नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सिरीज़ का चौथा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सिरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। कोहली एंड कंपनी की कोशिश होगी बेंगलुरु में वो अपनी इस बढ़त को 4-0 कर ले। वहीं हार की हैट्रिक लगा चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये मैच साख का सवाल होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम विदेशी सरजमीं पर खेले 13 में से 11 वनडे मैच हार चुकी है। जिसकी वजह से उसे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आलोचना का भी शिकार होना पड़ा। (लाइव कमेंट्री)
जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। कप्तान विराट कोहली भी पहले ही साफ कर चुके हैं कि सिरीज़ जीतने के बाद अब वो बाकी बचे दो वनडे मैचों में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देंगे। ऐसे में बेंगुलरु वनडे में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
हालांकि गुरुवार को होने वाले चौथे वनडे मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में हल्की से भारी बारिश जारी रहेगी। चिन्नास्वामी स्टेडियम के क्यूरेटर पिच को सूखा रखने का हर संभव कोशिश कर रहे हैं, जिससे कि मैच में ओवरों की संख्या में कटौती ना हो। वैसे स्टेडियम में बारिश के बाद मैदान को सुखाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक भी है।
भारत की प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, मनीष पांडे, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, यजुवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंडसकॉम्ब, मैथ्यू वेड, पैट कमिॆस, नाथन कूल्टरनाइल, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा
मैच शुरु होने का समय
सिरीज़ का चौथा वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलिकास्ट
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports1/HD और Doordarshan पर होगा
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए यहां लॉगिन करें
हिंदी में लाइव स्कोर, अपडेट और विश्लेषण के लिए आप www.khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आप लाइव स्कोर और मैच के अपडेट्स देख सकते हैं।