Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs New Zealand, T-20: भारत ने ख़त्म की किवी की बादशाहत, जीता निर्णायक मैच 6 रन से

India vs New Zealand, T-20: भारत ने ख़त्म की किवी की बादशाहत, जीता निर्णायक मैच 6 रन से

लाइव क्रिकेट स्कोर, इंडिया वस न्यूज़ीलैंड:टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक टी-2- मैच यहां थोड़ी देर में शुरु होने वाला है. सिरीज़ 1-1 की बराबरी पर है. यहां पिछले दिनों से बारिश हो रही है और आज भी बारिश की भविष्यवाषी है.

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 07, 2017 23:09 IST
kohli, Bumrah- India TV Hindi
kohli, Bumrah

तिरुवानंतपुरम: भारत ने आज यहां न्यूज़ीलैंड ने तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में 6 रन से हराकर सिरीज़ 2-1 से जीत ली. भारत के लिए बूमराह ने दो ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए जबकि कुलदीप और बूमराह ने एक एक विकेट लिया. किवी के लिए ग्रोंडहोम ने 17 और फिलिप्स ने 11 रन बनाए. 

 

लाइव क्रिकेट अपडेट्स:

न्यूज़ीलैंड 61/6 (8 ओवर), भारत ने 6 रन से जीता मैच

  • किवी 7 ओवर के बाद 49/6

निकल्स आउट..फाइनलेग पर बूमराह की बॉल पर कैच आउट, किवी 39/5

  • किवी 6 ओवर के बाद 39/4
  • चहल का शानदार ओवर सिर्फ 3 रन दिए
  • किवी 36/4, 5 ओवर

छक्का...ग्रान्होम ने जड़ा छक्का

फिलिप्स आउट...कुलदीप की बॉल पर धवन ने पकड़ा कैच

विलियमसन आउट...पंड्या के डायरेक्ट थ्रो से रन आउट, किवी 28/3

  • कुलदीप को दी बॉल
  • किवी 4 ओवर के बाद 26/2, विलियमसन 7, फिलिप्स 10

एक और चौका...बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और थर्डमैन पर चौका

  • चौका...भुवी की गेद पर फिलिप्स का मिड विकेट पर चौका
  • किवी 3 ओवर के बाद 16/2
  • चहल को लगाया बॉलिंग पर
  • किवी 2 ओवर के बाद 11/2
  • क्रीज़ पर विलियसन और फिलिप्स

मनरो आउट....बूमराह की बॉल पर रोहित ने लॉंगऑफ पर शानदार कैच पकड़ा, 7 रन बनाए, किवी 8/2

  • दूसरे छोर से बूमराह बॉलिंग कर रहे हैं.

गप्टिल आउट...भुवी की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए, 1 रन बनाया, किवी 8/1 (1ओवर)

छक्का...मनरो ने भुवी की दूसरी ही बॉल को मिड विकेट और लॉंगऑन के  बीच से दर्शकों के पास पहुंचाई

  • किवी की पारी शुरु. गप्टिल और मनरो क्रीज़ पर, भुवी कर रहे हैं पहला ओवर
  • भारत 67/5 (8ओवर), पंड्या नाबाद 14, धोनी नाबाद 0

मनीष आउट....बोल्ट की बॉलिंग पर सेंटनर की शानदार फ़ील्डिंग, बॉल को सीमा रेखा के पास पकड़कर ग्रैंडहोम की तरफ उछाल दी बॉल, 17 रन बनाए

  • भारत 7 ओवर के बाद 61/4, पांडे 17, पंड्या 9

छक्का...सेंटनर की बॉल पर लॉंगऑन पर जो़रदार छक्का

  • भारत 6 ओवर के बाद 50/4

श्रेयस आउट, सोढी की बॉल पर लॉंगऑफ़ पर पकड़े गए, 6 रन बनाए, भारत 48/4

छक्का...सोढी की बॉल पर लॉंगऑन पर छक्का

  • भारत 5 ओवर के बाद 40/3, श्रेयस 6, मनीष पांडे 6

चौका,,साउदी की ऑफ़ कटर को पांडे ने मिडऑन और कवर्स के बीच से सीमा रेखा के पार पहुंचाया

कोहली आउट... सोढी की बॉल पर मिड विकेट पर बोल्ट ने पकड़ा कैच, 13 रन बनाए. भारत 4 ओवर के बाद 31/3

छक्का...सोढी को सामने लगाया छक्का

चौका, सोढी की बाॉल पर मिड विकेट पर चौका

  • भारत 3 ओवर के बाद 18/2, कोहली 2, श्रेयस 1
  • क्रीज़ पर कोहली और श्रेयस

धवन, रोहित आउट दोनों के विकेट साउदी ने लिए. भारत 15/2

  • बोल्ट की जगह साउदी को लगाया
  • इंडिया 2 ओवर के बाद 14/0, रोहित 7, धवन 6
  • 4 रन....रोहित ने सेंटनर की बॉल पर लॉंग ऑन पर चौका लगाया.
  • सेंटनर कर रहे हैं दूसरा ओवर. विकेट में नमी है.
  • 1 ओवर के बाद इंडिया 7/0
  • धवन की लंबा शॉट खेलने की कोशिश, बैट का ऊपरी किनारा लगा, 2 रन
  • रोहित ने फाइनलेग और स्क्वैयर लेग के बीच खेलकर एक रन लिया. दूसरी बॉल पर धवन बीट हुए, बोल्ट स्विंग करा रहे हैं.
  • रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज़ पर. बॉलिंग कर रहे हैं ट्रेंट बोल्ट

9:15 पर टॉस होगा और मैच 9.30 पर शुरु होगा. मैच 8 ओवर का होगा.​

9 बजे एकबार फिर से मैदान का निरीक्षण किया जाएगा. भारतीय कोच रवि शास्त्री सहयक कोच भरक अरुण के साथ मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं. कम ओवरों के मैच की उम्मीद बढ़ गई है.  

बारिश रुक गई है और कवर्स को अब हटाया जा रहा है लेकिन देखना ये है कि कब तक यह मैदान खेल के लायक हो पाएगा.  ग्राउंड्समैन को बड़ी मशक़्कच करनी पड़ेगी.

  • 8 बजकर 1 मिनट होते ही ओवर कम होने लगेंगे. हर चार मिनट में एक ओवर कम होता जाएगा.
  • मैच का कट-ऑफ समय 10:15 है. अगर इस वक्त तक बारिश रुक गई तो मैच पांच-पांच ओवर का हो सकता है फिलहाल तो बारिश की फुहारें पड़ रही है.

  • बुरी खबर यह है कि बारिश अब भी रुक-रुक कर हो रही है और इसका मतलब मैच अगर होता है तो ओवर तो कम होंगे ही.
  • पिच और उसके आसपास का एरिया अभी भी ढका हुआ है. 

  • विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और कुछ अन्य खिलाड़ी मैदान में फुटबॉल खेल रहे हैं.
  • सहवाग की रोहित और धवन को सलाह, बोल्ट को पहले 6 ओवर में विकेट न दें.
  • सहवाग के अनुसार अगर ओवर कम होते हैं तो जीत का दारोमदार ब़लर्स पर आ जाता है. 

  • BCCI के अनुसार टॉस में देरी होगी

  • ग्राउंड स्टाफ़ मैदान में पहुंच गया जिसका दर्शकों ने ज़ोरदार तालियों से स्वागत किया.

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement