INDIA VS SOUTH AFRICA 2018 1ST TEST, DAY 2: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 65/2 का स्कोर बना लिया है। दिन का खेल खत्म होने तक हाशिण आमला (4) और कगीसो रबाडा (2) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत पर दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 142 रनों की हो गई है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को दोनों ओपनरों ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। हालांकि इसी स्कोर पर मार्कराम (34) पर आउट हो गए और भारत को पहली सफलता मिली। अभी स्कोर में 7 रन और जुड़े थे कि एल्गर (25) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत की तरफ से दोनों विकेट हार्दिक पंड्या को मिले।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आदार पर मेजबान टीम को 77 रनों की बढ़त हासिल हुई। पहली पारी में भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा (93) रनों की पारी खेली। पंड्या के अलावा चेतेश्वर पुजारे ने (26), भुवनेश्वर कुमार ने (25) रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में वेर्नन फिलैंडर, कगीसो रबाडा ने 3-3 और डेल स्टेन, मॉर्ने मॉर्केल ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया।
हार्दिक पंड्या के अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम ने पहली पारी में लंच के बाद वापसी की। पंड्या ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों ने लंच के बाद से टी तक भारत का कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है और दूसरे दिन लंच तक मेजबान टीम ने मैच में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लंच तक भारत का स्कोर 76/4 हो चुका है और क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (26), आर अश्विन (12) रन पर नाबाद हैं। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के स्कोर (286) से अभी भी 210 रन पीछे है।
भारत ने दिन के पहले सत्र में रोहित शर्मा के रूप में विकेट तो एक ही खोया लेकिन, अभी तक उसके अधिकतर मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। टीम का दारोमदार पुजारा के ऊपर है।
पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 28 रनों पर करने वाली भारतीय टीम को रोहित और पुजारा से ही उम्मीदे थीं। इस जोड़ी ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन रोहित बीच में ही पुजारा का साथ छोड़ गए। वह कागिसो रबादा की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।
इसके बाद हालांकि पुजारा और अश्विन ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने अभी तक 19 रन जोड़ लिए हैं।
इससे, पहले भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों पर सीमित कर दिया था। उसके लिए अब्राहम डिविलियर्स 65 और फाफ डु प्लेसिस 62 रन बनाए।
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
- दूसरे दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका 65/2
- दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा
- दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा
- दक्षिण अफ्रीका की बेहतरीन शुरुआत
- दक्षिण अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत
- भारत की पहली पारी 209 पर सिमटी
- शतक से चूके हार्दिक पंड्या, भारत को 9वां झटका
- शतक के करीब हार्दिक पंड्या
- भारत का 8वां विकेट गिरा, भुवनेश्वर कुमार आउट
- टी के बाद मैच दोबारा शुरू, पंड्या शतक के करीब
- हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने टी तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
- हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार अब खुलकर रन बना रहे हैं।
- हार्दिक पंड्या का अर्धशतक पूरा, मुश्किल समय में मोर्चा संभाला
- हार्दिक पंड्या ने संभाला मोर्चा, अर्धशतक से 3 रन दूर
- भारत को लगा 7वां झटका, स्टेन ने साहा को खाता भी नहीं खोलने दिया
- भारत का स्कोर-87/6, साहा और पंड्या क्रीज पर
- भारत को लगा छठा झटका, फिलेंडर ने अश्विन को किया चलता, अश्विन ने 12 रन बनाए
- आधी टीम लौटी पवेलियन, मुश्किल में टीम इंडिया
- नए बल्लेबाज आए हैं हार्दिक पंड्या
- भारत को लगा 5वां झटका, 26 रन बनाकर फिलेंडर का शिकार बने पुजारा
- लंच के बाद खेल शुरु, पुजारा-26*, अश्विन-12*
- भारतीय टीम अभी भी 210 रन पीछे है
- लंच तक भारत का स्काेर- 76/4, पुजारा-26*, अश्विन-12*
- 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर - 63/4
- रोहित ने 57 गेंदों में बनाए 11 रन, कगिसो रबाडा ने उन्हें LBW किया
- नए बल्लेबाज आए हैं आर अश्विन
- भारत को लगा चौथा झटका, रोहित 11 रन बनाकर आउट
- भारत के 50 रन पूरे, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कस रखी है नकेल
- बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं पुजारा और रोहित, पिछले 1 घंटे में आए सिर्फ 17 रन
- भारत 50 रन के करीब, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा क्रीज पर
- रोहित शर्मा का पिछली 5 टेस्ट पारियों का स्कोर - 82, नाबाद 51, नाबाद 102, 65, नाबाद 50
- रोहित शर्मा ने अपना खाता खोला
- डेल स्टेन का पहला ओवर मेडल रहा। संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं रोहित शर्मा
- टीम इंडिया को विकेटों का पलझड़ रोकना होगा।
- दूसरे दिन का पहला सेशन मैच की दिशा तय कर सकता है
- केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरु। चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा क्रीज पर।