Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल 2019, CSK vs KKR, Highlights: केकेआर को 7 विकेट से मात देकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची चेन्नई

आईपीएल 2019, CSK vs KKR, Highlights: केकेआर को 7 विकेट से मात देकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची चेन्नई

आईपीएल 2019, CSK vs KKR, Highlights: केकेआर को 7 विकेट से मात देकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची चेन्नई

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 09, 2019 23:57 IST
आईपीएल 2019, CSK vs KKR, Highlights: केकेआर को 7 विकेट से मात देकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची चे
Image Source : IPLT20.COM आईपीएल 2019, CSK vs KKR, Highlights: केकेआर को 7 विकेट से मात देकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची चेन्नई

केकेआर द्वारा मिला 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 17.2 ओवर में फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 43) और अंबाती रायुडू (21) के बीच तीसरे विकेट की 46 रन की साझेदारी की बदौलत 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की। डु प्लेसिस ने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे। केदार जाधव आठ रन बनाकर नाबाद रहे। 

IPL 2019, CSK vs KKR, Highlights:

KOLKATA 108/9 (20.0)

CHENNAI 111/3 (17.2)

23:30 PM ओवर की तीसरी गेंद नरेन ने वाइड डाली और चेन्नई को मिले पांच रन। इसी के साथ चेन्नई ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता। डु प्लेसिस ने बनाए नाबाद 43 रन।

23:27 PM सुनील नरेन लेकर आए पारी का 18वां ओवर।

23:26 PM 17वें ओवर से आए 12 रन, चेन्नई को अब 18 गेंदों पर 4 रन की जरूरत।

23:24 PM चौका! अगली ही गेंद पर फाइन लेग की दिशा में डु प्लेसिस ने जड़ा चौका। इसी के साथ चेन्नई के 100 रन भी पूरे हुए।

23:23 PM चौका! फ्री हिट का फायदा उठाते हुए डु प्लेसिस ने कवर के ऊपर से लगाया चौका। डु प्लेसिस अब 38 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।

23:22 PM नॉ बॉल! ओवर की तीसरी गेंद गर्नी ने नॉ बॉल डाली अब देखना होगा डु प्लेसिस किताना फायदा उठाते हैं।

23:20 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए हैरी गर्नी।

23:19 PM कृष्णा के ओवर से आए 8 रन, डु प्लेसिस 34 और जाधव 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

23:16 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर पॉइंट की दिशा में डुप्लेसिस ने लगाया एक और शानदार चौका। डु प्लेसिस ने एक छोर बड़े ही शानदार तरीके से संभाल रखा है।

23:15 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए प्रसिद्ध कृष्णा।

23:13 PM चौका! पहली ही गेंद पर केदार जाधव ने एकस्ट्रा कवर के ऊपर से लगाया चौका और खोला अपना खाता। चावला के ओवर से आए 8 रन। अब चेन्नई को 30 गेंदों पर 24 रन की जरूरत।

23:12 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद पर एक बार फिर बड़ा शॉट लगाने गए रायुडू राणा के हाथों हुए कैच आउट, बनाए 21 रन। बल्लेबाजी करने मैदान पर आए केदार जाधव।

23:10 PM 15वां ओवर लेकर आए पीयूष चावला की पहली ही गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने छोड़ा कैच।

23:05 PM कुलदीप यादव का स्पेल हुआ समाप्त, 4 ओवर में दिए मात्र 16 रन।

23:04 PM पारी का 14वां और अपना आखिरी ओवर लेकर आए कुलदीप यादव।

23:01 PM चावले के ओवर से आए 5 सिंगल, डु प्लेसिस 23 और रायुडू 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

22:58 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, अटैक पर वापस आए पीयूष चावला।

22:56 PM नरेन के ओवर से आए 5 रन। अब चेन्नई को 48 गेंदों पर 41 रनों की जरूरत।

22:53 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए सुनील नरेन।

22:51 PM कुलदीप यादव के ओवर से आए 6 रन, क्रीज पर डु प्लेसिस 17 और रायुडू 13 रन बनाकर मौजूद।

