Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India Vs Sri Lanka 2nd T-20 : भारत ने श्रीलंका को हराकर जीती सिरीज़, रोहित, चहल रहे हीरो

India Vs Sri Lanka 2nd T-20 : भारत ने श्रीलंका को हराकर जीती सिरीज़, रोहित, चहल रहे हीरो

India vs Sri Lanka T-20 cricket Live score, Live Cricket Score, Today Match: भारत ने आज यहां श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टी-20 मैच में रिकॉर्ड 21 छक्कों की मदद 260 रन बनाए.

Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: December 22, 2017 22:34 IST
Chahal- India TV Hindi
Chahal

इंदौर: भारत ने आज यहां दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 88 रन से हराकर सिरीज़ 2-0 से जीत ली है. रविवार को अंतिम मैच होना है. 261 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 17.2 ओवर में नौ विकेट खोकर 172 रन बना पाई. एंजलो मैथ्यूज़ घायल होने की वजह से बैटिंग करने नहीं आए. बल्लेबाज़ों के बाद युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने एक बार फिर शानदार बॉलिंग करते हुए श्रीलंका की कमर तोड़ दी. चहल ने चार और कुलदीप ने तीन विकेट लिए.

श्रीलंका के लिए कुशाल परेरा (77) और थरंगा (47) ने अच्छा दम दिखाया लेकिन उनके आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी बिखर गई. श्रीलंका ने एक सम. तीन ओवर में 29 रन बनाकर 7 विकेट गवांए.

इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा (118) की तूफानी पारी ने एक बार फिर श्रीलंकाई गेंदबाजों के परख़चे उड़ा दिए। रोहित के शतक के दम पर भारत ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए. रोहित ने अपनी तूफानी पारी में सिर्फ 43 गेंदें खेलीं और 12 चौके तथा 10 छक्के लगाए। यह उनका टी-20 में दूसरा शतक है। यह उनका टी-20 में सर्वोच्च स्कोर भी है। रोहित ने अपना पहला शतक दो अक्टूबर 2015 को धर्मशला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। रोहित ने उस मैच में 106 रनों की पारी खेली थी।

रोहित ने श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा द्वारा बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर लोकेश राहुल (89) के साथ पारी की शुरुआत की और शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 12.4 ओवरों में 165 रनों की साझेदारी की। यह भारत के लिए पहले विकेट के लिए टी-20 में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 

रोहित ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज पर चौका मार अपना शतक पूरा किया। इसके लिए रोहित ने सिर्फ 35 गेंदें लीं और 11 चौके तथा आठ छक्के लगाए। यह टी-20 अतंर्राष्ट्रीय में संयुक्त रूप से लगाया गया सबसे तेज शतक है। इस मामले में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर की बराबरी कर ली है। मिलर ने इसी साल 29 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में ही शतक जड़ा था। 

वहीं टी-20 में किसी भी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक भी है। रोहित से पहले यह रिकार्ड राहुल के नाम था जिन्होंने पिछले साल 27 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जड़ा था। 

रोहित हालांकि शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही दुशमंथा चामिरा की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को कैच देकर पवेलियन लौट लिए। 

श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई इसके बाद भी नहीं रूकी। पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाले राहुल ने अपनी उस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। वहीं महेंद्र सिंह धौनी ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। 

राहुल अपने दूसरे टी-20 शतक से 11 रनों से चूक गए। उनकी 49 गेंदों की पारी का अंत नुवान प्रदीप ने किया। राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए। धौनी ने 28 रनों की पारी खेली। 

यह भारत का टी-20 में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले उसने 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 244 रन बनाए थे। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत ने दूसरे सर्वोच्च स्कोर की बराबरी कर ली है। टी-20 में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भारत और श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने 14 सिंतबर 2007 को केन्या के खिलाफ 260 रन ही बनाए थे। इस मैच में भारत ने इस स्कोर की बराबरी की। टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 263 अभी भी आस्ट्रेलिया के नाम है जो उसने श्रीलंका बनाया था। 

श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप और थिसारा परेरा ने दो-दो विकेट लिए। दुशमंथा चामिरा को एक विकेट मिला।

लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स:

भारत ने 88 रन से की जीत दर्ज. मैथ्यूज़ बैटिंग करने नही आए. श्रीलंका 172/9 (17.2 )

अकिला आउट...चहल ने लिया चौथा विकेट. पिछले तीन ओवर में 29 रन और 7 विकेट 

9 रन पर श्रीलंका 5 विकेट खो चुकी है

समरविक्रमा आउट...चहल की बॉल पर धोनी ने किया स्टंप

चतुरंगा आउट...चहल की बॉल पर बोल्ड हो गए. 

