चेन्नई: भारत ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया को वनडे सिरीज़ के पहले मैच में 26 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से 21 ओवर में 164 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई। बारिश की वजह से मैच 21 ओवर का कर दिया गया था। मेहमान टीम के लिए मैक्सवेल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। फ़ॉकनर ने 32 और वॉर्नर ने 32 रन बनाए. भारत के लिए चहल ने 5 ओवर में 30 न देकर तीन विकेट लिए. इस जीत के साथ ही भारत पांच मैच की सिरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है। दूसरा मैच 21 तारीख को है।
इसके पहले हार्दिक पंड्या के तूफ़ाने अर्धशतक (83) और धोनी की ज़िम्मेदाराना (79) बैटिंग की बदौलत भारत ने आज यहां वनडे सिरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 का लक्ष्य रखा था। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए थे।
इसके पहले एक समय भारत के 87 पर 5 विकेट गिर गए थे लेकिन तभी पंड्या ने धोनी के साथ मिलकर 118 रन की पार्टनरशिप की और भारत को संकट से उबारा।
इससे पहले टीम इंडिया को पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रुप में लगा। रहाणे 5 रन बनाकर नाथन कुल्टर नाइल का शिकार बने। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडे के रूप में लगातार दो विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई। ये दोनों विकेट भी कुल्टर नाइट ने लिए। विराट कोहली और मनीष पांडे दोनों ही बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और केदार जाधव ने मिलकर टीम के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा से इस बार भी काफी उम्मीदें थी लेकिन रोहित 44 गेंदों पर 28 रन बनाकर चलते हने। रोहित का विकेट स्टोइनिस को मिला। इसके बाद स्टोइनिस ने ही सेट हो चुके केदार जाधव को आउट कर टीम इंडिया को 5वां झटका दिया। जाधव ने 54 गेंदों पर 40 रन बनाए।
क्रिकेट समाचार: लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:
- भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया 21 ओवर में 137/9
- नायल आउट, भुवी को मिला पहला विकेट.
- ऑस्ट्रेलिया को 12 बॉल पर जीत के लिए बनाने हैं 39 रन.
- कमिंस आउट, चहल ने कमिंस को बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया.
- वेड आउट, चहल की बॉल पर धोनी ने किया स्टंप, ऑस्ट्रेलिया 15.3 ओवर में 92/7
- चहल ने अपनी ही बॉल पर फ़ॉकनर का कैच छोड़ा, अपनी बॉल पर दो कैच छोड़ चुके हैं.
- ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 42 गेंद पर 80 रन चाहिए. 4 विकेट बाकी़
- मैथ्यू वेड और फ़ॉकनर हैं क्रीज़ पर.
- स्टोिनिस आउट, कुलदीप ने लिया विकेट, ऑस्ट्रेलिया 12.3 ओवर के बाद 76/6
- मैक्सवेल आउट, चहल ने मैक्सवेल को मनीष पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया. मैक्सवेल फिर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन इस बार सही तरीके से नहीं खेल पाए. मैक्सवेल ने 18 गेंद पर 39 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 12.1 ओवर के बाद 76/5
- मैक्सवेल ने खोले हाथ, कुलदीप की बॉलों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए. मंहगा ओवर 22 रन दिए.
- बॉलिग में परिवर्तन, चहल को लगाया गया. पिच से भारतीय स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है.
- मैक्सवेल आक्रामक मूड में, पंड्या की दो बॉल पर लगातार दो चौके लगाए.
- ग्लैन मैक्सवेल हैं नए बल्लेबाज़. दूसरे छोर पर स्टोइनिस हैं.
- वॉर्नर आउट, धोनी फिर एक्शन में, इस बार कुलदीप यादव की बॉल पर कैच किया. 25 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 35/4
- कुलदीप यादव अपना दूसरा ओवर कर रहे हैं.
- ट्रेविस हेड आउट, पंड्या ने धोनी के हाथो करवाया कैच, ऑस्ट्रेलिया 29/3
- ऑस्ट्रेलिया 6 ओवर के बाद 24/2, वॉर्नर 17, हेड 4
- स्मिथ आउट, DRS से बचे लेकिन अबकी बार कैच आउट हो गए, पंड्या बॉल से भी चमके. ऑस्ट्रेलिया 20/2
- स्मिथ के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने ख़ारिज की, कोहली ने मांगा DRS, नॉट आउट
- हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर कर रहे हैं.
- कप्तान स्टीव स्मिथ हैं नये बल्लेबाज़
- कार्टराइट बोल्ड, बूमराह ने लिया विकेट, कार्टराइट पुल करने की कोशिश में चकमा खा गए
- भुवी को पिच से स्विंग मिल रही है, वॉर्नर को परेशान कर रखा है. ऑस्ट्रेलिया 3 ओवर के बाद 13/0
- भुवी की तीसरी बॉल पर वॉर्नर का ऐज लगा लेकिन स्लिप फ़ील्डर के पास तक बॉल नहीं पहुंची.
- भुवी की बॉल पर वॉर्नर का हवा में शॉट लेकिन कोई नुकसान नहीं.
- बूमराह की अच्छी बॉल, ऑफ़ स्टंप पर कार्टराइट को किया बीट
- दूसरे छोर से जसप्रीत बूमराह बॉलिंग कर रहे हैं, पहली ही बार वॉर्नर ने स्ट्रेट ड्राइव कर चौका लगाया.
- भुवी का अच्छा पहला ओवर, सिर्फ दो रन दिए.
- वाइड के साथ ऑस्ट्रेलिया का खाता खुला, भुवनेश्वर की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर थी.
- डेविड वॉर्नर और हिल्टन कार्टराइट क्रीज़ पर, बुवनेश्वर करेंगे पहला ओवर
- खिलाड़ी फिर मैदान पर, 8:30 पर शुरु हो सकता है मैच. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में बनाने होंंगे 164 रन
- मैच पर सस्पेंच बरक़रार, बारिश फिर शुरु लेकिन फिर रुक गई. अंपायर्स ने कवर्स लाने से मना किया.
- बारिश रुकी, टीम मैदान पर
- बारिश फिर शुरू, कवर्स फिर से बिछाए गए
- 43 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बनाने होंगे 260 रन
- 7 बजे शुरु होगा मैच
- डकवर्थ लुइस के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को मिला 260 रन का लक्ष्य
- मैदान से कवर्स हटाए गए
- चेपॉक में बारिश रूकी, जल्दी शुरु हो सकता है मैच
- चेपॉक में हल्की बारिश शुरु, दूसरी पारी शुरु होने में देरी
- धोनी ने खोले हाथ, चौके, छक्के में कर रहे हैं बात, भारत 48 ओवर के बाद 262/6, धोनी 68, भुवनेश्वर 25
- पंड्या आउट, जंपा ने आख़िर मारी बाज़ी, एक और लंबा शॉट लगाने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट, 66 बॉल पर 83 रन बनाए, भारत 205/6
- जंपा फिर पंड्या के सामने, दूसरी बॉल छक्का, तीसरी बॉल नो रन, आउट
- भारत 40 ओवर के बाद 198/5, पंड्या 77, धोनी 36
- पंड्या यहां चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल की याद दिला रहे हैं, अब स्टोइनिस को भी जड़ा छक्का.
- पंड्या ने खोले हाथ, जंपा के एक ओवर में ठोक दिए 23 रन, तीन छक्के एक चौका
- आस्ट्रेलिया की धीमी गति की गेंदबाज़ी करने की रणनीति काम कर रही है, हार्दिक पांड्या कोशिश तो बहुत कर रहे हैं लेकिन टाइम नहीं कर पा रहे हैं.
- भारत 33 ओवर के बाद 139/5, पंड्या 30, धोनी 24
- धोनी और पंड्या के बीच छठे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप
- ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स कितनी सधी और सटीक गेंदबाज़ी कर रहे हैं इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 75% बॉल आफ़ स्टंप के बाहर डाली हैं।
- कोल्टर नायल ने अपने पहले पांच ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए हैं.
- टीम इंडिया 4.12 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है
- जाधव आउट...स्टोइनिस को मिली दूसरी सफलता, 40 रन बनाए, भारत 87/5 (21.3 ओवर)
- कोहली अब तक अपने करिअर में 27 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं लेकिन नैथन कोल्टर नायल एकमात्र बॉलर हैं जिन्होंने कोहली को दो बार शून्य पर आउट किया है.
- स्पिनर जंपा को अटैक पर लगाया गया है लेकिन पिच से उन्हेे कोई ख़ास मदद नहीं मिल रही है. स्मिथ के पास फ़ॉकनर भी एक विकल्प हैं.
- अब सारा दारोमदार धोनी और जाधव पर है हालंकि अभी हार्दिक पंड्या को भी आना है.
- रोहित शर्मा आउट, स्टोइनिस की शॉर्ट बॉल पर हुए कैच, 28 रन बनाए, भारत 64/4
- 14 ओवर के बाद भारत 57/3, रोहित 23, जाधव 24
- आखिरकार रोहित ने भी अपने हाथ खोले, शॉर्ट गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से जड़ा चौका.
- 12 ओवर के बाद भारत 41/3, रोहित 16, जाधव 16
- बॉलिंग में एक और परिवर्तन, मार्कस स्टोइनिस को लगाया गया है.
- फ़ॉकनर की नो बॉल, फ्री हहिट मिला लेकिन जाधव सिर्फ़ 1 ही रन बना पाए.
- 10वें ओवर में जाधव खुशकिस्मत रहे, नायल की बॉल पर टेनिस शॉट खेला लेकिन बॉल फ़ील्डर से दूर रही.
- रोहित शर्मा ने 2013 के बाद तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 24.0% पुल शॉट, 12.0% कवर ड्राइव और 11.0 % स्क्वैयर कट लगाए हैं.
- बॉलिंग में परिवर्तन, फ़ॉकनर को लगाया गया है आक्रमण पर.
- क्रीज़ पर रोहित शर्मा हैं, उनका साथ देने केदार जाधव आए हैं.
- कोल्टर नायल की घाटक गेंदबाज़ी, 3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं.
- मनीष पांडे भी आउट, नायल को मिली तीसरी सफलता, विकेट के पीछे हुए कैच, तीसरे अंपायर ने दिया आउट, भारत 11/3, मनीष खाता भी नहीं खोल पाए.
- कोहली आउट, कोल्टर नायल ने करवाया कैच, फ़ॉल्कनर का एक हाथ से शानदार कैच, भारत 11/2
- रोहित बचे, स्लिप में छूटा कैच
- कोहली भी रहाणे वाली ग़लती करने जा रहे थे, कोल्टर की बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश, खुशकिस्मत रहे बॉल ने बैट का किनारा नही लिया.
- रहाणे आउट, कोल्टर नायल की बाहर जाती गेंद को छेड़ा और विकेट के पीछे लपके गए, 5 रन बनाए. भारत 3.3 ोवर के बाद 11/1
- कमिंस के बाद कूल्टरनाइल करेंगे दूसरा ओवर डाल रहे हैं। कमिसे ने अपने पहले ओवर में 3 रन दिए.
- पिच थोड़ी सूखी है जिसकी वजह से स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है लेकिन बल्लेबाज़ी यहां थोड़ी आसान होगी। कम से कम 300 रन का स्कोर खड़ा करना होगा।
- भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे मैदान पर
- ऑस्ट्रलिया के हिल्टन कार्टराइट अपना डेब्यू कर रहे हैं
- नेशनल एंथम के लिए दोनों टीमें मैदान पर
- अजंक्य रहाणे रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंग। दूसरी तरफ केएल राहुल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह मनीष पांडे चौथे नंबर पर बैटिंग करेगे।