए इस पर रन बनाने के ज्यादा मौके होंगे। हैदराबाद काफी गर्म है। लेकिन बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी पिच है।
03:20 PM हैदराबाद की पिच धीमी रहने की उम्मीद है जैसा कि पिछले मैच में थी। शुक्रवार को यहां हुए मैच के बाद डेविड वार्नन ने कहा था कि यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, लेकिन संजू सैमसन ने शतक लगाकर दिखा दिया है कि वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं।
लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर