भारत ने आज यहां टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी को वो बिदाई दी जिसके वह हक़दार थे. भारत ने टी-20 सिरीज़ के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड को 53 रन से हरा दिया और इस तरह न्यूज़ीलैंड से लगातार टी-20 में हारने का भी सिलसिला तोड़ दिया. भारत के लिए चहल और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए जबकि किवी के लिए सिर्फ लेथम (39) ने ही कुछ संघर्ष दिखाया.
इसके पहले ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझोदारी की बदौलत भाारत ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 202 रन बनाए थे. रोहित ने 80 और धवन ने 80 रन बनाए. धवन के बाद हार्दिक पंड्या बिना खाता खोले आउट हो गए लेकिन कप्तान कोहली ने 3 छक्कों की मदद से 11 बॉलों पर नाबाद 26 रन बनाए, धोनी 7 रन पर नाबाद रहे. किवी के लिए ईश सोढी ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए.
भारत वस न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स:
न्यूज़ीलैंड 149/8 (20 ओवर). सेंटनर नाबाद 27, सोढी नाबाद 11
- अगर आज भारत जीतता हो तो पाकिस्तान टी-20 में टॉप की टीम बन जाएगी.
- खेल की महज़ औपचारिकता पूरी हो रही है. किवी को 15 बॉल पर 78 रन बनाने हैं जो असंभव सा लगता है. उसके सिर्फ दो बल्लेबाज़ बाक़ी हैं.
साउदी आउट...बूमराह की बॉल पर धोनी ने लिया कैच. किवी 111/8 (16.4)
लेथम आउट...चहल की बॉल पर स्टंप, 39 रन बनाए
- किवी 15 ओवर केबाद 95/6
निकल्स आउट....कोहली के डायरेक्ट हिट से रन आउट
- न्यूज़ीलैंड के हाथ से मैच लगभग निकल चुका है. आधे बल्लेबाज़ वापस पवैलियन में. 38 बॉल में 116 रन बनाने हैं जो बहुत मुश्किल है.
ग्रान्होम आउट...अक्षर को मिला दूसरा विकेट, धवन ने लिया कैच, खाता भी नहीं खोल पाए
ब्रूस आउट...अक्षर पटेल की बॉल पर डीप मिड विकेट पर कैच आउट, 10 रन बनाए, किवी 83/4
- चहल कर रहे हैं बॉलिंग
- फिर छक्का, अक्षर की छोटी बॉल, पुल किया और बॉल सीमा रेखा के ऊपर से बाहर
- छक्का, टॉम ब्रूस का शानदार शॉट, फिर से ऑफ साइड में गेंद, ब्रूस ने हाथ खोले और पॉइंट के ऊपर से छक्का लगाया
- चौका, लाथम ने पॉइंट की दिशा में चौका लगाया, हार्दिक ने काफी जगह दे दी थी.
- न्यूज़ीलैंड 10 ओवर के बाद लेथम 15, ब्रूस 6
विलियमसन आउट...हार्दिक की पहली गेंद पर ही विकेट मिला, ऑफ स्टम्प पर गेंद थी लेकिन विलियमसन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और धोनी के हाथ में आसान कैच
ड्राप....नेहरा की बॉल पर विलियमसन का मिड ऑफ पर हवा में शॉट लेकिन कोहली के अच्छे प्रयास के बावजूद नेहरा को विकेट नहीं मिल सका. दूसरा कैच छूटा नेहरा की बॉल पर
चौका...नेपरा की ख़राब गेंद पर विलियमसन का पुल शॉट
- नेहरा वापस आक्रमण पर. अपना तीसरा ओवर डाल रहे हैं.
- अक्षर पटेल का अच्छा ओवर, 5 रन दिए. किवी 7 ओवर के बाद 38/2, विलियमसन 16, लेथम 6
कीवी टीम का पहला छक्का, केन विलियमसन ने अच्छा शॉट लगाया
- न्यूजीलैंड 5 ओवर में 24/2
मनरो आउट....भुवी की बॉल पर यॉर्क हो गए....सिर्फ 7 रन बना पाए. न्यूज़ीलैंड 18/2 (3.4 ओवर)
ड्राप....मनरो का हवा में शॉट लेकिन प्ंड्या से छूटा, नेहरा थे बॉलर
गप्टिल आउट...पंड्या का अविश्ववसनीय कैच. न्यूज़ीलैंड 6/1
- चहल दूसरे छोर से गेंदबाज़ी कर रहे हैं
- नेहरा का अच्छा ओवर सिर्फ़ 5 रन दिए.
चौका...नेहरा की धीमी बॉल पर गप्टिल का टेनिस शॉट और सीधे सीमा के पार
- खिलाड़ी मैदान पर. गप्टिल और मनरो कर रहे हैं किवी पारी की शुरुआत. बॉलिंग की शुरुआत कर रहे हैं आशीष नेहरा जिनका ये अंतिम मैच है.
टीम इंडिया 202/3. कोहली 26 नाबाद, धोनी नाबाद 7
रोहित आउट....DRS से विकेट के पीछे आउट क़रार दिए गए, 80 रन बनाए. भारत 185/3
चौका...रोहित ने मारा तो कहीं बॉल गई कहीं और लेकिन भारत के खाते में चार रन
कोहली की बॉल से एक और छक्का....बोल्ट पर जड़ा मिड विकेट पर छक्का
- कोहली को भी मिला जीवनदान हालंकि ये कैच थोड़ा मुश्किल था. गप्टिल से लॉंगऑन पर छूटा कैच. इस बार भी ग्रान्होम थे बॉलर
कप्तान कोहली का गगनचुंबी छक्का...बॉल गई दर्शक दीर्घा में
भारत 17 ओवर के बाद 160/2,रोहित 71, कोहली 1
- सोढी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत की रन बनाने की रफ़्तार पर रोक लगा दी है.
पंड्या आउट..विकेट के पीछे कैच, खाता भी नहीं खोल पाए
- हार्दिक पंड्या नये बल्लेबाज़
धवन आउट...सोढी की बॉल पर हुए स्टंप, 80 रन बनाए
- भारत 16 ोवर के बाद 158/0, रोहित 70, धवन 80
- रोहित और धवन के बीच 150 रन की ओपनिंग साझेदारी
छक्का...बोल्ट की बॉल पर रोहित ने स्वीप करके मारा छक्का
- भारत 15 ओवर के बाद 140/0, रोहित 61, धवन 71
छक्का, रोहित धीरे धीरे अपनी लय हासिल कर रहे हैं, सैंटनर के सिर के ऊपर से लंबा छक्का, इसी के साथ रोहित शर्मा का अर्धशतक
- पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है इसलिए भारत को कम से कम 200 रन बनाने होंगे. ओस भारतीय गेंदबाजों को भी परेशान करेगी
छक्का..धवन का बल्ला तो आज आग उगल रहा है
- भारत 14 ओवर के बाद 125/0, रोहित 46, धवन 71
चौका...धवन को रोकना अब मुश्किल
छक्का...धवन ने सोढी की बॉल को पुल किया और मिडविकेट और लॉंगऑन के बीट से छक्का
- मनरो की दूसरी ही बॉल पर रोहित का लॉंगऑन पर छक्का, इसके बाद फिर लॉंगऑफ पर चौका
- सोढी कसी हुई गेंदबाज़ी कर रहे हैं, दो ोवर में सिर्फ़ 9 रन दिए हैं.
फ़्री हिट पर धवन का चौका. भारत 9 ओवर के बाद 74/0
रोहित शर्मा को एक और जीवनदान, इस बार भी साउदी ने फिर से आसान कैच छोड़ दिया. इस बार भी बॉलर ग्रान्होम ही थे
- बॉलिंग में एक और परिवर्तन, ईश सोढी को मिली बॉल
- भारत 7 ओवर के बाद 53/0, रोहित 17. धवन 35
ड्राप...रोहित को मिला जीवनदान, ग्रान्होम की बॉल को लॉंगऑन की तरफ उठाकर मारा लेकिन साउधी ने कैच छोड़ दिया.
- ग्रान्होम को लगाया बॉलिंग पर
- रोहित का जोख़िम भरा शॉट लेकिन चार रन मिले
- सेंटनर वापस आक्रमण पर
- भारत 5 ओवर के बाद 38/0, रोहित 11. धवन 25
- धवन का एक और चौका, शानदार फ़ार्म में दिख रहे हैं. बोल्ट की ख़राब गेंद. ऑफ स्टंप के बाहर छोटी बा़ल का धवन ने पूरा फ़ायदा उठाया.
- भारत 3 ओवर के बाद 21/0, रोहित 8, धवन 12
छक्का...साउदी की बाउंसर को ग्लाइड किया और बॉल थर्डमैन सीमा रेखा के ऊपर से बाहर
- एक ओवर के बाद ही सेंटनर की जगह साउदी को लगाया.
- भारत के लिए दूसरा ओवर अच्छा रहा, 11 रन मिले
चौका...ऑफ स्टंप के बाहर छोटी बॉल को कट किया और चार रन.
एक और चौका, इस बार धवन ने फ़्लिक कर बॉल पहुंचाई सीमा पार
चार रन, बोल्ट की लेग स्टंप की गेंद पर शिखर का चौका, बॉल ग्लब्ज पर लगकर फाइन लेग पर चली गई.
- पहले ओवर में सिर्फ दो रन मिले, दूसरे छोर से बोल्ट कर रहे हैं बॉलिंग.
- मैच शुरु, रोहित और धवन मैदान पर. किवी स्पिनर सेंटनर से ब़लिंग की शरुआत करवा रहे हैं.
- टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक भी टी-20 मैच नहीं जीती है.
न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, मनरो, कैन विलियमसन, टी.सी. ब्रूस, लेथम, निकोल्स, ग्रैंडहोम, सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढी
इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, धोनी, भुवनेश्वर, जसप्रीत बूमराह, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, यूज़वेंद्र चहल
- न्यूजीलैंड की टी20 रैंकिंग नंबर एक है, वहीं भारतीय टीम पांचवें नंबर पर काबिज है
- विकेट पर घास है जिसका मतलब है कि बल्लेबाज़ी के अनुकूल होगी. वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि बड़े स्कोर वाला मैच होगा.