श्रीलंका 7 रन में 3 विकेट गवां चुकी है

गुणारत्ने आउट...कुलदीप की बॉल पर धोनी की शानदार स्टंपिंग

खुशाल परेरा आउट....यादव ने लिया विकेट, 77 रन बनाए

थीसरा आउट...यादव ने लिया विकेट, खाता भी नहीं खोल पाए

थरंगा आउट....चहल की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बैट का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई, चहल ने खुद कैच लपका, 47 रन बनाए, श्रीलंका 145/2 (13.2)

परेरा 4 और थरंगा 2 छक्के लगा चुके हैं.

श्रीलंका 10 ओवर के बाद 102/1, थरंगा 42, कुशाल परेरा 31

थरंगा और खुशल परेरा रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इक्के-दुक्के रन से बात नहीं बनेगी. ज़रुरत है चौके छक्के की

श्रीलंका के बल्लेबाज भारत को कड़ा जवाब देने की कोशिश ज़रूर कर रहे हैं लेकिन टारगेट इतना बड़ा है कि राह आसान नहीं है. कुलदीप यादव के ओवर में 19 रन बने और इसी के साथ श्रीलंका के 50 रन भी पूरे हो चुके हैं.

डिकवेला आउट....उनदकट की बॉल पर छक्का लगाने की कोशिश में कैच दे बैठे, 25 रन बनाए, श्रीलंका 36/1

बूमराह की गेंद पर डिकवेला का राहुल ने छोड़ा कैच

श्रीलंका की पारी शुरु, डिकवेला थरंगा क्रीज़ पर, उनदकट कर रहे हैं ओवर

धोनी आउट...बोल्ड हो गए...21 गेंदो पर 27 रन बनाए. भारत 255/5

श्रेयस आउट....परेरा की बॉल पर lbw हो गए, खाता भी नहीं खोल पाए

पंड्या ने आते ही पहले चौका लगाया फिर छक्का लेकिन पिर कैच आउट हो गए, 10 रन बनाए. भारत 253/3

राहुल आउट.....लगभग वाइड होती बॉल को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच दे दिया. भारत 243/3 (18.3)

भारत 18 ओवर के बाद 236/1, राहुल 77, धोनी 26​

धोनी ने भी साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं.

भारत ने इस मैच में अबतक कुल 14 छक्के जड़े हैं. यह भारत के लिए एक रिकॉर्ड है. इसके पहले न्यूज़ीलैंड ने 2009 में 13 छक्के लगाए थे.

धोनी हैं नये बल्लेबाज़

रोहित आउट.....क्या शानदार पारी खेली हालंकि लोगों को 200 की उम्मीद थी. 118 रन बनाए. इंडिया 165/1

क्या रोहित शर्मा टी-20 में आज लगा देंगे दोहरा शतक....? और फिर छक्का....चौका.....शायद हां अगर वह 20 ओवर तक टिकते हैं.

रोहित शर्मा का धुआंधार शतक...सिर्फ़ 35 बॉल पर बनाए 101 रन. टी-20 में सबसे तेज़ शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. साुथ अफ़्रीका के डेविड मिलर ने भी  इसी साल अक्टूबर में 35 गेंदों पर शतक लगाया था.

छक्का..छक्का....छक्का...बस ये ही देखने को मिल रहा है..रोहित 91 पर

भारत 10 ओवर के बाद 117/0, रोहित 77, राहुल 44

चतुरंगा के पहले ओवर में 16 रन....तीन चौके और एक छक्का

कप्तान परेरा अब ख़ुद बॉलिंग करने आए हैं.

रोहित और राहुल सिर्फ चौके और छक्के में बात कर रहे हैं. 6 ओवर के बाद इंडिया 59/0, रोहित 32, राहुल 27

श्रीलंका के गेंदबाज़ क्लब स्तर के दिख रहे हैं, अबकी बार राहुल ने पहले फ़ाइनलेग पर चौका लगाया फिर सामने जड़ा छक्का

नुवान प्रदीप को बॉलिंग पर लगाया और रोहित ने पहली ही बॉल पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर उनका स्वागत किया.

छक्का....राहुल ने चमीरा की गेंद पर क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लॉन्गऑफ़ पर जड़ा छक्का

राहुल को मिला जीवनदान....मैथ्यूज़ की गेंद को राहुल ने कट किया जो वैकवर्ड पाइंट पर गई जहां समरविक्रमा ने कैच छोड़ दिया. श्रीलंका इस तरह से कैच छोड़कर मैच नहीं जीत सकती. 

चमीरा ने पहली चार गेंदें तो अच्छी फ़ेंकी लेकिन पांचवी गेंद पर राहुल ने लॉन्गऑन पर चौका जड़ दिया

दूसरा ओवर चमीरा कर रहे हैं

फिर चौका...इस बार पुल करके मिड विकेट पर लगाया चौका रोहित ने

चौका...मैथ्यूज़ की छोटी ब़ल को कट किया रोहित ने और बॉल पाइंट और गली के बीच से सीमा रेखा पार

  • रोहित शर्मा और राहुल क्रीज़ पर. एंजलो मैथ्यूज़ कर रहे हैं पहला ओवर
  • थोड़ी ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है. दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement