Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. CRICKET SCORE, इंडिया vs श्रीलंका, लाइव क्रिकेट स्कोर: धनंजय की घातक गेंदबाज़ी पर भुवी-धोनी पड़े भारी, भारत की अविश्वस्नीय जीत

CRICKET SCORE, इंडिया vs श्रीलंका, लाइव क्रिकेट स्कोर: धनंजय की घातक गेंदबाज़ी पर भुवी-धोनी पड़े भारी, भारत की अविश्वस्नीय जीत

धोनी और भुवनेश्वर के बीच 8वें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत आज यहां भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में तीन विकेट से जीत हासिल की। भवनेश्वर 53 और धोनी 45 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 231 का लक्ष्य 44.2 ओवर में प्राप्त किया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 25, 2017 12:55 IST
Dhananjay
Dhananjay

पल्लेकेले: धोनी और भुवनेश्वर के बीच 8वें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत आज यहां भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में तीन विकेट से जीत हासिल की। भवनेश्वर 53 और धोनी 45 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 231 का लक्ष्य 44.2 ओवर में प्राप्त किया। बारिश की वजह से भारत को 237 की जगह 231 रन 47 ओवर में बनाने थे। श्रीलंका के लिए स्पिनर धनंजय ने ज़बरदस्त बॉलिंग करते हुए 6 विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत पांच मैचों की वनडे सिरीज़ में 2-0 से आगे हो गया है।

 इसके पहले सिरिवर्दना (58) और कापूगेदेरा (40) के बीच छठे विकेट के लिए 91 रन की पार्टनरशिप की मदद से श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 236 रन बनाए। एक समय श्रीलंका के पांच विकेट 121 रन पर गिर गए थे लेकिन सिरिवर्दना और कापूगेदेरा ने शानदार बैटिंग कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। भारत के लिए बूमरा ने 43 रन देकर 4 विकेट लिए। चहल ने दो विकेट लिए।

भारत ने आज यहां श्रीलंका के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फ़ैसला किया था। इस मैच के लिए टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। टीम इंडिया ने टेस्ट सिरीज़ का फॉर्म जारी रखते हुए वनडे सिरीज़ का भी आग़ाज़ जीत के साथ किया है। भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया था। श्रीलंका टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि उसके प्रशंसकों ने इसकी वजह पूछने के लिये टीम बस रोक दी। मुख्य कोच निक पोथास ने परोक्ष रूप से कहा कि टीम में सब कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने टीम मैनेजर असांका गुरुसिंघे के दखल की ओर इशारा किया था।

क्या वनडे में 5-0 की हार के बाद श्रीलंका को विश्व कप के लिए क्वालिफ़ायर खेलना पड़ेगा? क्या है गणित?"-- श्रीलंका को 30 सितंबर के पहले दो मैच जीतने होंगे। अगर वह सिर्फ एक ही मैच जीत पाती है और  वेस्ट इंडीज़ आयरलैंड और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सभी मैच जीतती है तो वह अंकों के आधार पर विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। 30 सितंबर के बाद नीचे की चार टीमों को क्वालिफ़ाइंग प्रतियोगिता में खेलना पड़ेगा। दो टॉप टीमें विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएंगी।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या।

श्रीलंका: उपुल थरंगा (कप्तान), लसिथ मलिंगा, चमारा कपुगेदरा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दानुष्का गुणाथिलका, विस्वा फर्नाडो, कुशाल मेंडिस, मिलिंदा सिरीवर्दना, दुशमंथा चामीरा, अकिला धनंजय।

क्रिकेट समाचार: लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:

  • वनडे में आठवे विकेट के लिए भारत की सबसे बड़े साजेदारी।
  • धनंजय फिर आक्रमण पर.
  • वनेड में श्रीलंका के ख़िलाफ़ छठे विकेट के लिए ये भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है।
  • धोनी और भुवनेश्वर एक एक रन ले रहे है जिससे श्रीलंका को झुंझलाहट हो रही है। 
  • धोनी भी खुशकिस्मत रहे कि बॉल के स्टंप से टकराने के बावजूद बेल्स गिरी नहीं।
  • भुवनेश्वर के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने नकारी, DRS में भी फ़ैसला बरक़रार।
  • भारत 35 ओवर के बाद 174/7
  • भारत 33 ओवर के बाद 168/7
  • धोनी और भुवनेश्वर के बीच 32 रन की साझेदारी हो चुकी है लेकिन देखना ये है कि क्या धोनी पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ मैच फिनिश कर पाएंगे?
  • मलिंगा की भी आक्रमण में वापसी।
  • धनंजय की हैरअंगेज़ बॉलिंग से मैच में वापसी के बाद बाॉलिंग में परिवर्तन, चामीरा को लगाया आक्रमण पर।
  • भुनेश्वर और धोनी क्रीज़ पर।
  • अक्षर पटेल आउट, फिर धनंजय का कमाल, किया lbw, भारत 131/7
  • अक्षर पटेल साथ देने आए हैं धोनी का जो 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • पंड्या आउट, धनंजय का बने पाचवां शिकार, स्टंप हो गए। भारत 121/6
  • धनंजय ने चार में से तीन विकेट बोल्ड करके के लिए हैं.
  • भारत ने 15 रनों पर खोए पांच विकेट. इस समय धोनी और पंड्या हैं क्रीज़ पर.
  • राहुल बोल्ड, धनंजय की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज़, भारत 119/5. धनंजय चार विकेट ले चुके हैं.
  • कोहली बोल्ड, एक बार फिर धनंजय ने किया कमाल, कोहली ने ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट और पैठ के बीच से होते हुए स्टंप पर जा लगी, 4 रन बनाए.
  • जादव आउट, धनंजय की बॉल पर हुए बोल्ड, बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया था, 1 रन बनाए.
  • धवन आउट, सिरिवर्दना को स्वीप करने की कोशिश में बॉल ने बैट का ऊपरी किनारा लिया और  फ़ाइन शॉर्ट लेग पर मैथ्यूज़ ने सानदार कैच लिया, धवन ने 49 रन बनाए.
  • लोकेश राहुल हैं नये बल्लेबाज़.
  • रोहित आउट, धनंजय ने किया lbw, 54 रन बनाए. भारत 109/1, धवन नाबाद 49
  • रोहित शर्मा का वनडे में 32वां अर्धशतक
  • बॉलिंग में एक और परिवर्तन, सिरिवर्दना को लगाया गया.
  • श्रीलंका को पहले विकेट की तलाश, स्पिनर अकिला धनंजय को दी बॉल.
  • भारत 10 ओवर के बाद 68/0, रोहित 43, धवन 20
  • भारत 9 ओवर के बाद 64/0, रोहित 42, धवन 18
  • कप्तान थरंगा ने अब बॉल चमीरा को सौंपी.
  • बॉलिंग में परिवर्तन, एंजलो मैथ्यूज़ को लगाया गया.
  • भारत 5 ओवर के बाद 36/0, रोहित 19, धवन 13
  • भारत 4 ओवर के बाद 29/0
  • दूसरे छोर से फ़र्नांडो बॉलिंग कर रहे हैं। दांबुला में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे खेला था.
  • श्रीलंका में रोहित की पिछली 10 पारियां- 4 0 11 5 5 0 0 4 4 4 
  • रोहित ने मलिंगा की दूसरी ही बॉल पर बैक फुट पर पंच करके चैका लगाया.
  • खिलाड़ी मैदान पर। रोहित शर्मा लेंगे स्ट्राइक, दूसरे छोर पर हैं शिखर धवन। बॉलिंग की शुरुआत कर रहे हैं लासित मलिंगा।
  • बारिश की वजह से भारत की पारी शुरु होने में देरी हो रही है।
  • श्रीलंका 236/8 (50 ओवर), चमीरा नाबाद 6, फ़र्नाडो नाबाद 3
  • कापूगेदेरा आउट, बूमरा ने किया बोल्ड, 40 रन बनाए। श्रीलंका 46.5 ओवर के बाद 221/7
  • सिरिवर्दना आउट , बूमरा ने काच करवाया, 58 रन बनाए, श्रीलंका 45 ओवर के बाद 212/6
  • श्रीलंका 40 ओवर के बाद 179/5, सिरिवर्दना 42, कापुगेदेरा 22
  • श्रीलंका 30 ओवर के बाद 125/5, सिरिवर्दना 12, कापुगेदेरा 3
  • मैथ्यूज़ आउट, अक्षर ने किया lbw, 20 रन बनाए। श्रीलंका 28.3 ओवर के बाद 121/5
  • पंड्या घायल होकर वापस पवैलियन लौटे हैं। उनकी बची बॉलें जाधव पूरी कर रहे हैं।
  • सिरिवर्दान हैं नए बल्लेबाज़
  • मेंडिस आउट, चहल की बॉल पर lbw हुए, 19 रनों का योगदान किया, श्रीलंका 99/4
  • श्रीलंका को अगर इस मैच में भारत को किसी प्रकार की चुनौती देनी है तो उसे 270-280 का लक्ष्य रखना होगा।
  • श्रीलंका 20 ओवर के बाद 90/2, मेंडिस 14, मैथ्यूज़ 7
  • एंजलो मैथ्यूज़ हैं नये बल्लेबाज़
  • श्रीलंका 17 ओवर के बाद 83/3
  • श्रीलंका को तीसरा झटका, उपुल थरंगा आउट
  • कप्तान थरंगा ने चौके के साथ खाता खोला।
  • गुणाथिलाका आउट, चहल की बॉल पर स्टंप हो गए, 37 बॉल पर 19 रन बनाए, श्रीलंका 70/2
  • 14वें ओवर में मेंडिस ने बोता प्ंड्या पर धावा, दो चौके लगाए।
  • बॉलिंग में परिवर्तन, चहल और हार्दिक पंड्या को लगाया गया।
  • कुशाल मेंडिस हैं नये बल्लेबाज़
  • डिकवेला आउट, बूमरा की स्लो बॉल पर चकमा खा गए और मिडविकेट पर धवन को कैच दे बैठा, डिकवेला ने 24 बॉल पर 31 रन बनाए।
  • आसमना पर बादल छाए हुए हैं, फ़्लड लाइट्स ऑन कर दी गई हैं।
  • श्रीलंका 5 ओवर के बाद 28/0, डिकवेला 20, गुणाथिलाका 8
  • श्रीलंका ने पिछली 14 बॉल में 25 रन बनाए हैं।
  • डिकवेला और गुणाथिलाका ने हाथ खोलने शुरु कर दिए हैं। कुमार के ओवर में जहां दो चैक्के पड़े वहीं बूमरा की पहली बाॉल पर डिकवेला ने पहले चैक्का लगाया फिर छक्का जड़ा।
  • बूमरा का मैडन ओवर, पिच से कोई ख़ास मदद नहीं मिल रही है।
  • दूसरे छोर से बूमरा बॉलिंग कर रहे हैं।
  • कुमार ने पहला ओवर कसा हुआ किया, सिर्फ़ दो रन दिए।
  • खिलाड़ी मैदान पर।  डिकवेला पहली बाॉल का सामना करेंगे। उनके साथ हैं दानुष्का गुणाथिलका। बॉलिंग की सुरुआत कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार।
  • टॉस जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दोपहर को विकेट स्लो रहता है। विकेट पर ज़्यादा घास नही है। टीम में कोई परिवर्तन नही किया गया है लेकिन बैटिंग और बॉलिंग ऑर्डर में बदलाव किया जा सकता है। श्रीलंका के कप्तान उपल थरंगा का कहना है कि उन्होंने भी पहले बॉलिंग करने का फ़ैसला किया होता।  टीम में तीन परिवर्तन किए गए हैं। थिसारा, संदाकन और वानिडू की जगह दुष्मंथा, अकीला धनंजय और मिलिंदा सिरिवर्दना को लाया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement