क्रिकेट लाइव स्कोर, इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया : 137/9, 21 ओवर | लक्ष्य - 164 (21 ओवर)
इंडिया - 281/7 (50) | (इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव उपदटेस)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शिखर धवन की जगह रोहित शर्मा के साथ अजिंक्य रहाणे पारी का आगाज़ करेंगे। वहीं चोटिल अक्षर पटेल की जगह आखिरी समय में टीम में शामिल किए गए रवीद्रं जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। वहीं ऑस्ट्रलिया के लिए हिल्टन कार्टराइट अपना डेब्यू करेंगें।श्रीलंका को उसी के घर में बुरी तरह से रौंदने के बाद अब टीम इंडिया अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वही लय बरकरार रखना चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिरीज़ का पहला वनडे रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि भारतीय ओपनर शिखर धवन सिरीज़ के पहले तीन वनडे मैचों से बाहर हैं ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि कप्तान कोहली ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल और अजिंक्य रहाणे में से किसे उतारते हैं। इसके अलावा खुद कप्तान कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रहा है। दोनों की कोशिश होगी कि इस बार भी वो कंगारू गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। गेंदबाजी डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो टीम में युवा स्पिनर्स को शामिल किया गया है। जाहिर है इनके पास ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर खुद साबित करने का मौका होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो विस्फोटक बल्लेबाज एरॉन फिंच पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे उनके कवर के तौर पर पीटर हैंड्सकोम्ब को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। कप्तान स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर और ग्लैन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों पर टीम का दारोमदार होगा।
मैच शुरु होने का समय
सिरीज़ का पहला वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम मे खेला जाएगा
इस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलिकास्ट
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्टस1/hd और दूरदर्शन पर होगा
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए यहां लॉगिन करें
हिंदी में लाइव स्कोर, अपडेट और विश्लेषण के लिए आप www.khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आप लाइव स्कोर और मैच के अपडेट्स देख सकते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान) , मनीष पांडे, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर (विकेटकीपर), एश्टन एगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कोल्टर-नाइल, पैट्रिक कमिंस, जेम्स फॉकनर, एरोन फिंच, जोश हेजलेवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोनीस, मैथ्यू वेड, एडम जंपा, और पीटर हैंड्सकोम्ब