श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला बुधवार को खेला जाना था, लेकिन मैच के दिन ही ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया। भारत ने इस मैच में देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन सकारिया को मौका दिया जिन्होंने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू किया है।
श्रीलंका टीम: मिनोड भानुका (विकेटकीपर), दासुन शनाका (सी), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, भानुका जयरात्ने, बिनुरा फर्नांडो, रमेश मेंडिस, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो, लक्षन संदाकन, प्रवीण जयविक्रमा, धनंजय लक्षन, पथुम निसानका, लाहिरु उदारा, शिरन फर्नांडो
भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, नीतीश राणा , नवदीप सैनी, रुतुराज गायकवाड़, राहुल चाहर, देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया