Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL, Dambulla ODI: भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

IND vs SL, Dambulla ODI: भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

श्रीलंका ने आज यहां पांच मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मैच में भारत के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा है। श्रीलंका 50 ओवर का कोटा भी पूरा नही कर पाई और उसके सभी बल्लेबाज़ 43.2 ओवर में वापस पवैलियन लौट गए।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 20, 2017 21:07 IST
Dhoni
Dhoni

दाम्बुला (श्रीलंका): श्रीलंका ने आज यहां पांच मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मैच में भारत के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा है। श्रीलंका 50 ओवर का कोटा भी पूरा नही कर पाई और उसके सभी बल्लेबाज़ 43.2 ओवर में वापस पवैलियन लौट गए। मेज़बान के लिए एकमात्र अच्छी साझेदारी ओपनर डिकवेला (64) और गुनाथिलाका (35) के बीच हुई लेकिन इसके बाद कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। इन दो के अलावा मेंडिस (36) और मैथ्यूज़ 36 नाबाद) ही कुछ संघर्ष कर पाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि बूमरा, चहल और जाधव ने दो-दो विकेट लिए। 

इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतने वाली भारतीय टीम का लक्ष्य वनडे सीरीज को भी अपने नाम करना होगा। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को चारों खाने चित कर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद अब जहां टीम इंडिया वनडे सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करने के लक्ष्य के लिए तत्पर है, वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ियों के सामने कमजोर नजर आई श्रीलंका टीम पर 2019 विश्व कप में सीधे तौर पर प्रवेश के लिए दबाव बना हुआ है। श्रीलंका को अगर विश्व टूर्नामेंट के लिए सीधे तौर पर प्रवेश करना है, तो उसे भारत के खिलाफ कम से कम दो वनडे मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। अभी वनडे रैंकिंग में श्रीलंका 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है और अगर वह भारत के खिलाफ दो वनडे मैचों में जीत हासिल करता है, तो उसके पास 90 अंक हो जाएंगे। वनडे रैंकिंग में 78 अंकों के साथ नौवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज टीम अगर आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज व इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों में जीत हासिल करती है, तो उसके पास 88 अंक हो जाएंगे। श्रीलंका को ऐसे में वेस्टइंडीज से पिछड़ने का डर है। मेज़बान इंग्लैंड के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष सात टीमें सीधे तौर पर 2019 विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगी। इसके अलावा, बाकी बची चार टीमों को क्वालिफाइंग राउंड खेलना होगा। 

टीमें:

श्रीलंका: उपुल थारंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), धनुष्का गुनाथिलका, कुशल मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, लक्षण संदाकन, थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा और विश्व फर्नादो। 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जस्प्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

लाइव क्रिकेट अपडेट्स: 

  • भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया। नाबाद लौटे शिखर धवन (132) और विराट कोहली (82)।
  • 23वें ओवर में विराट ने भी पूरा किया अपना पचासा। भारत 156/1। विराट 50, धवन 100 पर नॉटआउट।
  • 22 ओवर में भारत 155/1। धवन ने लगाई शानदार सेंचुरी।
  • जिस तरह से धवन और कोहली बैटिंग कर रहे हैं, श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की बेबसी साफ़ नज़र आ रही है। दोनों जब चाह रहे हैं चौक्के लगा रहे हैं।
  • रोहित शर्मा रन आउट, क्रीज़ में पहुंचने के पहले ही बल्ला हाथ से छूटा, 4 रन बनाए। भारत 23/1
  • खिलाड़ी मैदान पर, रोहित शर्मा और धवन कर रहे हैं पारी की शुरुआत. श्रीलंका के लिए लासिथ मलिंगा करेंगे बॉलिंग की शुरुआत.
  • फ़र्नांडो आउट, बूमरा की बॉल पर बोल्ड, मैथ्यूज़ नॉटआउट 36, 216/ (43.2 ओवर)
  • अक्षर पटेल ने अपने 10 ओओवर के कोटे में 34 रन देकर 3 विकेट लिए हैं जो वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • मलिंगा आउट, चहल की वाइड बॉल पर हुए स्टंप। श्रीलंका 209/9
  • संदाकन आउट, अक्षर पटेल को मिली तीसरी सफलता। श्रीलंका 187/8
  • थिसारा परेरा बूमरा की बॉल पर बोल्ड, श्रीलंका 178/7, मैथ्यूज़ 13 नाबाद
  • हसरंगा आउट, अक्षर पटेल की बॉल पर मिड ऑन पर कैच आउट, श्रीलंका 176/6
  • चमारा कपुगेदेरा रन आउट, कोहली ने कवर से सीधा थ्रो विकेट पर मारा
  • कपुगेदरा और मैथ्यूज़ हैं क्रीज़ पर। बूमरा को फिर आक्रमण पर लगाया गया है।
  • थरंगा आउट, जाधव की फ़ुलटॉस बॉल पर लॉंग ऑन पर कैच दे बैठे, 13 रन बनाए। श्रीलंका 166/4 (32.2 ओवर).
  • क्रीज़ पर दो नये बल्लेबाज़, थरंगा और एंजलो मैथ्यूज़
  • मेंडिस आउट, अक्षर पटेल ने किया बोल्ड, 36 रन बनाए, श्रीलंका 150/3
  • श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, डिकवेला (64) को जाधव ने किया आउट। श्रीलंका 24.3 ओवर में 139/2
  • दोनों छोर से बॉलिंग परिवर्तन, जाघव और अक्षर पटेल को थमाई गई बॉल
  • श्रीलंका 20 ओवर के बाद 117/1, डिकवेला 47, मेंडिस 26
  • कुशाल मेंडिस  हैं नये बल्लेबाज़
  • गुनाथिलके आउट, चहल ने दिलाई सफलता, रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में राहुल को कैच दे बैठे। 35 रन बनाए। श्रीलंका 75/1
  • भारत को अभी भी विकेट की तलाश, बॉलिंग पर अब युजवेंद्र चहल को लगाया गया है।
  • बाॉलिंग में परिवर्तन, कुमार की जगह जसप्रीत बूमरा को लगाया गया।
  • श्रीलंका 10 ओवर के बाद 55/0, डिकवेला 22, गुनाथिलका 29
  • श्रीलंका 5 ओवर के बाद 21/0, डिकवेला 7, गुनाथिलका 13
  • कुमार जिस छोर से बॉलिंग कर रहे हैं वहां उछाल नही है जबकि पंड्या वाले छोर पर उछाल दिक रहा है।
  • कुमार का मंहगा ओवर, 10 रन दिए।
  • हार्दिक पंड्या को दूसरे छोर से लगाया गया है।
  • भुवनेशवनर का कसा हुआ पहला ओवर, सिर्फ एक रन दिया।
  • गुनातिल्के और डिकवेला क्रीज़ पर। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार बॉलिंग की शुरुआत करेंगे।
  • दूसरी तरफ श्रीलंका के कप्तान उपल थरंगा का कहना है कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की होती। ये विकेट अच्छा है। पिछली सिरीज़ में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। मैंने अपने खिलाड़ियों से टेस्ट सिरीज़ भूलने को कहा है। 
  • टॉस जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम काफी समय के बाद इस पिच पर खेल रहे हैं। पिच पर उतनी घास नहीं है जो पहले हुआ करती थी। इस विकेट पर बैटिंग करने में मज़ा आएगा। हमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement