Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5th ODI: आखिरी वनडे 35 रनों से हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीती सीरीज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5th ODI: आखिरी वनडे 35 रनों से हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीती सीरीज

लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5th ODI फाइनल मैच, लाइव क्रिकेट स्कोर:ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने बुधवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे निर्णायक पांचवें वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 13, 2019 21:22 IST
लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5th ODI फाइनल मैच- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5th ODI फाइनल मैच

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बुधवार को भारतीय टीम को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए पांचवें और निर्णायक वनडे मैच में 35 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम 50 ओवरों में 237 रन ही बना सकी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम की भारत में 10 साल बाद पहली वनडे सीरीज जीत है। 

भारत के लिए रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए। अंत में भुवनेश्वर कुमार ने 46 और केदार जाधव ने 44 बनाकर सातवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। 

मेहमान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 100 रन बनाए। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 52 रनों की पारी खेली। ख्वाजा ने अपनी पारी में 106 गेंदो का सामना किया और 10 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। हैंड्सकॉम्ब ने 60 गेंदें खेली। उनकी पारी में चार चौके शामिल थे। कप्तान एरॉन फिंच ने 43 गेंदों पर 27 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट। कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।  

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5th ODI फाइनल मैच, फिरोजशाह कोटला, दिल्ली: मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें

9:12 PM ख्वाजा (100) के शतक के बाद एडम जैंपा (3/46) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से हराया, 3-2 से जीती सीरीज 

8:56 PM भुवी के बाद केदार जाधव भी लौटे पवेलियन, सीरीज हार से 2 विकेट दूर भारत। बड़ा शॉट मारना चाहते थे जाधव लेकिन मैक्सवेल ने एक आसान सा कैच लपका और रिचर्ड्सन को पहली विकेट मिली।

8:53 PM 223 के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा, भुवी 46 रन बनाकर आउट। भुवी ने 54 गेंदों में 2 छक्के और तीन चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। भारत को 24 गेंदों में 50 रन चाहिए। 

8:49 PM चौका! भुवी आज बेहतरीन पारी खेल रहे हैं। थर्डमैन पर चौका जड़ा। 

8:45 PM छक्का! भुवी ने रिचर्ड्सन को सामने की तरफ बेहतरीन छक्का जड़ा। भारत अभी भी मैच में बना हुआ है।

8:43 PM भारत को 36 गेंदों में 69 रन चाहिए। 

8:38 PM जैंपा ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 46 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके। 

8:38 PM छक्का! इस बार भुवी के बल्ले से जैंपा के ओवर में बड़ा छक्का मारा। भुवी बेहतरीन पारी खेलते हुए।

8:33 PM छक्का! केदार जाधव ने मैक्सवेल को डीप मिड विकेट पर बड़ा छक्का मारा। 

8:32 PM 41 ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर 182/6, जीत के लिए 54 गेंदों में 91 रन चाहिए। 

8:27 PM चौका! भुवी ने मैक्सवेल को गैप में चौका जड़ा। 

8:25 PM चौका! केदार जाधव ने मैक्सवेल को चौका जड़ा। 

8:23 PM चौका! भारत को लेग बाई के चार रन मिले। 

8:21 PM नाथन नायन ने मैडन ओवर के साथ अपना स्पैल खत्म किया। लायन ने 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

8:14 PM भारतीय टीम मुश्किलों में है। यहां से जीत काफी मुश्किल लग रही है। हालांकि सारी निगाहें केदार जाधव पर होंगी। 

8:05 PM चौका! भुवी के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्डमैन पर चार रन के लिए चली गई।

8:03 PM 34 ओवर का खेल हो गया है। भारत का स्कोर 151/6, जीत के लिए 16 ओवरों में 122 रन चाहिए। भुवी और जाधव क्रीज पर हैं।

7:56 PM जरूरी रन रेट 7 से ऊपर का हो गया है। भारत की सारी उम्मीदें केदार जाधव से हैं लेकिन जिस तरह की विकेट है उससे ये रन (127) काफी लग रहे हैं।

7:49 PM चौका! केदार जाधव ने फाइन लेग पर चौका बटोरा।

7:48 PM जैंपा ने 29वें ओवर में दो विकेट लिए और एक भी रन नहीं दिया। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार।

7:45 PM सीरीज हारने की कराग पर टीम इंडिया, रोहित के बाद रविंद्र जडेजा भी आउट। जैंपा की गेंद पर आगे निकलकर खेलना चाहते थे जडेजा लेकिन ऐलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। जडेजा 0 पर आउट हुए। 

7:41 PM 132 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी, रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट। रोहित शर्मा ने 89 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। रोहित जैंपा को आगे निकलकर बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन बल्ला उनके हाथ से छूट गया और ऐलेक्स कैरी ने स्टंप आउट कर दिया। 

7:39 PM एरॉन फिंच ने मैक्सवेल से 3 ओवर निकलवा लिए हैं और उन्होंने मात्र 10 रन ही दिए हैं। एक रोहित शर्मा का आसान सा कैच भी मैक्सवले के ही ओर में छूटा।

7:33 PM चौका! केदार जाधव के बल्ले से निकला पहला चौका। मैक्सवेल को बेहतरीन चौका जड़ा।

7:31 PM 25 ओर का खेल हो गया है। भारत का स्कोर 122/4, अब बल्लेबाजी में रोहित शर्मा का साथ देने आए हैं केदार जाधव। भारत मुश्किल स्थिति में है। गेंद बल्ले पर आ नहीं रही है और कंगारू स्पिनर्स सही दिशा में गेंदबाजी कर रहे हैं।

7:28 PM भारत का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर 16 रन बनाकर लौटे पवेलियन। इससे पहले जैंपा को छक्का जड़ा था लेकिन अगली ही गेंद पर गलती कर गए और विकेट दे बैठे।

7:27 PM छक्का! विजय शंकर ने जड़ा छक्का। 49 गेंदों के बाद भारत के लिए कोई बाउंड्री आई है। शंकर ने सामने की तरफ जैंपा को शानदार छक्का मारा।

7:23 PM अब गेंदबाजी के लिए आए हैं ग्लैन मैक्सवेल। 

7:18 PM 46 के स्कोर पर पहुंचते ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। आज रोहित की पारी काफी अहम होने वाली है।

7:10 PM भारत की रन गति भी काफी धीमी हो गई है। एख छोर से रोहित शर्मा तो दूसरे छोर से विजय शंकर डटे हुए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने दोनों बल्लेबाजों को बांधे रखा है।

7:05 PM 91 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 16 रन बनाकर चलते बने। नाथन लॉयन की गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े एश्टन टर्नर के हाथों में गई। 

7:02 PM दूसरे छोर से नाथन लॉयन गेंदबाजी करा रहे हैं। 

6:58 PM छक्का! ऋषभ पंत ने एडम जैंपा की पहली ही गेंद पर धमाकेदार छक्का जड़ा।

6:54 PM लायन का एक और किफायती ओवर समाप्त। इस ओवर में दिए मात्र 2 रन। समय अब ड्रिक्स ब्रेक का।

6:52 PM नाथन लायन लेकर आए पारी का 16वां ओवर।

6:51 PM 15वें ओवर से आए 6 रन। रोहित 34 और पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। यहां पंत को एक जिम्मेदाराना पारी खेलनी होगी ताकी आगे के लिए टीम उन पर विश्वास कर सकें।

6:48 PM चौका! 15वां ओवर लेकर आए स्टॉयनिस की पहली गेंद पर पंत ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ दिया चौका। यह पंत की पारी का पहला चौका है।

6:47 PM अच्छी लाइन पर गेंदबाजी करते हुए लायन, 14वें ओवर से आए 2 रन। पिछले दो ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे गुजरे हैं।

6:44 PM लायन लेकर आए अपना दूसरा ओवर।

6:43 PM स्टॉयनिस का सफल ओवर समाप्त, 13वें ओवर से आए 4 रन।

6:41 PM कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत। आज इन्हें कुछ कमाल दिखाना होगा।

6:40 PM स्टॉयनिस के ओवर की तीसरी बाहर जाती गेंद पर ड्राइव मारने के प्रयास में आउट हुए कप्तान कोहली। भारत को लगा दूसरा झटका। धवन भी कुछ इसी अंदाज में आउट हुए थे। कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

6:39 PM स्टॉयनिस लेकर आए पारी का 13वां ओवर।

6:37 PM पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने पांच सिंगल लेकर ओवर को बड़ा बनाया। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हुई। रोहित 30 और कोहली 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

6:35 PM गेंदबाजी में बदाल, अटैक पर आए नाथन लायन। कोहली ने उनकी पहली ही गेंद पर लेट कट लगाकर बटौरा चौका। यह कोहली की पारी का दूसरा चौका है।

6:34 PM भारत के लिए अच्छा रहा ये ओवर, 11वें ओवर से आए 14 रन।

6:32 PM  इस बार ओवर थ्रो के रूप में रोहित को मिले पांच रन। बॉल को खेलने के बाद रोहित ने एक रन लिया, लकेिन मैक्सवेल ने थ्रो मारकर गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया।

6:30 PM भारत को वाइड के रूप में मिले 5 रन। पिच में असमतल उछाल की वजह से वाइड गेंद ने कीपर को भी छकाया।

6:29 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए मार्कस स्टॉयनिस।

6:29 PM 10 ओवर के बाद भारत 43/1, रोहित 22 और कोहली 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

6:27 PM चौका! रिचर्डसन के ओवर की पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से लगाया चौका। स्टॉयनिस काफी ऊपर खड़े हुए थे जिस वजह से रोहित ने गेंद को बस पार किया।

6:25 PM पहले पावर प्ले का आखिरी ओवर लेकर आए झाय रिचर्डसन। पहले 6 ओवर के बाद भारतीय गेंदबाजी में बदलाव हुआ था, लेकिन यहां पहले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

6:24 PM अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए कमिंस ने डाला मेडन ओवर।

6:22 PM लगातार अपना पांचवा ओवर लेकर आए पैट कमिंस।

6:20 PM 8वें ओवर से आए 5 रन, भारत 38/1

6:18 PM ओवर की दूसरी गेंद पर बैकफुट से कवर ड्राइव लगाकर रोहित शर्मा ने लगाया दन-दनाता चौका। यह रोहित की पारी का तीसरा चौका है। रोहित अब 17 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

6:18 PM रिचर्डसन लेकर आए पारी का 8वां ओवर, भारत को यहां से 240 रनों की दरकार।

6:16 PM कमिंस का एक और किफायती ओवर समाप्त, इस बार ओवर से आए दो रन। 7 ओवर के बाद भारत 33/1

6:14 PM पैट कमिंस लेकर आए पारी का 7वां ओवर।

6:12 PM छठे ओवर से आए 7 रन। रोहित 12 और कोहली 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

6:11 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर बेहतरीन कवर ड्राइव लगाकर रोहित शर्मा ने लगाया अपनी पारी का दूसरा चौका। 

6:09 PM झाय रिचर्डसन लेकर आए अपना तीसरा और पारी का छठा ओवर।

6:08 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर इस बार रोहित शर्मा ने हाथ खोले और बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में लगाया शानदार चौका। कमिंस के ओवर से आए 9 रन। 5 ओवर के बाद भारत 24/1

6:06 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर विराट कोहली ने लगाया चौका। इसी के साथ उन्होंने अपना खाता भी खोला।

6:05 PM पैट कमिंस के ओवर की दूसरी गेंद को मारने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच आउट हुए शिखर धवन। भारत को पैट कमिंस ने दिया पहला झटका।

6:02 PM अपना तीसरा ओवर डालते हुए पैट कमिंस, अभी तक दो ओवर में दिए हैं दो रन।

6:02 PM रिचर्डसन के ओवर से आए 3 रन। 4 ओवर के बाद भारत 15 बिना नुकसान के।

5:59 PM झाय रिचर्डसन लेकर आए पारी का चौथा ओवर।

5:58 PM कमिंस के दूसरे ओवर से भी आया 1 रन। हर बार की तरह इस बार भी कमिंस ने शुरुआत से ही लाइन और लेंथ पकड़ कर रखी है।

5:54 PM कमिंस लेकर आए पारी का तीसरा ओवर।

5:54 PM दूसरे ओवर से आए 10 रन। धवन 9 और रोहित 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

5:53 PM चौका! बैक टू बैक चौके लगाते हुए शिखर धवन, इस बार कवर की दिशा में लगाया करारा शॉट। ये हैं गब्बर का ट्रेड मार्क शॉट।

5:52 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर गब्बर ने खोला अपना खाता। झाय रिचर्डसन ने गेंद उनके पैर पर डाली थी।

5:50 PM ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा ओवर लेकर आए झाय रिचर्डसन।

5:49 PM पहले ओवर से आया मात्र एक रन।

5:46 PM ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे पैट कमिंस। अभी तक इस सीरीज में चटका चुके हैं 12 विकेट।

5:45 PM ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन।

5:09 PM आखिरी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए झाय रिचर्डसन, ऑस्ट्रेलिया को लगा नौवां झटका। यहां खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया की पारी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 273 रनों का लक्ष्य।

5:08 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर झाय रिचर्डसन को थर्ड मैन की दिशा में मिला चौका। मारना वह लॉन्ग ऑन की दिशा में लगाना चाहते थे, लेकिन धीमी गेंद होने के कारण गेंद उनके बाहरी किनारे पर लगी।

5:05 PM जसप्रीत बुमराह लेकर आए पारी का आखिरी ओवर।

5:04 PM भुवनेश्वर कुमार का बेहतरीन ओवर समाप्त, 49वें ओवर से आए मात्र 5 रन।

5:03 PM बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए नाथन लायन।

5:02 PM 49वां ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने पैट कमिंस को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। भारत को मिली आठवीं विकेट।

4:59 PM चौका! ऑस्ट्रेलिया की लाजवाब बल्लेबाजी, ओवर की आखिरी गेंद पर कट लगाकर पैट कमिंस ने लगाया चौका। बुमराह के ओवर से आए 19 रन।

4:58 PM ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक और चार रन। इस बार बुमराह ने ओवर थ्रो के रूप में दिए चार रन।

4:55 PM चौका! ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर झाय रिचर्डसन ने लगाया चौका। अभी तक उन्होंने 3 गेंदों में बटौर लिए हैं 10 रन।

4:54 PM जसप्रीत बुमराह लेकर आए पारी का 48वां और अपना 9वां ओवर। अभी तक 8 ओवर में दिए हैं मात्र 14 रन, लेकिन पहली विकेट की तलाश अभी भी जारी।

4:53 PM भुवनेश्वर कुमार के ओवर से आए 11 रन। 47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 241/7

4:51 PM अगली ही गेंद पर कमिंस ने एक और बड़ा शॉट लगाया, लेकिन इस बार शंकर की बेहतरीन फील्डिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया को मिले 3 रन।

4:50 PM भुवनेश्वर कुमार लेकर आए पारी का 47वां ओवर, दूसरी ही गेंद पर पैट कमिंस ने लॉन्ग ऑन पर लगाया करारा चौका। 

4:48 PM शमी के ओवर की पांचवी गेंद पर ड्राइव लगाने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच आउट हुए ऐलेक्स कैरी। ऋषभ पंत ने आगे डाइव लगाकर लिया शानदार कैच। ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा।

4:45 PM मोहम्मद शमी लेकर आए अपना 9वां ओवर।

4:44 PM भुवी का सफल ओवर समाप्त, एक विकेट के साथ ओवर से दिए मात्र 4 रन।

4:41 PM ओवर की दूसरी गेंद पर स्टॉयनिस हुए बोल्ड, भारत को मिली छठी सफलता।

4:39 PM गेंदबाजी में बदलाव, बुमराह की जगह अटैक पर आए भुवनेश्वर कुमार। अभी तक 7 ओवर में 28 रन देकर लिया है एक विकेट।

4:38 PM 44वें ओवर से आए 6 रन। क्रीज पर स्टॉयनिस 20 और कैरी 2 रन बनाकर मौजूद।

4:37 PM जब उस्मान ख्वाजा आउट हुए थे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33वें ओवर में 175 रन था। उम्मीद थी की वहां से ऑस्ट्रेलिया आराम से स्कोर को 300 तक पहुंचा देगा, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच में अपना शिकंजा कसा और ऑस्ट्रेेलिया की रनों की रफतार को रोकने में कामयाब रहा।

4:35 PM मोहम्मद शमी लेकर आए पारी का 44वां और अपना 8वां ओवर।

4:34 PM बुमराह ने डाला पारी का 43वां ओवर दिया मात्र 1 रन। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की रणनीति साफ है कि वो बुमराह को आराम से खेलेंगे।

4:29 PM कुलदीप यादव ने 10 ओवर के स्पैल में 74 रन देकर एक विकेट झटका। चाइनामैन एक बार फिर से खासा महंगे साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया 217/5

4:27 PM छक्का! मार्कस स्टोयनिस ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए बेहद शानदार छक्का जड़ा।

4:26 PM आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौटी, एश्टन टर्नर 20 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बने। 210 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा। कुलदीप की गुगली पर बड़ा शॉट मारना चाहते थे टर्नर लेकिन गेंद काफी ऊंची गई और रविंद्र जडेजा ने कोई गलती नहीं की और बेहतरीन कैच लपका।

4:24 PM छक्का! एश्टन टर्नर ने मिड विकेट पर कुलदीप को बेहतरीन छक्का जड़ा। 

4:19 PM 40 ओवर का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 202/4, अब गेंदबाजी के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह।

4:11 PM चौका! मार्कस स्टोयनिस की बेहतरीन बल्लेबाजी। स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड शमी को चौका जड़ा।

4:11 PM चौका! जडेजा ने अपने स्पैल के आखिरी ओवर में 5 रन दिए जिसमें एक फाइन लेग पर चौका भी शामिल है। जडेजा ने 10 ओरों में किफायती 45 रन देकर दो बड़े विकेट अपने नाम किए।

4:06 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं पिछले मैच के हीरो एश्टन टर्नर। पहली ही गें पर चौका जड़ा।

4:05 PM पीटर हैंड्सकॉम्ब 52 रन बनाकर आउट, 182 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट विकेट। शमी की गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए कीपर पंत के हाथों में गई। भारत की बेहतरीन वापसी। सभी सेट बल्लेबाज वापस जा चुके हैं।

3:59 PM पीटर हैंड्सकॉम्ब ने जड़ा वनडे करियर का चौथा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के करीब। हैंड्सकॉम्ब ने 55 गेंदों में चार चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली है। पिछले मैच में इन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा था।

3:57 PM पीटर हैंड्सकॉम्ब ने जड़ा वनडे करियर का चौथा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के करीब

3:54 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मार्कस स्टोयनिस। 

3:53 PM 178 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, ग्लैन मैक्सवेल 1 रन बनाकर जडेजा का दूसरा शिकार बने। बड़ा शॉ खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे गई कोहली के हाथों में। भारत की शानदार वापसी। 

3:49 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ग्लैन मैक्सवेल। 

3:47 PM शतक लगाकर आउट हुए ख्वाजा, 175 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने दिया ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे ख्वाजा लेकिन गेंद सीधे कोहली के हाथों में गई। भारत को एक बड़ी सफलता मिली है। ख्वाजा 106 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए।

3:41 PM शतक! उस्मान ख्वाजा ने जड़ा सीरीज का दूसरा शतक, ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार बैटिंग। ख्वाजा ने 102 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से शतक जड़ा है। ये उनके वनडे करियर का भी दूसरा ही शतक है। ख्वाजा ने भारत में आकर एक बेहतरीन पारी खेली है। पूरी सीरीज में ख्वाजा ने भारतीय स्पिनर्स को खासकर बेहद अच्छे से खेला है। 

3:39 PM चौका! एक बार फिर से पंत से खराब कीपिंग और गेंद बाहर चार रनों के लिए।

3:36 PM भारतीय गेंदबाजों में अभी तक जसप्रीत बुमराह काफी किफायती रहे हैं। उन्होंने 6 ओवरों में केवल 12 रन दिए हैं। 

3:22 PM चौका! जडेजा की एक खराब गेंद और उस्मान ख्वाजा ने चार रन बटोरे।

3:18 PM छक्का! उस्मान ख्वाजा ने कुलदीप को संभलने का मौका नहीं दिया है। बेहतरीन सीधे बल्ले के साथ धमाकेदार छक्का जड़ा।

3:16 PM 25 ओवर का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136/1, ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर मौजूद।

3:15 PM चौका! उस्मान ख्वाजा एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। भारतीय स्पिनर जडेजा और कुलदीप को अच्छा खेल रहे हैं। 

3:11 PM शमी के ओवर से आए 7 रन। 24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 128/1

3:08 PM चौका! शमी के पिछले ओवर में जिस तरह ख्वाजा ने मिड विकेट में चौका लगा था इस ओवर में भी ठीक उसी तरह से पटकी हुई गेंद पर पुल लगाकर ख्वाजा ने जड़ा चौका।

3:07 PM शमी इस स्पेल का अपना दूसरा ओवर डालते हुए। गेंद डालने से पहले बुमराह उनसे बात कर रहे हैं।

3:06 PM पलक झपकते ही खत्म हुआ जडेजा का एक और ओवर, इस बार दिए मात्र 2 रन।

3:05 PM रविंद्र जडेजा लेकर आए पारी का 23वां और अपना पांचवा ओवर।

3:04 PM शमी के ओवर से आए 8 रन। 22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 119/1

3:02 PM चौका! ओवर की तीसरी पटकी हुई गेंद पर ख्वाजा ने मिड विकेट की दिशा में पुल लगाकर बटौरा चौका। यह उनकी पारी का 7वां चौका है।

3:00 PM गेंदबाजी में बदलाव, केदार जाधव को एक ओवर डलवाकर कोहली ने शमी को अटैक पर वापस बुलाया।

2:59 PM जडेजा के ओवर से आए 6 रन। भारत को यहां विकेट की तलाश है। अगर इन दोनों खिलाड़ियों को जल्दी आउट नहीं किया तो यह दोनों खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचा देंगे।

2:58 PM जडेजा लेकर आए पारी का 21वां ओवर और पहली ही गेंद पर ख्वाजा ने रिवर्स स्वीप लगाकर बटौरे तीन रन।

2:56 PM चौका लगाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने ओवर में चार सिंगल लेकर ओवर को बड़ा बनाया। जाधव के पहले ओवर से आए 9 रन। ख्वाजा 54 और हैंड्सकॉम्ब 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

2:53 PM चौका! विजय शंकर नहीं केदरा जाधव को विराट कोहली लेकर आए अटैक पर और हैंड्सकॉम्ब ने पहली ही गेंद पर जड़ दिया चौका।

2:52 PM जडेजा की कसी हुई गेंदबाजी जारी, 19वें ओवर से आए 3 रन।

2:50 PM जडेजा लेकर आए पारी का 19वां ओवर।

2:50 PM इस ओवर में कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की, 18वें ओवर से आए मात्र 3 रन।

2:47 PM कुलदीप लेकर आए अपना चौथा ओवर, पहले तीन ओवर में दिये हैं 27 रन। अभी तक काफी महंगे साबित हुए हैं कुलदीप।

2:46 PM जडेजा के ओवर से आए 4 रन। ख्वाजा 51 और हैंड्सकॉम्ब 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

2:44 PM जडेजा लेकर आए पारी का 17वां ओवर। ख्वाजा ने दूसरी गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया अपना अर्धशतक। यह इस सीरीज का उनका तीसरा अर्धशतक है और करियर का 8वां अर्धशतक है।

2:40 PM चौका! बैक टू बैक चौके। इस बार गेंद हैंड्सकॉम्ब के बल्ले का ऊपरी किनारा लगकर विकेट कीपर पंत के ऊपर से गई। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 87/1। समय ड्रिंक्स का।

2:39 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर हैंड्सकॉम्ब ने स्वीप कर बटौरा चौका। भुवनेश्वर कुमार गेंद को रोक सकते थे, लेकिन वो थोड़े ढ़ीले साबित हुए।

2:37 PM कुलदीप यादव लेकर आए पारी का 16वां ओवर।

2:36 PM जडेजा का सफल ओवर समाप्त, फिंच के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पीटर हैंड्सकॉम्ब। पिछले मैच में भारत के खिलाफ इन्होंने जड़ा था शतक।

2:31 PM गेंदबाजी में बदलाव, बुमराह की जगह अटैक पर आए रविंद्र जडेजा।

2:30 PM चौका लगने के बाद कुलदीप ने अपनी लाइन में सुधार किया और अगली चार गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया। कुलदीप के ओवर से आए 6 रन।

2:29 PM चौका! 14वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की दूसरी बाॉल पर इस बार फिंच ने आगे बढ़कर उनके सिर के ऊपर से लगाया चौका। यहां ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कुलदीप को सेटल नहीं होने दे रहे हैं। 

2:27 PM 13वें ओवर से आए 2 रन। ख्वाजा 44 और फिंच 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

2:26 PM चार गेंदें डॉट करने के बाद फिंच ने बुमराह के ओवर की पांचवी गेंद पर लिए दो रन। बुमराह को पूरा सम्मान दे रहे हैं फिंच।

2:24 PM बुमराह लेकर आए पारी का 13वां ओवर, अभी तक उन्होंने अपने तीन ओवर में दिए हैं मात्र 6 रन।

2:23 PM कुलदीप यादव के पहले ओवर से आए 11 रन। वर्ल्ड कप से पहले हर मैच खिलाकर भारत कुलदीप मैच को कहीं खत्म तो नहीं कर रहे?

2:21 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करके उस्मान ख्वाजा ने सामने की तरफ जड़ दिया लंबा छक्का। यह ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला छक्का है।

2:20 PM  गेंदबाजी में बदलाव, विकेट की तलाश में अब कोहली गए कुलदीप यादव के पास।

2:19 PM  जसप्रीत बुमरहा का एक और बेहतरीन ओवर समाप्त, इस बार उनके ओवर से 2 रन आए। बुमराह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाने में तो कामयाब हो रहे हैं लेकिन दूसरे छोर से कोई उनका साथ नहीं दे पा रहा।

2:15 PM जसप्रीत बुमराह लेकर आए अपना तीसरा ओवर।

2:13 PM 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 50 के बार, बैकफुट पर भारतीय गेंदबाज।

2:11 PM भारत को यहां विकेट की तलाश है। अगर भारत जल्दी विकेट नहीं लेता तो ये दोनों बल्लेबाज घातक साबित हो सकते हैं।

2:09 PM बुमराह अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं। दूसरे ओवर में उनके मात्र 1 ही रन आया है। 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 47/0

2:07 PM जसप्रीत बुमराह लेकर आए पारी का 9वां ओवर।

2:06 PM भुवनेश्वर के ओवर से आए 5 रन। ऑस्ट्रेलिया 8 ओवर के बाद 46 बिना किसी नुकसान के।

2:03 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा ने डाउन द ग्राउंड लगाया चौका। इस चौके के साथ ख्वाजा 30 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

2:02 PM शमी की जगह छोर बदलाकर गेंदबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार।

2:01 PM सातवें ओवर से आए 3 रन। फिंच 15 और ख्वाजा 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

1:57 PM छठे ओवर के बाद ही भारत ने किया गेंदबाजी में बदलाव, विकेट की तलाश में कोहली ने लिया जसप्रीत बुमराह का सहारा।

1:55 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार फिंच ने बैकफुट पंच लगाकर बटौरा चौका। फिंच की पारी का यह तीसरा चौका है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में अब तक 8 चौके दर्ज हो चुके हैं।

1:54 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर फिंच को मिला हाथ खोलने का मौका और उन्होंने स्क्वायर ऑफ द विकेट जड़ दिया शानदार चौका। 

1:53 PM शमी लेकर आए पारी का छठा ओवर और पहली ही गेंद पर इस बार शमी ने किया उन्हें चारो खाने चित। फिंच अंदर की गेंद का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शमी ने सीधी गेंद डाली।

1:51 PM भुवनेश्वर कुमार ने अपने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और दोनों ही बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। पांचवे ओवर से आए मात्र 2 रन।

1:49 PM भुवनेश्वर कुमार लेकर आए अपना तीसरा ओवर।

1:47 PM  चौथे ओवर से आए 9 रन। फिंच 6 और ख्वाजा 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

1:46 PM चौका! इस बार ख्वाजा ने लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ा चौका। यह ख्वाजा की पारी का 5वां चौका है। इसी के साथ ख्वाजा 21 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

1:44 PM चौका! चौथा ओवर लेकर आए शमी की पहली गेंद पर ख्वाजा ने जड़ दिया चौका। पिछले ओवर में भुवी की पहली गेंद पर फिंच ने चौका जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया को इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी है।

1:43 PM भुवनेश्वर कुमार के ओवर से आए 10 रन, ऑस्ट्रेलिया 19/0

1:42 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर बैकवर्ल्ड स्क्वायर लेग की दिशा में ख्वाजा ने जड़ा शानदार चौका। ख्वाजा काफी अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं।

1:41 PM ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा को एलबीडब्लू आउट करने की अपील लेकिन अंपायर ने नकारा। कोहली ने रिव्यू लेने की सोची लेकिन सबने कहा दो अवाज आई है तो कोहली रुक गए।

1:39 PM चौका! तीसरा ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर ऑफ साइड में फिंच ने जड़ा चौका। फिंच को इस चौके से काफी आत्मविश्वास मिलेगा। 

1:38 PM दूसरे ओवर से आए 5 रन, ऑस्ट्रेलिया 9/0

1:37 PM चौका! ओवर की पांचवी ओवर पिच डिलिवरी पर ख्वाजा ने स्वीपर कवर की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। यह ख्वाजा की पारी का दूसरा चौका है। 

1:36 PM भारतीय गेंदबाजों ने इस पूरी सीरीज में फिंच को खूब परेशान किया है। पहली दो गेंदों में भी शमी ने फिंच को अच्छा चखाया।

1:33 PM भुवी के ओवर से आए 4 रन, मोहम्मद शमी डालेंगे पारी का दूसरा ओवर।

1:32 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर मिड विकेट के क्षेत्र में चौका लगाकर उस्मान ख्वाजा ने अपना और ऑस्ट्रेलियाई टीम का खाता खोला। विकेट टू विकेट डालने के प्रयास में भुवी गेंद ख्वाजा के पैर पर डाल बैठे और ख्वाजा ने इसका फायदा उठाया।

1:30 PM डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने घंटी बजाकर किया मैच का आरंभ। भुवनेश्वर कुमार करेंगे भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत।

1:29 PM मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों के साथ भारतीय टीम।

1:21 PM आखिरी जंग के लिए भारतीय सेना तैयार

1:09 PM ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

1:01 PM: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का निर्णय, भारतीय टीम में हुई शमी और जडेजा की वापसी

12:46 PM स्टेडियम पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम। 

12:45 PM इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दिल्ली में 5 वनडे मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाना है। टॉस अब से मात्र 15 मिनट बाद होगा।

भारतीय टीम प्रबंधन ने कोटला के ग्रांउड स्टाफ से कहा है कि वह ओस का ध्यान रखे जो आखिरी वनडे पर बड़ा असर डाल सकती है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement