नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच सिरीज़ का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर शुरू हो चुका है। टीम इंडिया सिरीज़ में 1-0 से आगे है। अब दिल्ली में जीत दर्ज कर वो 2-0 से सिरीज़ अपने नाम करना चाहेगी। शिखर धवन पिछले मैच में नहीं खेले थे और उन्होंने इस मैच में वापसी किया। इसके अलावा मुरली विजय ने पिछले मैच में शतक जड़ा था। लंकाई टीम की बात करें तो रंगना हेराथ चोट के चलते सिरीज़ से बाहर हो चुके हैं। वहीं पिछले मैच में बल्लेबजों के सिर हार का ठीकरा फोड़ने वाले कप्तान दिनेश चांदीमल को इस बार बल्लेबाजों से जिम्मेदारीभरे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
• अगर टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ ये सिरीज़ जीतने में कामयाब रही तो वो लगातार 9 सिरीज़ जीतने के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी।
• श्रीलंका ने भारत में खेले पिछले 19 टेस्ट मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं की है। वे 11 हारे हैं और 8 ड्रॉ रहे हैं। अगर वे दिल्ली टेस्ट में भी जीत हासिल नहीं कर पाते तो एक देश में लगातार 20 टेस्ट मैचों में कोई भी जीत न हासिल करने वाली वे दुनिया की पहली टीम होगी।
• टीम इंडिया ने फिरोजशाह कोटला में 13 जीत दर्ज की हैं। जो किसी भी वेन्यू पर हासिल की गईं दूसरी सबसे ज्यादा जीत हैं। इसके अलावा वे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में 14 टेस्ट जीत चुके हैं।
• विराट की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक 20 टेस्ट मैच जीत चुकी है। अगर भारत ने दिल्ली टेस्ट जीत लिया तो यह विराट के कप्तानी में उनकी 21वीं जीत होगी और वो सौरव गांगुली की बराबरी कर लेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
भारतः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, लोकेश राहुल, इशांत शर्मा, विजय शंकर, रोहित शर्मा, मुरली विजय और उमेश यादव
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन