मुंबई: तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। आखिरी मैच में भारत को जीतने के लिए 136 रन बनाने थे। टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से मनीष पांडे ने (32) और श्रेयस अय्यर ने (30) रनों की पारी खेली। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
भारतीय गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और श्रीलंका को शुरुआती झटके दिए। भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ सका। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एसेला गुणारत्ने (36) ने बनाए। वहीं भारत की तरफ से जयदेव उनादकट और हार्दिक पंड्या ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले भारत की तरफ से ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्हें युजवेंद्र चहल की जगह टीम में शामिल किया गया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद सिराज को टीम में लिया गया है।
श्रीलंका ने अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं। उसने चोटिल एंजेलो मैथ्यूज और चतुरंगा डिसिल्वा के स्थान पर दनुष्का गुणतिलक और प्लेइंग इलेवन में रखा है।
भारत तीन मैचों की सिरीज़ में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुशल परेरा, दानुशका गुणाथिलका, सदीरा समाराविक्रम, असेला गुणारत्ने, दासुन शनाका, दुशमंथा चामिरा, अकिला धनंजय और नुवान प्रदीप।
- तीसरे मैच को जीतकर भारत ने किया क्लीन स्वीप
- क्लीन स्वीप के करीब भारत
- भारत का पांचवां विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट
- भारत का चौथा विकेट गिरा, पंड्या आउट
- हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए
- भारत का तीसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट
- मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला
- भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट
- श्रेयस अय्यर नये बल्लेबाज क्रीज पर
- भारत का पहला विकेट गिरा, के एल राहुल आउट
- रोहित शर्मा और के एल राहुल ने दिलाई तेज शुरुआत
- क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को बनाने होंगे 136 रन
- श्रीलंका ने बनाए 20 ओवर में 135/7
- भारत को मिली सातवीं सफलता, पंड्या ने लिया गुणारत्ने का विकेट
- भारत को मिली छठी सफलता, सिराज़ ने कप्तान परेरा को भेजा वापस
- आधी श्रीलंकाई टीम लौटी पवेलियन, कुलदीप ने लिया गुनातिलका का विकेट
- भारत को मिली चौथी सफलता, पंड्या ने समीराविक्रमा को भेजा पवेलियन
- भारत को मिली तीसरी सफलता, उनादकट का शिकार बने उपल थरंगा
- भारत को मिली दूसरी सफलता, वॉशिंगटन सुंदर ने कुसल परेरा को कॉट एंड बोल्ड किया
- नए बल्लेबाज आए हैं कुसल परेरा
- भारत को मिली पहली सफलता, उनादकट का शिकार बने डिकवेला
- श्रीलंकाई ओपनर उपल थरंगा और निरोशन डिकवेला क्रीज पर, पहला ओवर डाल रहे हैं युवा गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर
- भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं जसप्रीत बुमराह और यजुवेन्द्र चहल को आराम दिया गया है, उनकी जगह मोहम्मद सिराज़ और वॉशिंगटन सुंदर को मिला मौका
- भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
- ओस की वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी
- आज के मैच में भारत के लिए डेब्यू करेंगे वॉशिंगटन सुंदर