Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 5 Highlights: चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ, भारत ने 71 साल बाद 2-1 से सीरीज जीती

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 5 Highlights: चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ, भारत ने 71 साल बाद 2-1 से सीरीज जीती

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सिडनी टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 07, 2019 10:09 IST
Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार का खेल बारिश के कारण धुल गया और अधिकारियों ने इसे रद्द करने की घोषणा की। ऐसे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 71 साल बाद नया इतिहास रचा है। भारतीय टीम ने 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है। भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीतकर वापसी की लेकिन भारत ने मेलबर्न में तीसरा मैच 137 रन से जीता और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनायी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट Day 5

08:42 IST- सिडनी टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

08:42 IST- मैच अधिकारी थोड़ी देर में मैदान का मुआयना करेंगे और फिर मैच पर फैसला लेंगे

08:32 IST- हालात अब भी वैसे ही हैं और लगातार बारिश हो रही है, मैच शुरू होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है

07:43 IST- मौसम का हाल अब तक वैसा ही है और लंच के बाद भी खेल रुका हुआ है, अब तक एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है

07:02 IST- खेल का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया है और बिना कोई गेंद फेंके लंच का ऐलान कर दिया गया है, चौथे दिन भी पहला सेशन पूरा धुल गया था

05:49 IST- जिस तरह से मौसम बना हुआ है उसे देखकर लग रहा है कि बारिश जल्द रुकने वाली नहीं है

05:33 IST- अब तक मौसम साफ नहीं हुआ है और हालात वैसे ही बने हुए हैं

05:21 IST- बारिश लगातार परेशानी बनी हुई है और हर किसी को मैच शुरू होने का इंतजार है

05:09 IST- अगर ये मुकाबला ड्रॉ भी ह जाता है तो भी सीरीज भारत अपने नाम कर लेगा

05:04 IST- दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/0 है, मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं

04:59 IST- भारत बेहद मजबूस स्थिति में है और ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर नजर आ रहा है

04:54 IST- सिडनी में मौसम बेहद खराब नजर आ रहा है और बादल छाए हैं 

04:48 IST- बारिश के कारण तय समय पर मैच शुरू नहीं हो सका है 

04:45 IST- पांचवें दिन भी बारिश ने मैच में खलल डाला 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement