जोस बटलर (71) की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर ICC T20 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम 125 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 12वें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 31 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (c), ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (wk), पैट कमिंस, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (wk), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (c), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (wk), इयोन मॉर्गन (c), जेसन रॉय, डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स, डेविड विली, टॉम कुरेन, मार्क वुड , सैम बिलिंग्स
ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (c), मैथ्यू वेड (wk), डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर, मिशेल स्वेपसन , जोश इंगलिस