Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Highlights, IND vs AUS, 3rd ODI : बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी के दमपर भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया

Highlights, IND vs AUS, 3rd ODI : बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी के दमपर भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया

India vs Australia 3rd odi live match score : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच स्कोर ऑनलाइन अपडेट इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 02, 2020 17:10 IST
ind vs aus live score, ind vs aus 3rd odi live score, live match score, ind vs aus 2020 score, india- India TV Hindi
Image Source : BCCI ind vs aus live score

cricket score 2020 india vs australia 3rd ODI match ball by ball updates in hindi

भारत ने बुधवार को यहां के मनुका ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा। आस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर ऑल आउट हो गई। शुरुआती दो मैच जीत ऑस्ट्रेलिया सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। उसने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।

मेजबान टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 82 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। ग्लैन मैक्सेवल ने 38 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 59 रन बनाए।

भारत ने कप्तान विराट कोहली के 63, हार्दिक पांड्या के नाबाद 92 और रवींद्र जडेजा की नाबाद 66 रनों की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 302 रन बनाए।

भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम सात ओवरों में 93 रन जुटाए और भारत के लिए वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया।

कप्तान ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 78 गेंदों का सामना किया और पांच चौके मारे। पांड्या और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट स्कोर 

IND 302/5 (50)

AUS 289 (49.3)

 

Latest Cricket News

live cricket score 2020 india vs australia 3rd ODI match ball by ball updates in hindi

Auto Refresh
Refresh
  • 4:58 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडबल्यू हुए एडम जम्पा, भारत ने तीसरा वनडे 13 रनों से जीता।

  • 4:47 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    नटराजन को मिली दूसरी सफलता, ऑस्ट्रेलिया को लगा 9वां झटका। भारत जीत से सिर्फ एक विकेट दूर।

  • 4:45 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    ऑस्ट्रेलिया के 8वें विकेट का हुआ पतन, शॉन एबच चार रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर हुए कैच आउट।

  • 4:29 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन मैक्सवेल (59) का विकेट लेकर कराई भारत को मैच में वापसी।

  • 4:22 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ऑस्ट्रेलिया के 250 रन पूरे !

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर अपने 250 रन पूरे कर लिए। 

  • 4:21 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    ग्लेन मैक्सवेल ने 32 गेंद में पूरा किया अपना अर्द्धशतक।

  • 4:16 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन स्विच हिट के साथ टीम के लिए बटोरे महत्वपूर्ण छह रन।

  • 4:14 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    कुलदीप यादव !

    अपने स्पेल का आखिरी ओवर करने आए कुलदीप यादव।

  • 3:53 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    विकेट के बीच दौड़ में तालमेल की हुई कमी, एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर हुए रन आउट।

  • 3:51 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    ग्लेन मैक्सवेल ने जडेजा की गेंद पर लगाया बेहतरीन चौका।

  • 3:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    लगातार दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने जडेजा को जड़ा बेहतरीन छक्का।

  • 3:41 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    ग्लेन मैक्सवेल ने रविंद्र जडजेा की गेंद पर लगाया अपनी पारी का पहला छक्का।

  • 3:39 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    एलेक्स कैरी ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के लिए जड़ा बेहतरीन चौका।

  • 3:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    कुलदीप यादव की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने लपका बेहतरीन कैच, कैमरन ग्रीम 21 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 3:13 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    150 रन हुए पूरे !

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 29.3 ओवर की समाप्ति पर अपने चार विकेट गंवाकर 150 रन पूरे किए।

  • 2:56 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    रविंद्र जडेजा के फिरकी में फंसे एरोन फिंच 75 रन के स्कोर पर शिखर धवन के हाथों हुए कैच आउट।

  • 2:45 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम को दिलाई तीसरी सफलता, हेनरिकेस 22 रन बनाकर हुए आउट।

  • 2:29 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    एरोन फिंच ने जडेजा की गेंद पर छक्का जड़कर 61 गेंद में पूरा किया अपना अर्द्धशतक।

  • 2:25 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    एरोन फिंच ने कुलदीप यादव की गेंद पर जड़ा शानदार चौका।

  • 2:21 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    रविंद्र जडेजा !

    भारतीय पारी का 16वां ओवर करेंगे रविंद्र जडेजा।

  • 2:21 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    15 ओवर समाप्त !

    ऑस्ट्रेलियाई पारी के 15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान मेजबान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए।

  • 2:01 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    शार्दुल ठाकुर  ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका, स्टीव स्मिथ 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 1:53 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे !

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 9.5 ओवर में पूरे किया अपना 50 रन।

  • 1:41 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    7वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 7 वें ओवर में बुमराह ने दिए 8 रन जबकि धवन ने छोड़ा आरोन फिंच का आसान सा कैच।

  • 1:35 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    नटराजन ने लिया पहला विकेट

    पारी के 6वें ओवर में नटराजन की पहली गेंद पर लाबुशेन पुल शॉट मारने के चक्कर में बोल्ड हो गये और इस तरह नटराजन ने अपने करियर का पहला विकेट लिया। जबकि पहली बार भारत ने 6 वनडे मैचों के बाद पॉवरप्ले यानी 10ओवर के अंदर विकेट हासिल किया है। लाबुशेन 7 रन बनाकर चलते बने क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ।

  • 1:30 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    5 ओवर तक का खेल हुआ समाप्त

    पारी के 5वें ओवर में बुमराह ने दिए 7 रन। इस तरह 5 ओवर तक फिंच और लाबुशेन नाबाद क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 1:19 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    नटराजन ने डाला करियर का पहला ओवर

    पारी के दूसरे ओवर में नटराजन गेंदबाजी करने आये और उन्हें फिंच ने तीसरे गेंद पर छक्का मारा। इस तरह ओवर से आए 7 रन।

  • 1:12 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दूसरी पारी का खेल शुरू!

    भारत के द्वारा दिए गए 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कप्तान एरोन फिंच और मार्नस लाबुशेन मैदान पर उतर चुके हैं। वहीं भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह पहला ओवर करेंगे।

  • 12:39 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत की पारी समाप्त !

    हार्दिक पंड्या और जडेजा के बीच हुई 150 रनों की साझेदारी बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को दिया 303 रनों का लक्ष्य।

  • 12:38 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत के 300 रन हुए पूरे !

    हार्दिक पंड्या और जडेजा की दमदार बल्लेबाजी से भारत ने पूरा किया अपना 300 रन।

  • 12:25 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने 43 गेंद में पूरा किया वनडे में अपना 13वां अर्द्धशतक।

  • 12:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    रवींद्र जडेजा ने शॉन एबट को जड़ा शानदार चौका।

  • 12:21 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    छक्का !

    रवींद्र जडेजा ने जोश हेजलवुड को लगाया दो लगातार छक्का।

  • 12:20 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    100 रनों की साझेदारी !

    हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के बीच हुई 88 गेंद में 100 रनों की साझेदारी।

  • 11:58 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत के 200 रन हुए पूरे !

    भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर पूरे किए अपने 200 रन।

  • 11:46 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    शॉन एबट की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए जड़ा महत्वपूर्ण चौका।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    भारतीय टीम के पांचवे विकेट का हुआ पतन, कप्तान विराट कोहली 63 रन बनाकर हुए आउट।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत के 150 रन पूरे !

    भारतीय टीम ने अपनी पारी में चार विकेट खोकर 150 रन पूरे कर लिए हैं।

  • 11:02 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चौका !

    एडम जम्पा की गेंद पर विराट कोहली ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में बेहतरीन शॉट खेलकर लगाया शानदार चौका।

  • 11:00 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    कप्तान विराट कोहली ने 64 गेंद में पूरा किया अपना अर्द्धशतक।

  • 10:59 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    एश्टन एगर ने भारत को दिया चौथा झटका, केएल राहुल महज 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 10:43 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    अय्यर हुए आउट

    पारी के 23वें ओवर में स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा की चौथी गेंद पर अय्यर शॉट मारने के चक्कर में हुए कैच आउट, इस तरह वो 19 रन बनाकर हुए रवां और क्रीज पर आए उपकप्तान के एल राहुल। 

  • 10:33 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    20 ओवर तक का खेला हुआ समाप्त

    पारी के 20वें ओवर में कैमरून ग्रीन ने एक चौके के साथ दिए 8 रन।  इस तरह भारत का स्कोर 100 के पार गया जबकि क्रीज पर कप्तान कोहली 36 तो अय्यर 14 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

  • 10:16 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    गिल हुए आउट

    पारी के 16वें ओवर में स्पिन गेंदबाज एस्टन एगर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन चलते बने। हलांकि उन्हें डीआरएस भी नहीं बचा पाए और अम्पायर्स कॉल के तहत आउट दिया गया।  इस तरह गिल के 33 रन पर आउट होने के बाद क्रीज पर श्रेयस अय्यर उतरे हैं। 

  • 10:11 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    15 ओवर तक का खेल हुआ समाप्त

    पारी के 15वें ओवर में ज़िम्पा ने 4 रन दिए। इस तरह भारत ने 15 ओवर के खेल तक सिर्फ एक विकेट शिखर धवन का गंवाया जबकि गिल और कोहली के बीच 56 रनों की साझेदारी भी हो चुकी है।  

  • 10:06 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    कोहली के 12 हजार रन हुए पूरे

    पारी के 13वें ओवर में एबौट की पहली गेंद पर सेक रन लेने के साथ कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 12 हजार रन पूरे किए।  इस तरह उन्होंने इस मुकाम को 242 पारियों में हासिल किया। 

  • 10:00 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    12वां ओवर हुआ समाप्त

    पारी के 12वें ओवर में एस्टन एगर ने दिए 12 रन। 

  • 9:56 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    11वें ओवर में गिल ने मारे दो चौके

    पारी के 11वें ओवर में ग्रीन की चौथी और अंतिम गेंद पर लेग साइड में गिल ने मारे दो शानदार चौके। 

  • 9:53 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    कोहली ने मारे दो लगातार चौके

    पारी के 9वें ओवर में कैमरून ग्रीन की 5वीं और 6वीं गेंद पर कोहली ने मारे दो शानदार चौके, ओवर से आये 8 रन।  

  • 9:44 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    पारी के 8वे ओवर में सीन एबौट की तीसरे गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव के साथ कोहली ने मारा शानदार चौका, ओवर से आये 5 रन। 

  • 9:37 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    धवन हुए आउट

    पारी के 6वें ओवर में सीन एबौट की 5वीं गेंद पर धवन आगे तो निकले लेकिन शॉट खेलने में थोड़े फंस गये और सीधा फील्डर को कैच देकर चलते बने। इस तरह वो 27 गेंदों में 16 रन बना पाए।  क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली।  

  • 9:24 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    चौथे ओवर में मैक्सवेल की तीसरे गेंद पर धवन ने मारा शानदार चौका, ओवर से आये 9 रन। 

  • 9:18 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहला चौका

    पारी के तीसरे ओवर में हेजलवुड में पहली गेंद पर धवन ने ऑफ साइड में मारा शानदार चौका!

  • 9:18 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरे ओवर में स्पिन गेंदबाज मैक्सवेल ने की गेंदबाजी

    दूसरे ओवर में चौकाने वाला फैसला लेते हुए कप्तान फिंच ने ग्लेन मैक्सवेल को गेंद दी और उन्होंने 4 रन दिए। 

  • 9:15 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहला ओवर गया मेडन

    पारी का पहला ओवर हेजलवुड ने धवन को डाला मेडन। 

  • 9:11 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू

    भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल और शिखर धवन जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर ला रहे हैं जोश हेजलवुड। 

  • 9:03 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन कर रहे हैं डेब्यू

  • 8:58 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    नटराजन कर रहे हैं डेब्यू

    आईपीएल के 2020 सीजन में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले गेंदबाज टी. नटराजन को कप्तान कोहली ने दिया मौका। पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पहन उतरेंगे मैदान में। 

  • 8:56 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (c), मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, एश्टन अगर, शॉन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

    भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन

  • 8:44 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    भारत ने जीता टॉस

    भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद चुनी बल्लेबाजी। 

  • 8:08 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टॉस अपडेट

    भारत और उस्त्रेलिया के बीच अंतिम वनडे मैच का टॉस सुबह के 8 बजकर 40 मिनट पर होगा जबकि मैच की पहली गेंद 9:10 पर डाली जायेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement