Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India Vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका को 141 रन से हराकर सिरीज़ में की वापसी

India Vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका को 141 रन से हराकर सिरीज़ में की वापसी

भारत ने आई.एस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को बुधवार को 141 रनों से हरा दिया.

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : December 13, 2017 20:07 IST
थिरिमाने
थिरिमाने

नई दिल्ली:भारत ने आई.एस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को बुधवार को 141 रनों से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा (208) के दोहरे शतक के दम पर श्रीलंका के सामने 393 रनों की विशाल चुनौती रखी थी। मेहमान टीम इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 251 रनों पर ही सीमित हो गई। इसी के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। 

श्रीलंका ने धर्मशाला में खेले गए पहले मैच में भारत को सात विकेट से मात देते हुए 1-0 की बढ़त ले ली थी। 

श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 111 रन बनाए। वह 132 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के मारकर नाबाद लौटे। उनके अलावा असेला गुणारत्ने ने 34 रन बनाए। 

भारत की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली। 

इससे पहले भारत ने रोहित के तीसरे दोहरे शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर खेलने के बाद चार विकेट पर 392 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। रोहित के अलावा अपना दूसरा वनडे मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने 88 और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 67 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। 

लाइव क्रिेकेट अपडेट्स:

भारत ने श्रीलंका को 141 रन से हराकर सिरीज़ में वापसी की. तीन मैच की सिरीज़ 1-1 से बराबर हो गई है. एंजलो मैथ्यूज़ 111 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका 251/8

एंजलो मैथ्यूज़ का शतक. वनडे में दूसरा शतक लगाया है

अकिला आउट...बूमराह की गेंद पर गली पर रोहित ने पकड़ा कैच. श्रीलंका 207/8

  • लगता है श्रीलंका 50 ओवर भी नहीं खेल पाएगी. विकेट में ऐसा कुछ नही है फिर भी ख़राब शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं उसके बल्लेबाज़

पथिराना आउट...कुमार की बॉल पर कैच दे दिया, 2 रन बनाए. श्रीलंका 180/7 (33.5)

थिसारा आउट...चहल को मिली दूसरी सफलता, विकेट के पीछे धोनी ने पकड़ा शानदार कैच, 5 रन बनाए. श्रीलंका 166/6

  • नये बल्लेबाज़ थिसारा ने आते ही पहली बार पर लगाया चौका

गुणारत्ने आउट...चहल की बॉल पर स्टंप हुए, 34 रन का योगदान किया. श्रीलंका 159/5

डिकवेला आउट....चहल की बॉल पर कैच आउट, 22 रन बनाए. श्रीलंका 115/4

  • श्रीलंका के 100 रन पूरे, मैथ्यूज और डिकवेला क्रीज पर
  • नए बल्लेबाज आए हैं निरोशन डिकवेला
  • भारत को मिली तीसरी सफलता, वाशिंगटन सुंदर को मिला थिरिमाने का विकेट, सुंदर का पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट
  • श्रीलंकाई संकट में. श्रीलंका ने पिछली बार जो सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था, वो था 322 रन. यह इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में लीड्स पर किया था. 
  • श्रीलंका 13 ओवर के बाद 56/2. श्रीलंकाई बल्लेबाज़ इक्का दुक्का रन बना रहे हैं लेकिन इतने बड़े लक्ष्य के लिए ज़रुरत है चौके और छक्कों की. रन रेट 9 से ऊपर हो चुका है.

गुनातिलका आउट....बूमराह की लेग स्टंप की बॉल पर बैट का लगा किनारा, धोनी ने पकड़ा कैच, 16 रन बनाए. श्रीलंका 30/2

चौका...गुनातिलाके ने पंड्या की बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से पहुंचाया सीमा पार

  • थिरिमाने हैं नये बल्लेबाज़

थरंगा आउट....पंड्या की शॉर्ट बॉल को हिट करने की कोशिश में कवर्स में दिया आसान सा कैच, 7 रन बनाए. श्रीलंका 15/1

  • ब्रेक के बाद खेल शुरु

रोहित शर्मा का तूफ़ानी नाबाद दोहरा शतक, 153 बॉलों पर 208 रन बनाए. 12 छक्के, 13 चौक्के

धोनी आउट...परेरा ने किया lbw, 7 रन बनाए, भारत 354/3

श्रेयस आउट....बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच हुए, 88 रन बनाए. भारत 328/2

रोहित शर्मा की छक्कों की बरसात, तीन ओवर में छह छक्के

  • दस ओवर बाक़ी हैं और दोनों बल्लेबाज़ों ने हाथ खोलने सुरु कर दिए हैं. 300+ का स्कोर लगभग तय है

रोहित शर्मा का शतक, वनडे में 16वां और साल का छठा शतक है

श्रेयस अय्यर ने जमाया अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

रोहित और श्रेयस के बीच 100 रन की साझेदारी

  • श्रेयस अय्यर को एक जीवनदान मिल चुका है लेकिन इससे उनके आत्मविश्वास में कोई फ़र्क नहीं पड़ा है. अय्यर शॉट खेलने से भी हिचक नहीं रहे हैं. 
  • सुरंगा लकमल वापस आक्रमण पर

भारत 30 ओवर के बाद 170/1, रोहित 71, श्रेयस 28 

  • असिला गुनारत्ने को लगाया बॉलिंग पर और पहली दो बॉलें वाइड

  • श्रेयस अय्यर हैं नए बल्लेबाज़

धवन आउट...पथिराना पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट मिड विकेट पर कैच हुए, 68 रन बनाए, भारत 115/1

बॉलिंग में एक और परिवर्तन, थिसारा की जगह सचिथ पथिराना कर रहे हैं बॉलिंग

  • कप्तान थिसारा परेशान दिख रहे हैं क्योंकि अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. अब अकिला धनंजय को बॉल सौंपी है

शिखर धवन का अर्धशतक, वनडे में ये उनका 23वां अर्धशतक है

  • नुवान प्रदीप को अब गेंदबाज़ी पर लगाया गया है

कुछ डॉट बॉल खेलने के बाद धवन ने आगे निकलकर थिसारा को लॉंगऑफ़ के ऊपर लगाया चौका

  • बॉलिंग में परिवर्तन, कप्तान थिसारा परेरा आए हैं बॉलिंग करने
  • लकमल की बॉॉलिंग में आज वो धार नहीं दिख रही है जो धर्मशाला में थी.
  • इंडिया 5 ओवर के बाद 20/0. रोहित 11, धवन 9

रोहित ने एक और चौका लगाया हालंकि शॉट नियंत्रण में नहीं था, बैट का बाहरी किनारा लेकर बॉल गई  थर्डमैन पर

  • चौका...रोहित ने क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिडऑफ़ पर लकमल का जड़ा चौका. रोहित इस मैच में काफी संभलकर खेल रहे है.

टीम मैनेजमेंट का अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन में ना रखने का फैसला हैरान करने वाला है क्योंकि रहाणे ने पिछले चार वनडे मैचों में 50 से ऊपर का स्कोर किया है​

  • फिलहाल मैदान की फ़्लडलाइट्स जली हुई हैं लेकिन सूरज निकलना शुरु हो गया है

चौका...धवन ने लकमल की पहली ही बॉल को सीमा रेखा के पार पहुंचाया, आत्मविश्वास से भरा शॉट

  • मैथ्यूज़ का पहला ओवर मैडन
  • एंजलो मैथ्यूज़ के हाथ में बॉल, सामने रोहित शर्मा
  • ​भारत की ओर से सुंदर वॉशिंगटन आज अपना डेब्यू मैच खेलने वाले है 
  • भारतीय प्लेयिंग इलेवन- रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मानीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर,भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह,यजुवेंद्र चहल
  • श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थंरगा, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, (विकेटकीपर) सचिथा पाथिराना, सुंरगा लकमल, अकीला धनंजय और नुवान प्रदीप।

 

#भारत की ओर से सुंदर वॉशिंगटन आज अपना डेब्यू मैच खेलने वाले है

#श्रीलंका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला


#आज भारत और श्रीलंका दूसरे वनडे में मोहाली में आमने सामने होंगी

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मानीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर,भुवनेश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह,यजुवेंद्र चहल। 

श्रीलंका: दनुष्का गुणतिलाका, उपुल तरंगा, लहिरू तिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला. असिला गुणरत्ने, तिसारा परेरा, सचित पथिराना,सुरंग लकमल,अकिला धनंजया, नुवान प्रदीप।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement