नागपुर: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका के पहली पारी के 205 के जवाब में एक विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए. एकमात्र विकेट राहुल का गिरा जिसे गमगे ने बोल्ड किया. आज का खेल ख़त्म होने पर मुरली विजय 2 और चेतेश्वर पुजारा 2 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर ही समेट दिया. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए. ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को तीन-तीन विकेट झटके. श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिनेश चंडीमल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. दिमुथ करुणारत्ने ने 51 रनों का योगदान किया.
भारतीय गेंदबाज शुरू से ही मेहमानों पर हावी रहे. उन्होंने श्रीलंका को पहले सत्र में बांधे रखा और 27 ओवरों में सिर्फ 47 रन ही बनाने दिए साथ ही दो विकेट भी हासिल किए. श्रीलंका ने हालांकि दूसरे सत्र में रन गति बढ़ाई और अपने स्कोर में 104 रनों का इज़ाफ़ा किया लेकिन इस सत्र में भी उसने दो विकेट खोए. दिन के तीसरे सत्र में वह 54 रन ही और जोड़ सकी और बाकी के छह विकेट खोकर पहले दिन ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई.
लाइव क्रिकेट अपडेट्स:
पहले दिन का खेल समाप्त. भारत 11/1. मुरली विजय 2, पुजारा 2
राहुल आउट....गमगे की बॉल पर हुए बोल्ड...शरीर से हटकर खेला, बॉल बैट का किनारा लेकर विकेट पर लगी, 7 रन बनाए. भारत 7/1
चौके के साथ राहुल ने की पारी की शुरुआत, लकमल ने ऊपर बॉल रखी और राहुल ने ऑफ़ ड्राइव लगाकर बॉल सीमा रेखा के पार पहुंचा दी
भारतीय ओपनर के.एल राहुल और मुरली विजय क्रीज़ पर. लकमल के हाथ में बॉल
हेरथ आउट...अश्विन ने करवाया स्लिप पर कैच. श्रीलंका ऑलआउट 205
लकमल आउट....ईशांत ने किया विकेट के पीछे कैच आउट, ईशांत का तीसरा विकेट, श्रीलंका 205/9
जडेजा ने परेरा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. श्रीलंका ने फिर रिव्यू मांगा. थर्ड अंपायर ने इस बार मैदानी अंपायर का फैसला सही ठहराया.
परेरा आउट...जडेजा ने किया lbw, डीआरएस लिया लेकिन पिर भी आउट. श्रीलंका 184/7
परेरा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील. मैदानी अंपायर ने आउट दिया. श्रीलंका ने रिव्यू मांगा. थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया. गेंद बैट से लगी थी.
शनका आउट....अश्विन ने लिया अपना दूसरा विकेट, 2 रन बनाए, श्रीलंका 165/6
डिकवेला आउट....झडेजा की बॉल पर मिड ऑफ़ पर ईशांत ने कैच लिया, 24 रन बनाए. श्रीलंका 160/5
- चायकाल के बाद खेल शुरु. बॉल अश्विन के हाथ में, सामने डिकवेला
- ईशांत शर्मा ने दूसरा विकेट लिया है
करुणारत्ने आउट....ईशांत ने किया lbw. DRS लिया लेकिन फ़ैसला ईशांत के पक्ष में. 51 रन बनाए. श्रीलंका 122/4
करुणारत्ने का अर्धसतक. चांदीमल के साथ 50 रन की साझेदारी हो चुकी है
चांदीमल ने चौके के साथ टेस्ट में 3000 रन पूरे किए
- 40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 84 रन.
मैथ्यूज़ का विकेट जडेजा ने लिया. 10 रन बनाए. श्रीलंका 60/3
मैथ्यूज़ के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने आउट दिया लेकिन मैथ्यूज़ ने DRS मांगा.....और आउट
- जडेजा बॉलिंग कर रहे हैं, सामने हैं करुणारत्ने जिन्हें नो बॉल पर जडेजा ने स्टंप करवा दिया था
- लंच के बाद खेल शुरु
लंच टाइम. श्रीलंका 47/2, करुणारत्ने 21, मैथ्यूज़ 1
करुणारत्ने को मिला जीवनदान...जडेजा की बॉल पर स्टंप हुए लेकिन रिप्ले में गेंद नो बॉल निकली
- एंजलो मैथ्यूज़ हैं नए बल्लेबाज. गेंदबाज़ी में भी परिवर्तन, दूसरे छोर से जडेजा को लगाया
थिरिमाने आउट....अश्विन की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हो गए, 9 रन का योगदान किया. श्रीलंका 44/2
- श्रीलंका 22 ओवर के बाद 39/1. करुणारत्ने 19, थिरिमाने 5
- एक मौक़ा था विकेट लेने का मगर पुजारा कैच नहीं लपक पाए. अश्विन की गेंद पर करुणारत्ने ने हवा में शॉट खेला लेकिन मिड विकेट पर पुजारा के हाथों के बीच से गेंद निकल गई
- भारत को अभी तक एक ही विकेट मिला है लेकिन रन पर रोक लगा रखी हा. पिछली 51 गेंदों पर सिर्फ़ 3 रन दिए हैं.
- बॉलिंग में पहला बदलाव, अश्विन को सौंपी बॉल
- सदीरा समरविक्रमा की जगह लाहिरू तिरिमाने बल्लेबाजी के लिए आए हैं
सदीरा आउट...ईशांत की ऑफ़स्टंप पर पड़ी गेंद को ड्राइव करे की कोशिश की लेकिन बैट का बाहरी किनारा लगा और स्लिप में पुजारा ने अच्छा कैच पकड़ा. 13 रन बानाए. श्रीलंका 20/1
चौका....उमेश की लेट स्विंग पर करुणारत्ने ने मिड विकेट और लॉंगऑन के बीच से लगाया चौका
- दूसरे छोर से उमेश यादव को लगाया गया है
चौका...शानदार ऑफ़ ड्राइव, फ़ील्डर के लिए कोई मौक़ा नहीं
- सदीरा समराविक्रमा और दिमुथ करुणारत्ने करेंगे श्रीलंकाई पारी की शुरुआत
- खिलाड़ी मैदान पर. ईशांत शर्मा आठ महीने के बाद भारत के लिए टेस्ट खेल रहे हैं. बॉलिंग की शुरुआत करेंगे.