Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Ind vs WI, 1st ODI Highlights : हेटमायर और शे होप के शतक से पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया

Ind vs WI, 1st ODI Highlights : हेटमायर और शे होप के शतक से पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया

इस मुकाबले में विंडिज के लिए शिमरन हेटमायर और शाई होप ने दमदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में हेटमायर ने 139 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं 102 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे। 

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 15, 2019 22:32 IST
लाइव मैच स्कोर भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारत बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट स्कोर टुडे, भारत बनाम वेस्टइंडीज ल
Image Source : BCCI लाइव मैच स्कोर भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारत बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट स्कोर टुडे, भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव मैच स्कोर देखे इंडिया टीवी Live Cricket Score India vs West Indies 1st ODI Score ball by ball updates

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में विंडीज की टीम ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही विंडीज की टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में विंडिज के लिए शिमरन हेटमायर और शाई होप ने दमदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में हेटमायर ने 139 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं 102 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा था जिसे उन्होंने 13 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया।

भारत बनाम वेस्टइंडीज हाइलाइट्स-

IND 288/8 (50.0)

WI 291/2 (47.5)

09:50 PM 48वें ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर पूरन ने विंडीज को जिताया मैच। होप ने खेली 102 रन की नाबाद पारी।

09:41 PM छक्का! 47वां ओवर लेकर आए चाहर की चौथी गेंद पर होप ने सामने की तरफ मारा अपनी पारी का पहला छक्का और अगली ही गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर पूरा किया अपना 8वां वनडे शतक।

09:39 PM दूबे के ओवर से आए 8 रन। होप 90 के निजी स्कोर पर पहुंचे।

09:37 PM 46वां ओवर लेकर आए दूबे की चौथी गेंद पर पूरन ने लगाया शानदार चौका। पूरन अब 14 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

09:34 PM 45 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 257 हो चुका है। अब उन्हें 30 गेंदों पर 31 रन की जरूरत है। होप 88 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

09:24 PM पिछले तीन ओवर में विंडीज ने 12 ही रन बनाए हैं। यहां से होप भी अपने शतक की ओर देख रहे होंगे। वो अब 80 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

09:09 PM आखिरी 60 गेंदों पर विंडीज को 56 रन की जरूरत। अब यहां से कोई करिशमा ही भारत को मैच जिता सकता है।

09:02 PM आउट! आखिरकार भारत को मिली सफलता, 139 रन की शानदार पारी खेलकर हेटमायर हुए आउट, शमी को मिली सफलता। निकोलस पूरन अब बल्लेबाजी करने क्रीज पर आ चुके हैं।

08:58 PM 39वां ओवर लेकर आए शमी का हेटमायर ने शानदार चौका लगाकर किया स्वागत। हेटमायर की पारी का यह 11वां चौका है।

08:57 PM दूबे ने डाला पारी का 38वां ओवर और दिए 13 रन। इस ओवर में हेटमायर ने एक छक्का और एक चौका लगाया। इसी के साथ होप और हेटमायर के बीच 200 रन की साझेदारी भी पूरी हुई। हेटमायर अभी 134 और होप 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

08:45 PM छक्का! 36वां ओवर लेकर आए जडेजा की चौथी और पांचवी गेंद पर हेयमायर ने जड़ दिए लगातार दो चौके।

08:42 PM 35वें ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर ने लॉन्ग ऑन पर छोड़ा हेटमायर का कैच। विंडीज को अब 90 गेंदों पर 97 रन की जरूरत।

08:40 PM चौका! 35वां ओवर लेकर आए चाहर की पहली गेंद पर हेटमायर को मिला भाग्य का साथ, गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गई सीमा रेखा के पार। हेटमायर अब 106 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

08:30 PM 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर हेटमायर ने जड़ा अपने वनडे करियर का पांचवा शतक। यह शतक उन्होंने 85 गेंदों पर पूरा किया। विंडीज की टीम अब 200 के करीब है।

08:20 PM जडेजा ने अपने ओवर से मात्र 1 ही रन दिया है।

08:18 PM कुलदीप यादव ने दिए 6 रन। पारी का 30वां और अपना 7वां ओवर डालेंगे अब रवींद्र जडेजा।

08:12 PM शमी ने पारी का 28वां ओर काफी अच्छा डाला और चार ही रन दिए। विराट कोहली अब अटैक पर कुलदीप को लाए है। क्या कुलदीप यहां से भारत को एक विकेट दिला पाएंगे?

08:04 PM 27वें ओवर के दौरान हेटमायर चोटिल हो गए हैैं। हेमस्ट्रिंग होने के कारण वो मैदान पर लेटे हुए हैं। विंडीज के नजरिए से ये बुरी खबर है। हेटमायर को फिजियो की मदद मिली और अब वो खेलने को तैयार।

07:59 PM छक्का! पारी का 26वां ओवर मोहम्मद शमी ने डाला, लेकिन वो भी हेटमायर को रोक नहीं पाए। हेटमायर ने उनके ओवर में एक चौका और एक छक्के की मदद से 13 रन ठोक दिए। हेटमायर अब 90 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

07:52 PM चौका! 25वां ओवर लेकर आए दूबे का हेटमायर ने किया चौके से स्वागत, हेटमायर अब 80 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

07:46 PM 23वां ओवर लेकर आए दूबे की चौथी गेंद पर हेटमायर ने तीखा प्रहार करते हुए मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच लगा दिया शानदार चौका। हेटमायर अब 69 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

07:41 PM पारी का 22वां ओवर जडेजा ने डाला और इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर हेटमायर ने दो गगनचुंबी छक्के जड़कर ओवर को बड़ा बनाया। इस ओवर से आए 16 रन। समय ड्रिक्स ब्रेक का।

07:39 PM 21वां ओवर चाहर ने डाला और इस ओवर की पांचवी गेंद पर एक रन लेकर हेटमायर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हेटमायर की इस पारी से विंडीज की टीम बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।

07:34 PM 20 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। पहला विकेट गिरने के बाद हेटमायर और होप ने विंडीज की पारी को संभाला है और अब ये दोनों खिलाड़ी ही अच्छे टच में दिखाई दे रहे हैं। होप 32 तो हेटमायर 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को यहां से मैच में वापसी करनी है तो विकेट लेनी होगी।

07:12 PM केदार जाधव ने अपने पहले ही ओवर में 11 रन लुटा दिए हैं। 14वें ओवर से कुल 11 रन आए जिससे विंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 70 रन हो गया है।

07:10 PM विंडीज बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार तेज कर दी है। पिछले 3 ओवर में 23 रन आ चुके हैं। साथ ही हेटमायर और होप के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है।

06:55 PM वेस्टइंडीज की पारी के 10 ओवर खत्म हो चुके हैं और टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। हेटमायर 18 और होप 9 रन बनातकर क्रीज पर डटे हैं।

06:45 PM मोहम्मद शमी का चौथा ओवर मेडन साबित हुआ। 8 ओवर बाद विंडीज 1 विकेट पर 27 रन। कप्तान कोहली ने अब गेंद स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को सौंपी है।

06:38 PM छठे ओवर में हेटमायर ने 2 चौके जड़ बटोरे कुल 9 रन। हेटमायर 10 और शे होप 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

06:30 PM आखिरकार 5वें ओवर में भारत को पहली सफलता मिल गई है। दीपक चहर ने सलामी बल्लेबाज अंबरीश को 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।

06:25 PM दीपक ने अपने दूसरे ओवर में खर्च किए सिर्फ 2 रन। 3 ओवर बाद विंडीज का स्कोर बिना किसी  नुकसान के 10 रन।

06:20 PM पहला ओवर मेडन साबित हुआ। वहीं, दूसरे ओवर में सुनील अंबरीश ने 2 चौके जड़ कुल 8 रन बटोरे।

06:17 PM वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं और भारत की ओर से दीपक चहर गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।

05:35 PM 50 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट पर 288 रन। 

05:31 PM चौका! 49वां ओवर लेकर आए कॉट्रेल की तीसरी गेंद पर दूबे ने मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच गैप ढूंढते हुए लगा दिया शानदार चौका।

05:23 PM 48वें ओवर में कीमो पॉल की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए केदार जाधव 40 रन बनाकर हुए आउट। अब क्रीज पर शिवम दूबे पहुंच गए हैं। इसकी अगली ही गेंद पर रन आउट हुए रवींद्र जडेजा।

05:18 PM 47वें ओवर से आए 8 रन। आखिरी तीन ओवर में भारत कम से कम 32 रन बनाकर विंडीज को 300 से अधिक का टारगेट देना चाहेगा।

05:15 PM चौका! पहली ही गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाकर केदार जाधव ने किया कॉट्रेल का स्वागत। जाधव 37 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

05:14 PM चौका! 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने लगाया चौका। इस ओवर सेआए 11 रन। पारी का 47वां ओवर डालेंगे शेनन कॉट्रेल।

05:03 PM जोसेफ के इस ओवर से 11 रन आए। केदार जाधव ने ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार दो चौके मारे। जाधव अब 23 गेंदों पर 29 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

04:58 PM 43वां ओवर रोस्टन चेज ने डाला और 7 रन दिए। भारतीय बल्लेबाज अब यहां से रनों की गति बढ़ाना चाहेंगे। अगला ओवर डालेंगे अलजारी जोसेफ।

04:53 PM चौका! पोलार्ड लेकर आए पारी का 42वां ओवर और जडेजा ने पांचवी गेंद पर शानदार कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिशा में अपना पहला चौका जड़ा। क्रीज पर अब जडेजा और जाधव मौजूद है।

04:45 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर केदार जाधव ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया शानदार छक्का। पंत के आउट होने के बाद अब जडेजा बल्लेबाजी के लिए आ गए हैं।

04:42 PM आउट! अगली ही गेंद पर पंत को पोलार्ड ने आउट किया। धीमी गेंद को पंत मिड विकेट की दिशा में मार बैठे और वहां खड़े हेटमायर ने आसान सा कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।

04:41 PM चौका! 40वां ओवर लेकर आए पोलार्ड की तीसरी गेंद पर पंत ने कवर्स की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। पंत इसी के साथ 71 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। 

04:34 PM पोलार्ड ने डाला 37वां ओवर और दिए मात्र चार ही रन। क्रीज पर ऋषभ पंत 63 और जाधव 3 रन बनाकर मौजूद।

04:31 PM अलजारी जोसफ का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 6 रन।

04:28 PM  OUT! ओवर की चौथी गेंद पर अलजारी जोसफ ने अय्यर को बनाया अपना शिकर, अय्यर ने खेली 70 रन की पारी, भारत को चौथा झटका लगा। बल्लेबाजी करने अब क्रीज पर केदार जाधव आ चुके हैं। 

04:17 PM किफायती रहा कॉटरेल का ओवर, भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सिर्फ 7 रन। पारी का 36वां ओवर लेकर आए अलजारी जोसफ।

 04:13 PM ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच हुई शतकीय साझेदारी । 

04:13 PM चेज की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर ऋषभ पंत ने खत्म किया पारी का 34वां ओवर ।

 04:09 PM श्रेयस अय्यर ने रोस्टन चेज की गेंद पर जड़ा अपनी पारी पहला छक्का । 

04:06 PM वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत ने जड़ा अपना पहला अर्द्धशतक।

04:00 PM ऋषभ ने फ्री हिट का फायदा उठाते हुए जेसन होल्डर को शानदार छक्का।

03:59 PM वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर ने जड़ा अपना 5वां अर्द्धशतक।

03:50 PM फ्री हिट पर ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार चौका।

03:48 PM ऋषभ पंत ने जेसन होल्डर की आखिरी गेंद पर चौक जड़कर खत्म किया पारी का 30वां ओवर

03:42 PM आखिरी गेंद पर एक रन के साथ किमो पॉल ने खत्म किया अपना चौथा ओवर, भारतीय बल्लेबाजों ने बटोरे कुल 7 रन।

03:38 PM भारतीय टीम के यह ओवर अच्छा रहा। इस ओवर में बल्लेबाजों ने कुल 8 रन बटोरे।

03:34 PM रोस्टे चेज की गेंद पर ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार छक्का ।

03:30 PM किमो पॉल के इस आखिरी ओवर में आए सिर्फ पांच रन ।

03:20 PM 24वें ओवर में अय्यर और पंत ने एक चौका समेत कुल 6 रन बटोरे। भारत 100 रन के स्कोर से महज 4 रन दूर है। 

03:15 PM जोसेफ के चौथे ओवर से आए महज 2 रन। 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 90 रन। 

03:07 PM रोहित के आउट होने के साथ ही भारत के रनों की गति धीमी पड़ गई है। पिछले 2 ओवरों में महज 6 रन आए हैं। अय्यर 30 और पंत 2 रन पर खेल रहे हैं।

02:54 PM 19वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को तीसरा झटका लगा। रोहित शर्मा 36 रन पर लौटे पवेलियन। अल्जारी जोसेफ ने रोहित को अपना शिकार बनाया।

02:43 PM कीमो पॉल के दूसरे ओवर से भारत ने बटोरे 5 रन। 16 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 73 रन। अय्यर और रोहित के बीच 48 रन की साझेदारी हो चुकी है।

02:36 PM हेडन वॉल्श के तीसरे ओवर का रोहित ने चौके से किया स्वागत। इस चौके के साथ रोहित 30 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे। 15 ओवर बाद भारत 2 विकेट पर 68 रन।

02:31 PM 12वें ओवर में वेस्टइंडीज ने स्पिन गेंदबाज हेडन वाल्श को लगाया उनकी पहली गेंद पर बाई से चार तो पांचवी गेंद पर रोहित ने मारा दमदार शॉट मिले चार रन।

02:29 PM चौका! 11वें ओवर में होल्डर की पांचवी गेंद पर अय्यर ने मारा शानदार चौका।

02:19 PM 10वें ओवर में होल्डर की पांचवी गेंद पर ररोहित शर्मा ने जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 4 रन। कोहली के आउट होने के बाद रोहित शर्मा के साथ श्रेयस अय्यर नंबर चार पर आकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

शेल्डन कोट्रेल के एक ओवर में कोहली और राहुल पवेलियन रवाना 

02:10 PM 7वें ओवर में वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल ने पहले राहुल तो बाद में उसी ओवर की अंतिम गेंद पर विराट कोहली का विकेट लेकर मैच में पकड़ मजबूत कर ली है। कौट्रेल ने अंतिम गेंद पर फिर गति परिवर्तन किया और थर्ड मैन की तरफ शॉट खेलने के चक्कर में कप्तान कोहली बोल्ड हो गए, गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स पर जा लगी। इस तरह कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। 

02:06 PM  7वें ओवर में शेल्डन की दूसरी गेंद पर गति को समझ नहीं पाए के. एल. राहुल और शिमरोंन हेटमायर को मिड विकेट पर आसन सा कैच दे बैठे। इस तरह 6 रन बनाकर राहुल चलते बने।    

02:00 PM  पहले दो ओवर में रन खर्च करने के बाद 6वें ओवर में होल्डर ने की शानदार वापसी दिए सिर्फ 2 रन। 

01:58 PM  पांचवे ओवर में कौट्रेल ने एक चौके के साथ दिए 6 रन, रोहित शर्मा की क्लास जारी।

01:52 PM  चौका! चौथे ओवर में होल्डर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने क्रीज से आगे निकलकर कवर की दिशा में मारा शानदार चौका। 

01:50 PM कौट्रेल ने पहला ओवर रोहित को तो पारी का तीसरा व अपना दूसरा ओवर राहुल को मेडन डाला।  

01:40 PM चौका! दूसरे ओवर में जेसन होल्डर ने राहुल को हाथ खोलने का मौका दिया और उन्होंने ऑफ स्टंप की दिशा में शानदार चौका मारा। 

बाल-बाल बचे राहुल 

01:36 PM मैच की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने गेंद को बल्ले से रोका सिंगल चुराना चाहते थे फिर मना किया, जिसके चलते दूसरे छोर पर डायरेक्ट गेंद स्टंप्स पर ना लगने के कारण राहुल बचे। पहला ओवर गया मेडन। 

01:34 PM भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और के. एल. राहुल क्रीज पर आए, वेस्टइंडीज की तरफ से पहला ओवर शेल्डन कौट्रेल कर रहे हैं। 

01:00 PM वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी   ​

भारत (प्लेइंग इलेवन): लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), केदार जाधव, शिवम दूबे, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (डब्ल्यू), सुनील अंबरीस, शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, कीरोन पोलार्ड (सी), जेसन होल्डर, कीमोन पॉल, हेडन वाल्श, अल्जाररी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल।

11:47 AM  टॉस, भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर को 1 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर। 

वेस्टइंडीज- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरान हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पाल और हेडन वाल्श जूनियर।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement