बांग्लादेश ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मैच के दूसरे ओवर में ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जदरान (42 रन पर एक विकेट) ने सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास (01) को राशिद खान के हाथों कैच करा दिया। तमीम इकबाल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से शब्बीर रहमान (13) और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान (22) ज्यादा योगदान नहीं दे सके। दोनों बल्लेबाजों का विकेट नबी (19 रन पर दो विकेट) को मिला। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए महमूदुल्लाह (14) ने अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 10 ओवर में 81 रन कर दिया।
रन गति बढ़ाने के प्रयास में वह भी करीम जनत (40 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये। 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर तमीम ने एक रन लेकर स्कोर को तीन अंकों में पहुंचाया। अगले ही ओवर में राशिद खान ने पहले कप्तान शाकिब अल हसन (03) और फिर लगातार दो गेंदों पर तमीम और मोस्सादेक हुसैन (00) का विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। वह हैट्रिक लेने से चूक गये। राशिद ने अपने अगले ओवर में सौम्य सरकार (03) को भी चलता किया। आखिरी के दो ओवरों में पुछल्ले बल्लेबाजों हैदर और नजमुल इस्लाम ने 26 रन जोड़े। हैदर ने 14 गेंद की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया तो वहीं नजमुल ने तीन गेंद में नाबाद छह रन बनाये। इधर अफगानिस्तान ने अपनी पारी में शुरू में कुछ झटके खाए लेकिन समय रहते 18 ओवर की पांचवीं गेंद पर चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Afghanistan vs Bangladesh Live cricket score Update :
बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर 101 रन बना लिए है। एक समय टीम का क्रिकेट स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट पर 99 रन था लेकिन 15 वें ओवर में दो विकेट गिर जाने के चलते बांग्लादेश की टीम को जबरदस्त झटका लगा है। ऐसे में अब आगे देखने वाली बात होगी कि अंतिम 5 ओवर में शेष खिलाड़ी टीम का स्कोर कहां तक पहुंचाने में कामयाब रहते हैं।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते उतरी बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 9 ओवर के खेल में बेहतर प्रदर्शन किया है। 9 ओवर के खेल में टीम ने 71 रन बना लिए है।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में खेला जा रहा है।बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर के खेल में 2 विकेट खोकर 32 रन बना लिए है।
बांग्लादेश की टीम ने मैच के तीसरे और चौथे ओवर में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन तक पहुंचा दिया है।
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, क्रिकेट मैच स्कोर 9/1
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश की टीम ने 2 ओवर में 1 विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं। मैच के पहले ओवर में केवल रन ही बन सका था।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच कब है?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच मंगलवार 5 जून 2018 को खेला जाएगा।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच कहां खेला जाएगा?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून, उत्तराखंड में खेला जाएगा।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच कितने बजे से शुरू होगा?
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच रात 8 बजे से शुरू होगा, टॉस 7:30 बजे होगा।