Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम वेस्टइंडीज: पहले दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज 295/7, रॉस्टन चेज शतक के करीब

भारत बनाम वेस्टइंडीज: पहले दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज 295/7, रॉस्टन चेज शतक के करीब

देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट मैच क्रिकेट स्कोर लाइव अपडेट्स इंडिया टीवी स्पोर्ट्स हिंदी पर, India vs West Indies, 2nd Test Cricket Match Day 1 लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर और लाइव कवरेज पर और देख सकते हैं

Reported by: India TV Sports Desk
Updated : October 13, 2018 8:36 IST
भारतीय टीम
Image Source : AP भारतीय टीम

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले दिन का खेल खत्म होने के दौरान वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन था और क्रीज पर रॉस्टन चेज (98), देवेंद्र बिशू (2) रन पर नाबाद हैं। पहले दिन वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने (52), शे होप ने (36), शेन डॉरिच ने (30), कीरन पॉवेल ने (22) रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से पहले दिन उमेश यादव, कुलदीप यादव ने 3-3 और आर अश्विन को 1 विकेट हासिल हुआ। 

West Indies- 295/7 (95 Ovs)

  • जब लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज पहले दिन के अंत तक टीम को कोई और झटका नहीं लगने देंगे तभी होल्डर उमेश की गेंद को पुल करने की कोशिश में पंत को कैच थमा बैठे, वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा
  • 88वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर होल्डर ने अपना अर्धशतक पूरा किया, बेहतरीन वापसी 
  • रॉस्टन चेज अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं, कप्तान जेसन होल्डर अर्धशतक के करीब हैं
  • 84वें ओवर की चौथी गेंद पर चेज ने अश्विन की गेंद को स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर भेजा, शतक ककी तरफ बढ़ते हुए चेज
  • होल्डर और चेज के बीच ये साझेदारी मेहमान टीम के लिए अब तक इस सीरीज की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है
  • भारतीय टीम को अब जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा, क्योंकि अब ये साझेदारी खतरा बनती जा रही है
  • वेस्टइंडीज की ये जोड़ी अब भारत के लिए खतरा बनती जा रही है, वेस्टइंडीज के लिहाज से ये साझेदारी अच्छी
  • होल्डर और चेज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है
  • 75वें ओवर की तीसरी गेंद पर होल्डर का करारा प्रहार और गेंद डीप एक्स्ट्रा कवर के बाहर चार रनों के लिए चली गई
  • तीसरी गेंद पर होल्डर ने गेंदबाज के बिल्कुल बगल से शॉट खेला और गेंद लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई
  • 69वें ओवर की दूसरी गेंद पर होल्डर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील को मैदानी अंपायर ने ठुकराया, कोहली ने पंत से सलाह लेकर रिव्यू लेने का फैसला किया, रीप्ले में देखने के बाद होल्डर सुरक्षित
  • 68वें ओवर की दूसरी गेंद पर होल्डर का खूबसूरत स्ट्रोक, ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर होल्डर ने बेहतरीन ड्राइव किया और गेंद एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर चली गई
  • होल्डर और चेज के बीच अच्छी साझेदारी होती होई, वेस्टइंडीज चाहेगा कि दोनों इस साझेदारी को और आगे लेकर जाएं।
  • वेस्टइंडीज का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है और होल्डर-चेज क्रीज पर हैं
  • टी के बाद वेस्टइंडीज के दोनों बल्लेबाज क्रीज पर उतर चुके हैं। दोनों का इरादा इस सीजन में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का होगा। वहीं, भारत मेहमान टीम की पारी समेटना चाहेगा।
  • टी तक वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रॉस्टन चेज (50) और कप्तान जेसन होल्डर (10) रन पर टिके हुए हैं। भारतीय टीम ने इस सेशन में 3 विकेट हासिल किए। वहीं, वेस्टइंडीज ने 111 रन बनाए। अब दिन के आखिरी सेशन में देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत वेस्टइंडीज को ऑल आउट कर पाता है या नहीं
  • रॉस्टन चेज ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और ये उनका सातवां अर्धशतक है। टीम चाहेगी कि वो अपने अर्धशतक को शतक में बदलें
  • 60वें ओवर की तीसरी गेंद पर डॉरिच के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील, मैदानी अंपायर ने अपील को ठुकराया। कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया और थर्ड अंपायर ने डॉरिच को आउट करार दिया
  • उमेश यादव को गेंदबाजी में लाया गया है, ओवर की पहली गेंद पर डॉरिच के खिलाफ रन आउट की अपील, मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया और थर्ड अंपायर ने डॉरिच को नॉट आउट करार दिया
  • 59वें ओवर की आखिरी गेंद पर डोरिच ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से गेंद को छह रनों के लिए भेजा और अपनी पारी का पहला छक्का जड़ा
  • चेज और डोरिच के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है
  • 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर डोरिच ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई
  • रोस्टन चेज और शेन डोरिच के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है और वेस्टइंडीज चाहेगा कि दोनों इस साझेदारी को जितना लंबा हो सके खींचे
  • वेस्टइंडीज का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है लेकिन टीम ने 5 विकेट खो दिए हैं और मेहमान टीम फिर से लड़खड़ाती नजर आ रही है
  • 47वें ओवर की पहली गेंद पर शेन डोवरिच ने शानदार ड्राइव किया और कोई भी फील्डर गेंद को बाउंड्री लाइन से पहले नहीं रोक सका
  • 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर चेज का एक और खूबसूरत स्ट्रोक और उन्होंने फिर से जडेजा की गेंद पर चौका लगा दिया
  • 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर चेज ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को सीमारेखा की सैर करा दी 
  • 42वें ओवर की चौथी गेंद पर रॉस्टन चेज ने गेंद को छह रनों के लिए भेजा, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपना रहे हैं
  • 12:41 IST कुलदीप की लेग स्पिन पर बड़ा शॉट मारने गए गेंद सीधे रविंद्र जडेजा के हाथों में और भारत को मिली 5वीं सफलता
  • 12:40 IST एम्ब्रिस रिस्क ले रहे हैं, बड़ा शॉट खेला... फील्डर मौजूद लेकिन बच गए
  • 12:30 IST 8 रन आए 36वें ओवर में
  • 12:29 IST उमेश के ओवर की आखिरी गेंद पर 4 रन आए, इसी के साथ वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे
  • 12:27 IST कुलदीप ने डायरेक्ट हिट मारी, तीसरे अंपायर की मदद ली गई, पहुंच गए थे एम्ब्रिस
  • 12:24 IST रोस्टन चेज आए हैं क्रीज पर
  • 12:23 IST भारत को मिली चौथी सफलता, कुलदीप ने हेटमायर को भेजा वापस, गुगली थी पढ़ नहीं पाए पैड आगे लगाया और अंपायर ने कोई गलती नहीं की
  • 12:20 IST उमेश हाथ नहीं खोलने दे रहे बल्लेबाज को 
  • 12:17 IST 33वें ओवर में कुलदीप ने दिया सिर्फ 1 रन
  • 12:12 IST सुनील एम्ब्रिस आए हैं नए बल्लेबाज
  • 11:32 IST लंच तक वेस्टइंडीज- 86/3, अश्विन, उमेश और कुलदीप को मिली 1-1 सफलता
  • 11:30 IST उमेश ने फिर LBW की अपील की, अंपायर ने आउट दिया होप ने रिव्यू लिया लेकिन रिव्यू भारत के हक में गया, होप ने 36 रन बनाए
  • 11:29 IST जबरदस्त कवर ड्राइव होप की गेंद बिल्कुल बल्ले के बीचोंबीच लगी है, रोकना नामुमकिन और 4 रन मिले
  • 11:22 IST LBW की अपील की उमेश ने, अंपायर ने नकारा लेकिन कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन नॉटआउट दिया थर्ड अंपायर ने, रिव्यू भारत के पास रहेगा
  • 11:19 IST हेटमायर ने चौका लगाया जडेजा की गेंद पर, 9 रन दिए जड्डू ने अपने ओवर में
  • 11:16 IST रविंद्र जडेजा आए हैं गेंदबाजी के लिए
  • 11:09 IST हेटमायर ने चौका जड़ा उमेश के ओवर की आखिरी गेंद पर
  • 11:04 IST अश्विन की जगह वापस उमेश को लेकर आए हैं कप्तान कोहली
  • 10:58 IST शिमरोन हेटमायर आए हैं क्रीज पर
  • 10:55 IST कुलदीप ने ब्रेथवेट को LBW किया, अंपायर ने आउट दिया लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया और यहां पर रिव्यू भी गंवाया और विकेट भी
  • 10:54 IST 68 गेंदों पर 20 रन की पार्टनरशिप हुई होप और ब्रेथवेट के बीच
  • 10:51 IST 22वां ओवर भी मेडन रहा
  • 10:46 IST 20वां ओवर मेडन डाला अश्विन ने
  • 10:43 IST 45 गेंदों में सिर्फ 13 रन की साझेदारी हुई होप और ब्रेथवेट के बीच
  • 10:41 IST 2.52 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रहा है वेस्टइंडीज
  • 10:38 IST कुलदीप ने 2 रन दिए 17वें ओवर में
  • 10:30 IST 15 ओवर बाद वेस्टइंडीज -40/1
  • 10:23 IST होप ने आखिरी समय तक गेंद का इस्तेमाल किया उसके ऊपर जाकर जड़ा चौका कुलदीप की गेंद पर
  • 10:21 IST गेंदबाजी में बदलाव उमेश की जगह कुलदीप यादव आए हैं
  • 10:20 IST सफल ओवर रहा अश्विन का, कोई रन नहीं दिया और 1 विकेट भी हासिल हुआ
  • 10:18 IST नए बल्लेबाज आए हैं शाई होप
  • 10:15 IST ​पहली सफलता मिली भारत को, अश्विन ने पावेल को भेजा वापस, कदमों का इस्तेमाल किया पावेल ने अश्विन के खिलाफ और जडेजा ने पकड़ा आसान सा कैच
  • 10:08 IST 9 ओवर बाद वेस्टइंडीज- 31/0
  • 10:04 IST इस सीरीज में अबतक अश्विन के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल किया है पावेल ने
  • 10:02 IST उमेश ने 7वां ओवर मेडन डाला
  • 10:00 IST अश्विन ने पावेल को LBW किया, अंपायर ने आउट दिया लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया और फैसला वेस्टइंडीज के हक में गया
  • 09:52 IST अश्विन आए हैं गेंदबाजी के लिए
  • 09:49 IST शार्दुल चोटिल हो गए हैं और ग्राउंड छोड़कर वापस जाना पड़ा, डेब्यू मैच में 10वीं गेंद में ही उन्हें गेंदबाजी छोड़कर जाना पड़ा
  • 09:48 IST चौथे ओवर में 4 गेंदों में अबतक दो चौके दे चुके हैं शार्दुल
  • 09:44 IST लय हासिल करने में संघर्ष कर रहे हैं उमेश
  • 09:40 IST सिर्फ 1 रन दिया शार्दुल ने पहले ओवर में
  • 09:36 IST शार्दुल ठाकुर डाल रहे हैं अपने टेस्ट करियर का पहला ओवर
  • 09:34 IST उमेश की एक बार फिर खराब गेंद, पैर में गेंद डाली और चौका खाया
  • 09:34 IST 40 टेस्ट मैचों में 107 विकेट ले चुके हैं उमेश
  • 09:32 IST उमेश यादव डाल रहे हैं पहला ओवर, पहली ही गेंद दिशाहीन और ब्रेथवेट ने जड़ा चौका
  • 09:29 IST बल्लेबाजी के लिए उतरे क्रेग ब्रेथवेट और कायरन पावेल
  • 09:03 IST भारतीय टीम में 1 बदलाव किया गया है, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है उन्होंने लगातर 6 टेस्ट मैच खेले हैं इसलिए उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है।
  • 09:02 IST वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
  • 08:50 IST वेस्टइंडीज के गेंदबाज पहले टेस्ट में बिल्कुल भी कारगर साबित नहीं हुए थे। शेनन गेब्रिएल ने हालांकि शुरुआती दौर में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन उनको साथ नहीं मिला था। शाई होप और देवेंद्र बिशू भारत में भी अपनी स्पिन का कमाल नहीं दिखा पाए थे और इसी वजह से भारत ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था। 
  • 08:48 IST हैदराबाद की विकेट में घास दिखाई दे रही है, पहले दो घंटे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है अगर वो सही लाइन-लेंथ डालते हैं तो
  • 08:40 IST ब्रैथवेट के ऊपर टीम की बल्लेबाजी का भार होगा। केरन पावेल ने पहले मैच की दूसरी पारी में तो रोस्टन चेज ने पहली पारी में अर्धशथक जड़े थे, लेकिन इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज टीम में योगदान नहीं दे सका था। 
  • 08:37 IST दादी के देहांत के कारण पहले मैच से बाहर रहे केमर कोच की भी टीम में वापसी हो गई है। उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा है, देखना यह होगा कि टीम प्रबंधन इन दोनों के स्थान पर किन्हें बाहर करता है। 
  • 08:35 IST वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में अच्छी खबर आई है। टीम के नियमित कप्तान जेसन होल्डर पूरी तरह से फिट हैं और मैच के लिए तैयार हैं। होल्डर को राजकोट टेस्ट से पहले टखने में चोट लग गई थी इसलिए टीम की कप्तानी का भार क्रैग ब्रैथवेट पर आ गया था। 
  • 08:34 IST पिछले मैच में रवींद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। अंतिम-12 में बदलाव न करना यह भी संकेत हो सकता है कि कोहली अपने कप्तानी करियर में दूसरी बार बिना बदलाव के उतरें, लेकिन ऐसी भी संभावनाएं हैं कि कप्तान मोहम्मद शमी या उमेश यादव को आराम देकर शार्दूल ठाकुर को मौका दे सकते हैं। 
  • 08:33 IST टेस्ट टीम के उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे के लिए यह मैच काफी मायने रखता है। हालांकि पहले मैच में उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे लेकिन क्या वह अपनी लय बरकरार रख पाते हैं इस पर टीम प्रबंधन की निगाहें होंगी। 
  • 08:30 IST राजकोट में पृथ्वी के साथ पारी की शुरुआत करने वाले लोकेश राहुल पर टीम से बाहर जाने की तलवार लटक रही है। अगर वह इस मैच में बल्ले का दम नहीं दिखा पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह बाहर भी हो सकते हैं। राहुल के लिए इस लिहाज से यह मैच करियर बचाने का सवाल है। 
  • 08:28 IST पृथ्वी शॉ ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। यह भी तय माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी इसी जिम्मेदारी के साथ मैदान पर उतरेंगे, लेकिन उनका साझेदारा कौना होगा वो काफी हद तक इस मैच पर निर्भर करता है। 
  • 08:25 भारत ने पहले मैच की तरह की इस मैच से पहले भी अपनी अंतिम-12 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखा पाएंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement