Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st Test Match, Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत 151/3, पुजारा (40*) और रहाणे (1*) क्रीज पर, बढ़त 166 रन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st Test Match, Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत 151/3, पुजारा (40*) और रहाणे (1*) क्रीज पर, बढ़त 166 रन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st Test Match, Day 3, लाइव क्रिकेट स्कोर, India tour of Australia, 2018-19

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : December 08, 2018 14:04 IST
Pat Cummins and KL Rahul
Image Source : GETTY IMAGES Pat Cummins and KL Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 151 रन बना लिए है और भारत की कुल बढ़त 166 रनों की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा (40*) और अजिंक्य रहाणे (1*) पर खेल रहे हैं। तीसरे दिन भारत की तरफ से के एल राहुल ने (44), विराट कोहली ने (34) और मुरली विजय ने (18) रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

तीसरे दिन भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर ढेर कर 15 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे के एल राहुल और मुरली विजय ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। विजय (18) पहले विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद राहुल (44) अपने अर्धशतक से चूक गए और दूसरे विकेट के रूप में चलते बने।

2 विकेट गिर जाने के बाद कोहली को पुजारा का अच्छा साथ मिला और दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दोनों बल्लेबाज बेहद शानदार लय में दिख रहे थे कि तभी कोहली (33) रन पर आउट हो गए।

13:46 IST-  नाथन लियोन ने विराट कोहली को छठी बार आउट किया है। आपको बता दें कि इसी के साथ नाथन लियोन विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें 5-5 बार आउट किया है। 

13:43 IST-  नाथन लियोन ने कोहली-पुजारा की साझेदारी को तोड़ भारत को बड़ा झटका दिया है। कोहली डिफेंड करना चाहते थे लेकिन लियोन की गेंद टर्न लेते हुए विराट के बल्ले से लगकर सीधे फिंच के हाथों में चली गई। भारत का ये बड़ा विकेट है। फिलहाल 4 ओवर का खेल बचा है। अब बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे आए हैं। 

13:40 IST-  भारत को लगा तीसरा झटका, विराट कोहली 34 रन बनाकर आउट

13:30 IST- चेतेश्वर पुजारा को बैक में थोड़ी दिक्कत है। टीम फिजियो को उन्होंने मैदान में बुलाया है। फिलहाल कोहली-पुजारा की जोड़ी टिकी हुई है। कोहली 33 और पुजारा 40 रन बनाकर डटे हुए हैं। भारत की बढ़त 161 रन हो गई है। 

13:23 IST- 53वें ओवर में स्टार्क ने 5 रन दिए। भारत का स्कोर 145/2, कोहली-पुजारा क्रीज पर

13:18 IST- चौका! 52वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुजारा ने हेड की एक खराब गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर शानदार चौका जड़ा। 

13:14 IST- अब गेंदबाजी के लिए मिचेल स्टार्क को वापस लाया गया गया है। देखना होगा कि क्या स्टार्क इस साझेदारी को तोड़ पाते हैं। 

13:09 IST- 50वें ओवर की पहली गेंद ट्रेविस हेड ने शॉर्ट फेंकी और विराट कोहली ने इस गेंद को चार रनों के लिए भेज दिया, इस चौके के साथ ही दोनों के अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी

13:07 IST- 49वें ओवर की पांचवीं गेंद को पुजारा ने फाइन लेग बाउंड्री के बाहर पहुंचाया

12:58 IST- पुजारा और कोहली के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है और दोनों ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना रहे हैं

12:50 IST- नाथन लायन विराट कोहली को छकाने में कामयाब हो रहे हैं

12:41 IST- विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं

12:28 IST- 40वें ओवर की पहली बॉल पर पुजारा के खिलाफ LBW की जोरदार अपील, अंपायर ने भी उंगली उठाई, लेकिन पुजारा ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में लायन नॉट आउट करार दिए गए

12:12 IST- नाथन लायन शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, 36वें ओवर में सिर्फ 1 रन दिया

12:02 IST- 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने शानदार फ्लिक किया और गेंद डीप मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई

11:54 IST- टी के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अच्छी लय में दिख रहे हैं

11:28 IST- टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 86/2, बनाई 101 रनों की बढ़त, पुजारा (11*) कोहली (2*) क्रीज पर

11:11 IST- अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं विराट कोहली। पहली ही गेंद पर उन्हें लेग बाई का चौका मिला।

11:10 IST- 76 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल 44 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। 

11:08 IST- रिव्यू! नाथन लायन ने पुजारा के कॉट बिहाइंड आउट होने की अपील की जिस पर अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन पुजारा ने तुरंत रिव्यू लिया और रिव्यू सफल हुआ। गेंद पुजारा के कहीं भी टच नहीं हुई। 

10:54 IST- के एल राहुल अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं

10:41 IST- आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता मिल गई, 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार्क की गेंद पर विजय बल्ला लगा बैठे और गेंद दूसरी स्लिप में खड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों में चली गई

10:28 IST- 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर लायन ने राहुल के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की लेकिन मैदानी अंपायर पर अपील का कोई असर नहीं

10:25 IST- दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है 

10:21 IST- तीसरी गेंद पर राहुल ने फिर से शानदार स्ट्रोक खेला और गेंद चार रनों के लिए एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर चली गई, भारत के 50 रन पूरे

10:20 IST- 15वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने फिर से अपने हाथ खोले और गेंद हवा में उड़ते-उड़ते प्वॉइंट के ऊपर से छक्का जड़ दिया

10:18 IST- नाथन लायन ने अपने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को थोड़ा परेशान किया

10:14 IST- भारतीय ओपनर अब तक अच्छी लय में दिख रहे हैं

10:05 IST- 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल के बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई

09:59 IST- 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल ने गेंद को चार रनों के लिए भेजा, भारतीय पारी का पहला चौका निकलता हुआ

09:54 IST- 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल ने शानदार ड्राइव किया, जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन चुराए

09:52 IST- भारतीय बल्लेबाज बेहद धीमा खेल रहे हैं, दोनों ओपनर गेंदों को खाली निकाल रहे हैं

09:44 IST- सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को लेग बाई के रूप में चार रन मिले

09:38 IST- छठे ओवर की तीसरी गेंद पर विजय के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की हल्की अपील, लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं

09:31 IST- अब तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय ओपनरों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं

09:25 IST- तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मुरली विजय ने शानदार ड्राइव किया और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता, तब तक दोनों बल्लेबाजों ने 2 रन चुरा लिए

09:23 IST- जोश हेजलवुड पारी का दूसरा ओवर फेंकते हुए, दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को नहीं छेड़ रहे हैं

09:13 IST- के एल राहुल और मुरली विजय ओपनिंग में उतर चुके हैं, मिचेल स्टार्क पहला ओवर कर रहे हैं

08:13 IST- लगातार होती बारिश के कारण लंच ब्रेक ले लिया गया है और हर कोई बारिश बंद होने का इंतजार कर रहा है

08:12 IST- बारिश फिर से शुरू हो गई है और खिलाड़ी फिर से मैदान से बाहर चले गए हैं

08:04 IST- शमी ने अगली ही गेंद पर हेजलवुड को भी पंत के हाथों कैच आउट करा लगातार दूसरा विकेट झटका और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समेट दी

08:01 IST- शमी को आखिरकार पहली सफलता मिली, शमी ने हेड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया, हेड ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मैदान छोड़ा, शानदार पारी

07:59 IST- गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को लाया गया और पहली ही गेंद पर नाथन लायन ने बैकफुट पर जाकर गेंद को फाइन लेग के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया

07:56 IST- आर अश्विन को गेंदबाजी में लाया गया है, दूसरी ही गेंद पर लायन ने स्वीप शॉट खेला और गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया

07:49 IST- 96वें ओवर की आखिरी गेंद पर लायन ने गेंदबाज के बगल से शॉट खेल दिया और दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर 3 रन चुरा लिए, अब भारत की बढ़त सिर्फ 30 रन की रह गई है

07:44 IST- एडिलेड में बारिश फिर से शुरू हो चुकी है, हालांकि मैच जारी है

07:42 IST- 95वें ओवर की दूसरी गेंद ईशांत ने हेड के पैरों पर रखी और हेड ने उसे फ्लिक कर अपने और टीम के खाते में 2 रन जोड़े

07:38 IST- 94वें ओवर की चौथी गेंद पर लायन के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप, गली के बीच में से चार रनों के लिए चली गई, हर रन के साथ ऑस्ट्रेलिया भारत के स्कोर के करीब आता हुआ

07:34 IST- 93वें ओवर की चौथी गेंद पर लायन ने खूबसूरत ड्राइव किया और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता, दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन चुरा लिए

07:30 IST- बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया है 

06:49 IST- बुमराह ने कुछ इस अंदाज में मिचेल स्टार्क का विकेट झटका

06:35 IST- इसके साथ ही बारिश एक बार फिर से शुरू हो गई है और मैच को फिर से रोकना पड़ा है

06:34 IST- 92वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने भारत को 8वीं सफलता दिला दी, बुमराह की गेंद पर स्टार्क के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पंत ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

06:28 IST- 91वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 पहुंचा

06:25 IST- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की है

06:20 IST- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का आज जन्मदिन है

06:16 IST- बारिश रुक चुकी है और खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं, ईशांत शर्मा दिन का पहला ओवर फेंकते हुए

05:38 IST- बारिश रुक चुकी है और मैदान को तैयार किया जा रहा है, जल्द शुरू हो सकता है मुकाबला

05:01 IST- दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 191 रन बना लिए थे, क्रीज पर ट्रेविस हेड (61) और मिचेल स्टार्क (8) टिके हुए हैं

04:49 IST- तीसरे दिन बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू होगा, लेकिन आयोजकों को उम्मीद है कि बारिश कुछ देर में रुक जाएगी 

04:45 IST- भारतीय टीम का इरादा पहली पारी में बढ़त लेने का होगा

अश्विन ने 33 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिये। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 34 और ईशांत शर्मा ने 31 रन देकर दो दो विकेट चटकाये। मिशेल स्टार्क आठ रन बनाकर हेड के साथ क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया भारत के पहली पारी के 250 रन से अभी भी 59 रन पीछे है और उसके तीन ही विकेट बाकी हैं। अब तीसरे दिन भारत भारत की कोशिश होगी कि पहले ही सेशन में वो ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर उस पर दबाव बनाकर रखे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail