नई दिल्ली: धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 119) और पहला मैच खेल रहे रोशेन सिल्वा (नाबाद 70) की शानदार संघर्षपूर्ण पारियों के दम पर श्रीलंकाई टीम बुधवार को भारत के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही। भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। कोलकाता में खेला गया पहला मैच ड्रॉ हुआ था, जबकि नागपुर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 536 रनों पर घोषित करते हुए श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 373 रनों पर सीमित कर दिया था। भारत ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 246 रनों पर घोषित करते हुए श्रीलंका के सामने 410 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था।
श्रीलंकाई टीम आखिरी दिन 95.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में सफल रही।
भारत की तरफ से जडेजा ने तीन विकेट लिए, जबकि अश्विन और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।
भारत की तरफ से पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने 243, मुरली विजय ने 155 और रोहित शर्मा ने 65 रनों की पारियां खेली थीं। वहीं श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने 111 और चंडीमल ने 164 रन बनाए थे।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में शिखर धवन के 67 रनों के अलावा कोहली और रोहित ने 50-50 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा ने 49 रन बनाए थे।
लाइव अपडेट्स
- ड्रॉ हुआ कोटला टेस्ट, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सिरीज़
- डेब्यू मैच में रोशन सिल्वा ने जड़ा अर्धशतक
- ड्रॉ के लिए श्रीलंका का संघर्ष जारी, 18 ओवर का खेल बाकी
- श्रीलंका के 250 रन पूरे, रोशन और डिकवेला क्रीज पर
- दूसरा सेशन श्रीलंका के नाम, टी तक श्रीलंका -226/5
- धनंजय हुए रिटार्यड हर्ट, नए बल्लेबाज आए हैं विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला
- धनंजय डिसिल्वा ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया
- धनंजय ने जड़ा शानदार शतक, श्रीलंका-165/5
- आधी श्रीलंकाई टीम लौटी पवेलियन, भारत जीत से 5 विकेट दूर, कप्तान चांडीमल 36 रन बनाकर आउट, आर अश्विन ने किया बोल्ड
- शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं धनंजय सिल्वा, भारतीय गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होने दे रहे
- टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 रहते हुए साल 2017 को खत्म करेगी, वहीं अगर भारत वनडे सिरीज़ में भी श्रीलंका को 3-0 से हरा देता है तो वो वनडे में भी नंबर 1 हो जाएगा
-
- पहला सेशन श्रीलंका के नाम, लंच तक श्रीलंका-119/4
- श्रीलंका के 100 रन पूरे
- श्रीलंका 100 रन के करीब, धनंजय और चांडीमल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
- श्रीलंका 100 रन के करीब, धनंजय ने जड़ा अर्धशतक
- भारत को पांचवें दिन पहली सफलता मिली। रवींद्र जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज को स्लिप में रहाणे के हाथों लपकवाया। मैथ्यूज ने सिर्फ 1 रन बनाया
- धनंजय डिसिल्वा और एंजेलो मैथ्यूज की जोड़ी क्रीज पर, इशांत कर रहे हैं पहला ओवर
- भारतीय टीम मैदान पर उतर गई है
- थोड़ी देर में शुरू होगा पांचवें दिन का खेल
- श्रीलंका के सामने पराजय टालने की बड़ी चुनौती
- श्रीलंका को पहली पारी की तरह एंजेलो मैथ्यूज- दिनेश चंडीमल जैसी बड़ी साझेदारी की जरूरत होगी