Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Live Cricket Score, India vs Australia, 1st T20, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत की कंगारुओं पर 9 विकेट से जीत

Live Cricket Score, India vs Australia, 1st T20, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत की कंगारुओं पर 9 विकेट से जीत

Live cricket score, Ind vs Aus, 1st T-20: भारत ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया को टी20 सिरीज़ के पहले मैच में 9 विकेट से हरा दिया. भारत को बारिश की वजह से 6 ओवर में 48 रन का टारगेट मिला था जो उसने एक विकेट खोकर 5.3 ओवर में हासिल कर लिया

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 07, 2017 22:55 IST
australia
australia

रांची: भारत ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया को टी20 सिरीज़ के पहले मैच में 9 विकेट सो हरा दिया. भारत को बारिश की वजह से 6 ओवर में 48 रन का टारगेट मिला था जो उसने एक विकेट खोकर 5.3 ओवर में हासिल कर लिया. कोहली (22) और धवन (15) रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित 11 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्टेलिया ने 18.4 ओवर में 118 रन बना लिए थे लेकिन तबी बारिश हो गई. मेज़बान की ओर से फ़िंच ने सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि कुलदीप ने तीन और बूमराह ने दो विकेट लिए.

क्रिकेट समाचार: लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:

भारत की कंगारुओं पर 9 विकेट से जीत. धवन नाबाद 15, कोहली नाबाद 22, भारत 49/1 (5.3 ओवर)

  • कोहली ने ज़ैंपा का चौके के साथ किया स्वागत
  • भारत 36/1, जीत के लिए 12 बॉल पर 12 रन की ज़रुरत
  • धवन की ज़बरदस्त वापसी, फिर लगा दिया चौका

टीम इंडिया अगर इस सिरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा कर क्लीन स्वीप करती है तो आईसीसी रैंकिंग में नंबर दो की पोजिशन पर पहुंच जाएगी.

  • धवन ने भी खोला हाथ, छोटी बॉल पर टाय पर जमाया चौका
  • टाय की पहली ही बॉल पर कोहली ने मिड ऑफ़ के ऊपर से चौका
  • धवन का चौका, नायल की बॉल पर सीधा शॉट सीमा पार हालंकि बॉल बॉलर के करीब से गुज़री लेकिन धवन सुरक्षित.

रोहित आउट, पहली बॉल पर छक्का लागने के बाद नायल की दूसरी बॉल बोल्ड हो गए, 11 रन बनाए. बारत 11/1 

  • नायल की पहली ही बॉल पर रोहित ने लगाया छक्का
  • भारत ने पहले ओवर में 5 रन बनाए.
  • रोहित ने पहली ही बॉल पर चौका लगाकार पारी की शुरुआत की. जेसन बेहरेनडोर्फ बॉलिंग कर रहे हैं.

रांची में बारिश रुकी. ग्राउंड्स मैन मैदान पर पहुंच चुके हैं. कवर्स हटाए जाने का काम शुरू होने वाला है. देखना होगा अब खेल कितनी देर बाद शुरू हो पाता हो पाता है.

मैदान अब भी कवर्स से ढका हुआ है. हल्की-हल्की बारिश हो रही है. जितने वक्त का नुकसान हुआ है उसके हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की पारी पूरी हो चुकी है. यानी अब कंगारू बल्लेबाजी करने वापस नहीं आएगे.

क्रिस्टियन रन आउट, डायरेक्ट हिट से रन आउट, 9 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 114/8

नायल आउट, बूमराह ने एक ही ओवर में लिया दूसरा विकेट, ऑस्ट्रेलिया 113/7 (18 ओवर)

टिम पेन आउट, बूमराह की बॉल पर बोल्ड, बॉल नीचे रहे, 17 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 112/6

छक्का, पेन ने भुवी की गेंद पर लगाया छक्का

  • क्रिस्टियन का चौका लेकिन ऑस्ट्रेलिया घोर संकट में
  • डीप  मिडविकेट बाउंड्री पर भुवनेश्वर कुमार ने टिम पेन का आसान सा कैच गिराया.
  • भारत को मिली 5वीं सफलता, हार्दिक पंड्या ने ट्रेविस हेड को चलता किया, अंदरूनी किनारा लगा, बिल्कुल गेंद नहीं उछली, बोल्ड हुए हेड
  • दो बेहतरीन रिस्ट स्पिनर्स के खिलाफ खेल रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ऑनरीकेज़ आउट, कुलदीप की बॉल पर हुए बोल्ड, कुलदीप का दूसरा विकेट, ऑस्ट्रेलिया 87/4 (12.2 ओवर)

ऑनरीकेज़ का चौका, मिड विकेट के ऊपर से लगाया

  • दबाव में कंगारू टीम. अब कोई बड़ा बल्लेबाज बाकी नहीं बचा है.
  • क्रीज़ पर हेड के साथ ऑनरीकेज़ हैं.  पंड्या फिर आक्रमण पर

ऑस्ट्रेलिया 11 ओवर के बाद 80/3 

फ़िंच आउट, कुलदीप की बॉल को स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हो गए, बड़ा विकेट, 42 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 76/3 

छक्का, फ़िंच ने चहल की ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को मिड विकेट पर पहुंचाया सीमा रेखा के पार

  • ट्रेविस हेड हैं नये बल्लेबाज़
  • दूसरे छोर से भी स्पिन आक्रमण, कुलदीप को दी बॉल.

मैक्लवेल आउट, ख़राब फ़ॉर्म जारी, सिरीज़ में छठी बार बने चहल के शिकार, छोटी गेंद पर उठा कर मारना चाहते थे लेकिन सीधे मिडविकेट पर बुमराह को कैच थमा बैठे.17 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 54/2

  • बॉलिंग में बदलाव, युज़वेंद्र चहल को लगाया गया
  • मैक्सवेल का चौका, हार्दिक की ख़राब बॉल

ऑस्ट्रेलिया 5 ओवर के बाद 36/1, फ़िंच 22, मैक्सवेल 5​

  • भुवी का छोर बदला, सामने हैं मैक्सवेल जो वनडे में अच्छा नहीं खेले थे.
  • फिर चौका, छोटी बॉल पर कट मारकर फिंच ने लगाया चौका, हार्दिक पंड्या का मंहगा ओवर, 10 रन दिए
  • फ़िंच की पिंच हिटिंग, इन फील्ड के ऊपर से लगाया चौका
  • ग्लैन मैक्सवेल हैं नये बल्लेबाज़.
  • बॉलिंग में परिवर्तन, भुवी की जगह हार्दिक पंड्या को लगाया गया.

ऑस्ट्रेलिया 2 ओवर के बाद 15/1

  • बूमराह की ख़राब बॉल, ऑफ स्टंप के बहुत बाहर थी बॉल, फ़िंच ने सीमा रेखा के पार पहुंचाई.
  • दूसरे छोर से बॉलिंग की ज़िम्मेदारी जसप्रीत बूमराह

वॉर्नर आउट, भुवी की पिछली दो बॉल पर चौका लगाने के बाद कट करने की कोशिश में बॉल स्टंप पर खेल गए, 8 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 8/1

  • फिर चौका, वॉर्नर ने गली और थर्डमैन के बीच से लगाया चौका
  • चार...भुवी की ऑफ स्टंप के बाहर छोटी बॉल, वॉर्नर ने जड़ा चौका.
  • भुवनेश्वर कुमार वॉर्नर को बॉलिंग कर रहे हैं. दूसरे छोर पर एरॉन फ़िंच है.
  • दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर.
  • टीम इंडिया अगर इस सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप करती है तो वो आईसीसी टी 20 रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच जाएगी।
  • रांची में आज अभीतक बारिश नहीं हुई है हालांकि वहां पर आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं और ताजा अपडेट के मुताबिक वहां शाम 6 बजे से बारिश होने का अनुमान है
  •  रांची स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें देख सकते हैं आप
  • टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं, जहीर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी इस सिरीज़ में कमेंट्री भी कर रहे हैं।
  • स्मिथ केंधे की चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हुए हैं। उनकी जगह उपकप्तान डेविड वॉर्नर इस सीरीज में कंगारू टीम की कमान संभालेंगे। स्मिथ की जगह मार्क्स स्टोइनिस को टीम में शामिल किया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement