Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs Sri Lanka: दूसरे दिन श्रीलंका ने 3 विकेट पर बनाए 131 रन, भारत से 405 रन पीछे

India vs Sri Lanka: दूसरे दिन श्रीलंका ने 3 विकेट पर बनाए 131 रन, भारत से 405 रन पीछे

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 131 रन बनाये। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इस तरह से श्रीलंका अभी भारत से 405 रन पीछे है।

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : December 03, 2017 17:18 IST
virat kohli
virat kohli

नई दिल्ली: भारत के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम दूसरे दिन रविवार को पूरी तरह से बैकफुट पर रही। मेहमान टीम ने दूसरे दिन का अंत भारत के विशाल स्कोर के सामने 44.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 131 रनों के साथ किया। भारत के पहली पारी के स्कोर सात विकेट पर 536 (घोषित) से मेहमान टीम अभी भी 405 रन पीछे है।

स्टम्प्स तक एंजेलो मैथ्यूज 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ कप्तान दिनेश चंडीमल 25 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। पहली पारी खेलने उतरी श्रीलंका को पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने झटका दिया। उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। ईशांत ने धनंजय डी सिल्वा (1) को 14 के कुल स्कोर पर पगबाधा आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। यह दोनों विकेट दिन के दूसरे सत्र में गिरे। तीसरे सत्र में श्रीलंका ने दिलरुवान परेरा (42) का विकेट खोया जिन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया। 

श्रीलंकाई टीम द्वारा तीन बार खेल रोके जाने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने गुस्से में आकर अपनी पारी घोषित करने का फैसला किया। श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बार-बार प्रदूषण का मुद्दा उठाकर खेल के रोका। दूसरे सत्र में श्रीलंका के पांच खिलाड़ी प्रदूषण के कारण मास्क पहन कर उतरे थे। इसी कारण श्रीलंकाई खिलाड़ियों को परेशानी हो रही थी जिसकी शिकायत मेहमान टीम ने अंपायरों से की थी। 

लाइव स्कोर अपडेेेेट्स:

  • दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका-131/3
  • श्रीलंका 100 रन के पार, मैथ्यूज ने जड़ा अर्धशतक
  • भारत को मिली तीसरी सफलता, जडेजा ने दिलरुवान परेरा को किया आउट, दिलरुवान ने बनाए 42 रन
  • दिलरुवान परेरा और एंजेलो मैथ्यूज के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी
  • खराब शुरुआत के बाद संभली श्रीलंका, श्रीलंका के 50 रन पूरे, दिलरुवान और मैथ्यूज क्रीज पर
  • टी तक श्रीलंका-18/2
  • 14 रन पर श्रीलंका ने अपना दूसरा विकेट खोया, ईशांत ने धनंजय सिल्वा को एल्बीडब्लयू किया
  • श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मोहम्मद शमी की पहली ही गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने पवेलियन वापस लौट गए।
  • भारत ने 536 रन पर पारी घोषित की
  • रविंद्र जडेजा नाए बल्लेबाज क्रीज पर
  • भारत को लगा 7वां झटका, विराट 243 रन बनाकर आउट
  • कोहली 250 रन के करीब, भारत- 522/6
  • नए बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा आए हैं, 3 शतक साहा के नाम हैं
  • भारत को लगा छठा झटका, अश्विन 4 रन बनाकर आउट
  • प्रदूषण की वजह से मैच रोका गया , भारत- 519/5
  • लंच तक भारत- 500/5, विराट 225 पर नाबाद
  • भारत 500 रन पूरे, विराट और रोहित का कहर जारी
  • रोहित ने 88 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक
  • विराट और रोहित के बीच 153 गेंदों में 100 रन की साझेदारी, भारत-471/4
  • विराट ने टेस्ट क्रिकेट में छठा दोहरा शतक जड़ा, अब वो भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग 6 दोहरे शतक लगा चुके हैं
  • 4.19 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है टीम इंडिया
  • 15 ओवर का खेल हुआ है अबतक 71 रन मिलकर बना चुके हैं रोहित और कोहली
  • भारत 450 के करीब, विराट दोहरे शतक से 6 रन दूर
  • विराट तेज़ी से अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं
  • आख़िरकार श्रीलंका ने नयी गेंद ले ली. लकमल के हाथ में गेंद
  • श्रीलंका ने नयी गेंद अभी तक नहीं ली है. स्पिनर संदाकन और दिलरुवन कर रहे हैं बॉलिंग
  • दूसरे दिन का खेल शुरु

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement