नागपुर: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 21 रन बनाए. पहली पारी में 405 रन से पिछड़ने वाली श्रीलंका की टीम फिलहाल 384 रन से पीछे है. दिन का खेल खत्म होने पर दिमुथ करुणारत्ने 11 जबकि लाहिरू थिरिमाने नौ रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के लिए आज एकमात्र विकेट ईशांत शर्मा ने लिया जिन्होंने समरविक्रमा को दूसरी ही बॉल पर बोल्ड कर दिया.
कोहली ने कप्तान के रूप में पांचवां दोहरा शतक जड़ते हुए 267 गेंद में 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 213 रन की पारी खेली। उन्होंने इसके अलावा एक साल से भी अधिक समय बाद पहला टेस्ट खेल रहे रोहित (160 गेंद में नाबाद 102, आठ चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी भी जिससे भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 610 रन बनाकर घोषित की। कोहली ने चेतेश्वर पुजारा (143) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 183 रन जोड़े।
इन तीनों के अलावा कल सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (128) ने भी शतक जड़ा था। यह तीसरा मौका है जब भारत के चार बल्लेबाजों ने पारी में शतक जड़ा है।
कोहली ने इसके साथ ही कप्तान के रूप में पांच दोहरे शतक के वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकार्ड की बराबरी की। कोहली ने 130 गेंद पर 10 चौकों की मदद से अपना 19वां टेस्ट शतक पूरा किया और कप्तान के रूप में 12वां शतक जड़ते हुए सुनील गावस्कर के 11 शतक को पीछे छोड़कर भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले कप्तान बने।
श्रीलंका की तरफ से दिलरुवान परेरा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 202 रन लुटाए। रंगना हेराथ (81 रन पर एक विकेट), लाहिरू गमागे (97 रन पर एक विकेट) और दासुन शनाका (103 रन पर एक विकेट) को एक-एक विकेट मिला।
लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स:
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका 21/1, करुणारत्ने 11, थिरिमाने 9
चौका..ईशांत की पैर पर पड़ी बॉल को करुणारत्ने ने लेग साइड पर लगाया चौका
श्रीलंका को पारी की शुरुआत में ही झटका, शून्य पर ही गिरा पहला विकेट। ईशांत शर्मा ने समरविक्रमा को किया आउट।
रोहित के शतक के साथ ही भारतीय पारी घोषित. 610 रन बनाए इंडिया ने. श्रीलंका पर 405 रन की बढत
अश्विन आउट..परेरा की बॉल बोल्ड. 5 रन बनाए. भारत 597/6
कोहली आउट..परेरा की बॉल पर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे.
कोहली का दोहरा शतक, 5वां दोहरा शतक है. कोहली ने 259 गेंदों का सहारा लिया और 16 चौके और एक छक्का लगाया. भारत : 566/4
छक्का... कोहली का लंबा छक्का, दोहरे शतक से 6 रन दूर
कोहली और रोहित के बीच 169 गेंदों पर 101 रन की पार्टनरशिप हो गई है
- चायकाल के बाद खेल शुरु. दिलरुवन परेरा बॉलिंग करेंगे कोहली को
चायकाल. भारत 507/4. कोहली 170, रोहित 51
रोहित शर्मा की हाफ़ सेंचुरी, 8वां अर्धशतक है
- टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 150 प्लस स्कोर करने वाले भारतीय कप्तान
6- विराट कोहली
5- मोहम्मद अहदरुद्दीन
5- सुनील गावस्कर - विराट और रोहित के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
- टी ब्रेक तक शायद टीम इंडिया अपनी पारी घोषित कर दे, या फिर हो सकता है टी ब्रेक के बाद 5-6 ओवर और खेलकर पारी घोषित कर दें
- नागपुर में 'द विराट कोहली' शो जारी है, पूरी तरह से बैकफुट पर जा चुके हैं श्रीलंकाई गेंदबाज, विराट के 150 रन पूरे
रोहित शर्मा ने दिखाया अपना रंग, दिलरुवन की बॉल पर लॉन्गऑन और मिड विकेट के बीच से जड़ा छक्का
- रोहित शर्मा ने चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की
रहाणे आउट...हेरथ की ऑफ़ स्टंप के बाहर की बॉल को कट करने की कोशिश की लेकिन हवा में रह गई बॉल, करुणारत्ने ने आसान सा कैच पकड़ा. 2 रन बनाए. इंडिया 410/4
- लंच के बाद खेल शुरु
- रहाणे आए हैं कोहली का साथ देने जो 119 पर खेल रहे हैं
पुजारा आउट...शनाका की बॉल पर यॉर्क हो गए. 143 रन बनाए. भारत 399/3
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 51वां और टेस्ट क्रिकेट में 19वां शतक जड़ दिया है. भारत की बढ़त 170 रनों की हो चुकी है.
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारत में 3000 रन पूरे करने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बन गए. वह सबसे कम पारियों में यहां तक इस मुकाम तक पहुंचने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. पुजारा ने इसके लिए 53 पारियां खेलीं. पिछला रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 55 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी
- हेरथ को लगाया गया है. कप्तान को पिच से टर्न की उम्मीद है
चौका....कोहली ने गमागे की पहली ही गेंद पर एकस्ट्रा कवर पर शॉट लगाया. इसी के साथ कोहली और पुजारा के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी.
- दिन का पहला ओवर में मेडन रहा
- खिलाड़ी मैदान पर. गमगे कर रहे हैं दिन का पहला ओवर. सामने हैं पुजारा जो 121 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ कप्तान कोहली हैं जो 54 रन पर हैं.