22:50 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में डु प्लेसिस ने लगाया चौका। यह उनकी पारी का पहला चौका है।

22:49 PM कुलदीप यादव लेकर आए पारी का 11वां और अपना तीसरा ओवर।

22:47 PM गर्नी के ओवर से आए 8 रन, चेन्नई को अब 60 गेंदों पर 52 रन की जरूरत।

22:46 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर रायुडू ने पॉइंट की दिसा में लगाया। चेन्नई के लिए यह चौका 24 गेंदों के बाद आया है।

22:44 PM ब्रेक के बाद खेल शुरु, पारी का 10वां ओवर डालेंगे हैरी गर्नी।

22:40 PM लगातार तीसरा ओवर है ये जब केकेआर के गेंदबाजों ने तीन ही रन दिए हैं। यहां चेन्नई के बल्लेबाजों पर दबाव तो बन गया है बस अब केकेआर के गेंदबाजों को विकेट निकालने की जरूरत है। समय टाइम आउट का।

22:38 PM चावला के ओवर से भी आए 3 रन, पारी का 9वां ओवर डालेंगे कुलदीप यादव।

22:32 PM कुलदीप का किफायती ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 3 रन। 8वां ओवर डालेंगे पीयूष चावला।

22:30 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए कुलदीप यादव।

22:28 PM पावरप्ले में चेन्नई ने बनाए 40 रन, रायुडू-डु प्लेसिस क्रीज पर मौजूद

22:25 PM चौका! फ्री हिट का फायदा उठाते हुए रायुडू ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ा शानदार चौका और इसी चौके की मदद से उन्होंने खोला अपना खाता।

22:24 PM पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा और ओवर की पांचवी गेंद उन्होंने नॉ बॉल डाली। अब देखना होगा रायुडू इसका कितना फायदा उठाते हैं।

22:20 PM ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए सुरेश रैना, पीयूष चावला ने पकड़ा लाजवाब कैच। रैना ने आउट होने से पहले बनाए 14 रन। अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायुडू।

22:17 PM चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले चार ओवर में एक विकेट के नुकसान पर बनाए 33 रन। वॉट्सन 17 रन बनाकर हुए आउट। पारी का 5वां ओवर लेकर आए सुनील नरेन।

21:40 PM चौका! आखिरी गेंद पर चौका लगाकर रसेल ने पूरा किया अपना अर्धशतक, चेन्नई को मिला 109 रनों का लक्ष्य।

21:40 PM चौका! अगली ही गेंद पर रसेल ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ दिया चौका। रसेल अब अपने अर्धशतक से 4 रन दूर है।

21:39 PM छक्का! ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगार रसेल ने केकेआर का स्कोर 100 तक पहुंचाया।

21:37 PM स्कॉट लेकर आए पारी का आखिरी ओवर।

21:35 PM चहर के ओवर से आए 6 रन। क्या यहां से केकेआर 100 रन बना पाएगी?

21:32 PM छक्का! ओवर की दूसरी गेंद पर रसेल ने सामने की तरफ लगाया छक्का। रसेल की पारी का यह दूसरा छक्का है। रसेल अब 36 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

21:31 PM दीपक चहर लेकर आए पारी का 19वां ओवर।

21:28 PM 18वें ओवर से आए 8 रन। क्रीज पर रसेल 30 रन बनाकर मौजूद। अब देखते हैं रसेल दो ओवर में केकेआर के लिए कितने रन बटोर पाते हैं।

21:23 PM स्कॉट लेकर आए पारी का 18वां ओवर और रसेल ने पहली ही गेंद पर चौके से किया उनका स्वागत, रसेल अब 27 के निजी स्कोर पर पहुंज गए हैं।

21:21 PM ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेने के प्रयास में कैच आउट हुए प्रसिद्ध कृष्णा। हरभजन सिंह ने पकड़ा आसान सा कैच। जडेजा को मिली पहली सफलता।

21:19 PM पारी का 17वां ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा।

21:17 PM अगली ही गेंद पर एक रन के चक्कर मे कुलदीप यादव हुए रन आउट, कोलकाता को लगा 8वां झटका।

21:12 PM ओवर की तीसरी गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हुए पीयूष चावला, आउट होने से पहले बनाए 8 रन। समय टाइम आउट का।

21:10 PM हरभजन सिंह लेकर आए पारी का 16वां और अपना आखिरी ओवर।

21:07 PM ओवर की पांचवी गेंद पर एलबीडब्लू आउट होते-होते बचे आंद्रे रसेल, अंपायर ने तो ताहिर की अपील को नकार दिया था, लेकिन धोनी ने रिव्यू लिया और गेंद विकेट को मिस कर रही थी इस वजह से रसेल को जीवनदान मिला। ताहिर के ओवर से आए 5 रन। रसेल 20 और चावला 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

21:04 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर रसेल ने डाउन द ग्राउंड लगाया चौका। यह शॉट इतना तेज था कि ताहिर ने हाथ लगाने तक की जरूरत नहीं समझी।

21:04 PM इमरान ताहिर लेकर आए पारी का 15वां ओवर।

21:02 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में शॉट लगाकर रसेल ने बटोरे चार रन। यह उनकी पारी का पहला चौका है। वैसे भी रसेल चौके कम छक्के ज्यादा लगाते हैं।

21:00 PM ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए रसेल बाउंड्री पर आउट होते-होते बचे, जडेजा ने लाजवाब फील्डिंग करते हुए छक्का रोका।

20:58 PM स्कॉट लेकर आए पारी का 14वां ओवर।

20:56 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार पीयूष चावला ने खोले हाथ और डीप मिडविकेट की दिशा में जड़ दिया छक्का। ताहिर के ओवर से आए 7 रन।

20:55 PM पारी का 13वां ओवर लेकर आए इमरान ताहिर और दूसरी ही गेंद पर हरभजन सिंह ने छोड़ा कैच। छक्का लगाने के प्रयास में रसेल ने गेंद को काफी ऊंचा मार दिया था। अगर यह कैच हरभजन पकड़ लेते तो मैच खत्म हो जाता।

20:54 PM छक्का लगने के बावजूद हरभजन सिंह के ओवर से आए 7 रन। क्रीज पर रसेल 8 और पीयूष चावल 1 रन बनाकर मौजूद।

20:52 PM 12वां ओवर लेकर आए हरभजन सिंह की दूसरी ही गेंद पर रसेल ने जड़ा छक्का। ये है रसेल पावर, देखना होगा कि रसेल केकेआर की गाड़ी को कहां तक लेकर जाते हैं।

20:48 PM 11वां ओवर लेकर आए इमरान ताहिर की पहली गेंद पर फंसे शुभमान गिल, गुगली गेंद को पड़ ना सके और धोनी ने विकेट के पीछे स्टंप कर गिल को किया आउट। केकेआर को लगा छठा झटका, 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे गिल।

20:46 PM पलक झपकते ही खत्म हुआ जडेजा का ओवर, दिए मात्र 3 रन। क्रीज पर रसेल और गिल मौजूद।

20:45 PM ब्रेक के बाद खेल शुरु, पारी का 10वां ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा।

20:41 PM अगली गेंद पर एक और चौका बटौरने के प्रयास में आउट हुए दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह ने पकड़ा लाजवाब कैच। कार्तिक ने आउट होने से पहले बनाए 19 रन। अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आएंगे आंद्रे रसेल। समय टाइम आउट का।

20:39 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर पैडल स्वीप की मदद से कार्तिक ने फाइन लेग की दिशा में जड़ा चौका।

20:38 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए इमरान ताहिर।

20:37 PM शानदार गेंदबाजी करते हुए हरभजन सिंह, इस ओवर से दिए मात्र 4 रन। केकेआर को 15 ओवर तक और कोई विकेट नहीं खोना होगा ताकि अंत में आकर रसेल बड़े शॉट लगा सके।

20:32 PM स्कॉट के ओवर से आए 4 रन, पारी का आठवां ओवर डालेंगे हरभजन सिंह।

20:29 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक स्कॉट कुग्गेलेइजन 

20:27 PM पावरप्ले में केकेआर ने चार विकेट खोकर बनाए 29 रन। 

20:26 PM पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा और तीसरी ही गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में दिनेश कार्तिक ने जड़ा चौका। गेंद काफी धीमी आ रही है और कार्तिक स्पिन को अच्छा खेलते हैं। कार्तिक को यहां कप्तानी पारी खेलनी होगी।

20:24 PM ओवर की चौथी गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए रॉबिन उथप्पा, आउट होने से पहले बनाए मात्र 11 रन। इस स्टेज में उथप्पा को थोड़ा थैर्य रखकर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। 

20:20 PM पांचवा ओवर लेकर आए दीपक चहर की पहली दो गेंदों पर चौका लगाकर रॉबिन उथप्पा ने किया उनका स्वागत, इन दो चौकों से केकेआर के ऊपर से थोड़ा प्रेशर कम हुआ होगा।

20:19 PM चौथे ओवर से आए 7 रन, उथप्पा 3 और कार्तिक 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

20:17 PM गेंदबाजी में बदलाव और अटैक पर आए रविंद्र जडेजा। ओवर की दूसरी ही गेंद दिनेश कार्तिक के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए थर्ड मैन की दिशा में पहुंची बाउंड्री के पार।

20:16 PM चहर का एक और सफल ओवर समाप्त, इस ओवर से दिया मात्र एक रन। बल्लेबाजी करने अब क्रीज पर आए कप्तान दिनेश कार्तिक।

20:14 PM ओवर की तसरी गेंद पर चहर ने नीतिश राणा को बनाया अपना शिकार, पुल शॉट मारते हुए रायुडू के हाथों कैच आउट हुए राणा।

20:11 PM पारी का तीसरा ओवर लेकर आए दीपक चहर।

20:10 PM पारी का दूसरा ओवर लेकर आए हरभजन सिंह ने एक बार फिर पहले ओवर में धोनी को दिलाई विकेट, केकेआर के दूसरे सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन को किया आउट। नरेन ने बनाए 6 रन। क्रीज पर अब दो नए बल्लेबाज नीतिश राणा और रॉबिन उथप्पा मौजूद।

20:07 PM ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक चहर ने क्रिस लिन को एलबीडब्लू किया आउट, शून्य पर आउट हुए क्रिस लिन। पहले ओवर से आए 6 रन।

20:00 PM दीपक चहर करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।

19:57 PM चेन्नई की टीम के साथ मैदान पर उतरे कोलकाता के सलामी बल्लेबाज।

19:54 PM दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन।

19:32 PM: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का निर्णय, दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं

19:28 PM: मैच से पहले धोनी विकेटकीपिंग की नहीं बल्कि बॉलिंग की प्रैक्टिस करते हैं।

19:26 PM: चेन्नई के मैदान पर आतिशबाजी करने को तैयार आंद्रे रसेल।

कोलकाता इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद आ रही है लेकिन चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता का वो मैच जरूर याद होगा जिसमें आंद्रे रसेल ने बेंगलोर के हाथों से जीत छीन ली थी। रसेल कोलकाता की ताकत बन गए हैं। उनके दम पर टीम इस आत्मविश्वास में रहती है कि अगर वो हैं तो मैच जीत सकते हैं। चेन्नई भी इस मैच में एक अच्छी जीत हासिल करते हुए आ रही है। उसने पंजाब को एक कम स्कोर वाले मैच में जीतने से रोक दिया था। चेन्नई का मजबूत पक्ष उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जो अपनी शानदार रणनीति से किसी भी बल्लेबाज या टीम को रोक सकते हैं। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement