Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Highlights, Ind vs Aus 2nd Test Day- 3 Stumps : भारत के सामने मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, मंडराया हार का खतरा

Highlights, Ind vs Aus 2nd Test Day- 3 Stumps : भारत के सामने मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, मंडराया हार का खतरा

भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 133 रनों के साथ किया है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : December 28, 2020 12:44 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर,  Get Live Cricket Score, India vs Australia, 2nd Test Day 3, live cricket score
Image Source : GETTY Indian cricket team 

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 133 रनों के साथ किया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा ली गई 131 रनों की लीड को उतार कर मेहमान टीम पर दो रनों की बढ़त ले ली है।

भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑल आउट कर दिया था और फिर अपनी पहली पारी में 326 रन बना कर 131 रनों की बढ़त ले ली थी।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने 34 रनों की साझेदारी कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक इस पारी में मैथ्यू वेड 40 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर हैं। उनके बाद मार्नस लाबुशैन हैं जिन्होंने 28 रन बनाए।

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए।

भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ की। कप्तान अजिंक्य रहाणे 112 रन बनाकर रन आउट हो गए। जडेजा ने 57 रन बनाए।

 

दोनों टीमें इस प्रकार है-

भारत- मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया- जोए बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement