Click Here to Watch भारत बनाम एसेक्स प्रैक्टिस मैच Day 2, Live Cricket Score Updates
322/6 (84 Ov)
भारत और एसेक्स के बीच खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 322 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक दिनेश कार्तिक (82) और हार्दिक पंड्या (33) रन पर नाबाद हैं। भारत की तरफ से पहले दिन विराट कोहली (68), लौकेश राहुल (58), मुरली विजय ने (53) रनों की पारी खेली। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम का पहला विकेट 1 रन पर गिर गया था। इसके बाद टीम का दूसरा विकेट 5, तीसरा विकेट 44 रन पर गिर गया। इस दौरान शिखर धवन (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और अजिंक्य रहाणे (17) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली और विजय ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक लगाए। दोनों के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक और के एल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाए। दिन का खेल खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या और कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।चेल्मसफोर्ड। यहां देखें एसेक्स बनाम भारत का तीन दिवसीय अभ्यास मैच ऑनलाइनः इंग्लैंड में बढ़ती गर्मी के कारण भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बुधवार को एसेक्स के साथ होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच को तीन दिन का कर दिया है। आप यहां इस अभ्यास मैच से जुड़ी हर जानकारी पा सकते हैं। जैसे कब और कहां व किस समय शुरू होगा मैच? और कहां आप लाइव मैच देख सकते हैं। दरअसल 1 अगस्त से शुरू होने वाली इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम एसेक्स काउंटी टीम के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलने जा रही है। पहले ये अभ्यास मैच 4 दिवसीय था लेकिन इंग्लैंड में पड़ रही गर्मी के कारण इसे 3 दिन का कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के शुरुआती दिन 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने के आसार हैं। इसी वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीन दिन का मैच कराने की बात की थी जिस पर एसेक्स की टीम राजी हो गई।
फिलहाल दोनों टीमें प्रैक्टिस मैच में अपना पूरा जोर लगाने के लिए तैयार हैं लेकिन उससे पहले जानिए भारत बनाम एसेक्स अभ्यास मैच का टीवी ब्रॉडकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल। आप मैच का फुल कवरेज यहां इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर पा सकते हैं।
कब खेला जाएगा भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच?
भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच 25 जुलाई से 27 जुलाई तक खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच?
भारत बनाम एसेक्स के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच काउंटी ग्राउंडस, चेल्मसफोर्ड में खेला जाएगा।
किस समय भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा?
भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच भारतीय समयानुसार दिन में 3 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं भारत और एसेक्स के बीच अभ्यास मैच की ऑनलाइव स्ट्रीमिंग और टीवी पर लाइव?
भारत बनाम एसेक्स के बीच होने वाला तीन दिवसीय अभ्यास मैच टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप एसेक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। आप लाइव स्कोर और ताजा अपडेट इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर भी पा सकते हैं।
कैसे आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं?
आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग एसेक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर हर ताजा अपडेट पा सकते हैं।
अभ्यास मैच के कौन से खिलाड़ी हैं दोनों टीमों में?
भारत: शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (कीपर), ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, शारदुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, ईशांत शर्मा
एसेक्स: टॉम वेस्टले (कप्तान), एरॉन बियर्ड, निक ब्राउन, वरुण चोपड़ा, मैट कॉलस, मैट डिक्सन, जेम्स फोस्टर, डैनियल लॉरेंस, अरोन निज्जर, माइकल-काइल पेपर (कीपर), मैथ्यू क्विन, पॉल वाल्टर, ऋषि पटेल।