Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Cricket Score NZ vs IND 5th T20I : भारत ने आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया, 5-0 से सीरीज पर किया कब्जा

Cricket Score NZ vs IND 5th T20I : भारत ने आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया, 5-0 से सीरीज पर किया कब्जा

मैच स्कोर, भारत बनाम न्यूजीलैंड 5th T20I भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट स्कोर टुडे, भारत बनाम न्यूजीलैंड स्कोर अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 02, 2020 17:00 IST
IND vs NZ, India vs New Zealand 5th T20I 2020, भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट लाइव स्कोर, भारत बनाम न्
Image Source : TWITTER/ICC India vs New Zealand 5th T20I 2020 live match score

पांच टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबल में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 5-0 से अपना कब्जा जमाया। आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का सम्मानजनक स्कोर किया था। इसके जबाव में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर सिर्फ 156 रन ही बनाई पाई।

न्यूजीलैंड के लिए टिम सिफर्ट (50) और रॉस टेलर (53) ने अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कॉलिन मुनरो (15) और ईश सोढ़ी (16) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए सबसे अधिक जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। बुमराह के अलावा नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने 60 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। रोहित के अलावा लोकेश राहुल ने 45 और श्रेयस अय्यर ने 33 रनों की पारी खेली। वहीं मनीष पांडे 11 रन बनाए जबकि संजू सैमसन ने 2 और शिवम दुबे ने 5 रनों का योगदान दिया। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड स्कोर 

IND 163/3 (20.0)

NZ 156/9 (20)

 

 

Latest Cricket News

LIVE UPDATES : LIVE UPDATES : NEW ZEALAND VS INDIA 5TH T20I LIVE MATCH UPDATES

Auto Refresh
Refresh
  • 4:13 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    भारत ने 7 रन से जीता मैच!

    पारी की आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सिर्फ 13 रन ही जुटा पाए, जिसके कारण उसे 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।

  • 4:05 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का !

    ईश सोढ़ी ने शार्दुल ठाकुर के ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया छक्का।

  • 4:04 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी ओवर !

    शार्दुल ठाकुर करेंगे भारतीय पारी का 20वां ओवर।

  • 4:00 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट !

    टिम साउदी 6 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर हुए बोल्ड। 

  • 3:59 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    न्यूजीलैंड को जीत के लिए 12 गेंद में 24 रनों की जरूरत हैं जबकि उसके दो विकेट शेष है।

  • 3:54 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट !

    अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले रॉस टेलर (53) को नवदीप सैनी ने किया चलता।

  • 3:49 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट !

    शार्दुल ठाकुर ने कुग्लेन को किया चलता।

  • 3:46 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट !

    न्यूजीलैंड ने गंवाया अपना छठा विकेट, शार्दुल ठाकुर ने दिलाई भारतीय टीम को सफलता।

  • 3:39 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    अर्द्धशतक !

    रॉस टेलर ने 42 गेंद में पूरा किया अपना अर्द्धशतक।

  • 3:37 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    15 ओवर का खेल समाप्त !

    न्यूजीलैंड की पारी के 15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। इस दौरान किवी टीम ने अपने 5 विकेट गंवाकर 122 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 30 गेंद में 42 रनों की जरूत है जबकि रॉस टेलर (49) और मिचेल सैंटनर (1) क्रिज पर मौजूद हैं।

  • 3:31 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट !

    जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को दिलाई पांचवी सफलता। डैरेल मिचेल 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 3:25 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    डैरेल मिचेल क्रिज पर आए नए बल्लेबाज ।

  • 3:24 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट !

    सैनी ने टिम सिफर्ट को किया चलता। 54 रन बनाकर हुए आउट। 

  • 3:22 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    अर्द्धशतक !

    टिम सिफर्ट ने लगाया सीरीज में लगातार दूसरा अर्द्धशतक ।

  • 3:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    न्यूजीलैंड के 100 रन हुए पूरे !

    शुरुआती झटके के बाद के बाद टिम सिफर्ट और रॉस टेलर ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया। सिफर्ट 44 और टेलर 42 रन बनाकर मैदान पर मौजूदा हैं।

  • 3:11 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    शिवम दुबे का ओवर !

    शिवम दुबे ने भारतीय पारी का सबसे मंहगा ओवर डाला। इस ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने चार छक्के और दो चौके लगाए।

  • 3:10 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का !

    शिवम दुबे के ओवर की आखिरी गेंद पर भी टेलर ने जड़ा छक्का ।

  • 3:09 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का !

    रॉस टेलर ने फ्री हिट पर लगाया छक्का ।

  • 3:08 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    नो बॉल !

    शिवम दुबे ने डाली नो बॉल, रॉस टेलर ने लगाया चौका ।

  • 3:07 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका !

    लगातार दो छक्के के बाद सिफर्ट ने लगाया तीसरा छक्का ।

  • 3:06 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का !

    सिफर्ट ने शिवम दुबे को लगाया दूसरा छक्का।

  • 3:05 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का !

    शिवम दुबे को टिम सिफर्ट ने छक्के के साथ किया स्वागत।

  • 3:02 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका !

    सिफर्ट ने स्वीप शॉट लगाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बटोरा चौका। 

  • 2:59 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका !

    शार्दुल की चौथी गेंद पर रॉस टेलर ने लागाय शानदार चौका।

  • 2:55 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    न्यूजीलैंड की पारी का पावरप्ले !

    न्यूजीलैंड की पारी का पावरप्ले समाप्त हो चुका है। इस दौरान न्यूजीलैंड ने अपने तीन विकेट गंवाए जबकि स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 41 रन जुड़े।

  • 2:49 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका !

    रॉस टेलर ने नवदीप सैनी को लगाया लगातार दो चौका।

  • 2:41 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका!

    रॉस टेलर ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बटोरा चौका।

  • 2:39 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका !

    टिम सीफर्ट ने चौके के साथ खत्म किया नवदीप सैनी का ओवर। 

  • 2:35 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट !

    केएल राहुल के शानदार प्रयास से भारत को मिली तीसरी सफलता, टॉम ब्रुस बिना खाता खोले लौटे पवेलियन। 

  • 2:30 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट !

    लगातार दो चौके लगाने के बाद बाद सुंदर की अगली ही गेंद पर बोल्ड हुए मुनरो। 

  • 2:29 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका !

    मुनरो ने सुंदर की गेंद पर लगाया दूसरा चौका ।

  • 2:28 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका !

    कॉलिन मुनरो ने सुंदर को लगाया चौका।

  • 2:28 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    विकेट !

    जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को दिलाई पहली सफलता, मार्टिन गुप्टिल 2 रन बनाकर हुए आउट।

  • 2:10 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    20वां ओवर समाप्त भारत ने दिया 164 रनों का लक्ष्य

    श्रेयस अय्यर (33)* और मनीष पांडेय (11)* अंत तक नाबाद रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा (65) न्यू बनाए जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट स्कॉट कुग्गेलैन ने लिए।

  • 2:04 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दुबे हुए आउट

    स्कॉट कुग्गेलैन की दो गेंदों को डॉट खेलने के बाद तीसरी गेंद पर शिवम ने चौके मारा उसके बाद पांचवी गेंद पर वो शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. इस तरह 19वें ओवर में न्यूजीलैंड ने दिए 5 रन और एक विकेट। 

  • 1:56 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    18वें ओवर में हामिश बैनेट ने की शानदार गेंदबाजी

    18वें ओवर में हामिश बैनेट ने की शानदार गेंदबाजी, दिए सिर्फ 3 रन। 

  • 1:52 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    रोहित शर्मा हुए चोटिल

    17वें ओवर में ईश सोढ़ी की पहली गेंद पर रोहित शर्मा की टांगों में खिचाव आ गया जिसके चलते उन्होंने खेलने की कोशिश तो कि मगर रन ना ले पाने के कारण उन्होंने मैदान छोड़ने का निर्णय लिया। इस तरह 60 रन बनाकर नाबाद रहे रोहित ने मैदान छोड़ा। 

  • 1:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    रोहित ने पूरा किया अर्धशतक

    रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14वें ओवर में साउथी की तीसरी गेंद पर छक्का मारकर तूफानी अंदाज में सिर्फ 35 गेंदों में अपने करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया। इस तरह तीन चौके और दो छक्के मारकर खेल रहे हैं। 

  • 1:37 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का

    15वें ओवर में सैंटनर की अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर ने एक्स्ट्रा कवर के उपर से मारा गगनचुम्बी छक्का, मैदान से बाहर गई गेंद। ओवर से आए 11 रन।

  • 1:34 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    हामिश ने डाला शानदार ओवर

    14वें ओवर में बैनेट ने डाली कसी हुई गेंदबाजी, दिए सिर्फ 2 रन। 

  • 1:23 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    राहुल हुए आउट

    33 गेंदों में शानदार 45 रन बनाकर खेलने वाले राहुल हामिश बैनेट की गेंद का शिकार बने। जिसमें गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पॉइंट की दिशा में खड़े फील्डर के हाथ में आराम से गई। इस तरह राहुल की पारी हुई समाप्त।  

  • 1:20 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टीम इंडिया के बल्लेबाजों का धमाका जारी

    संजू सैमसन का विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित 43 और राहुल 43 नाबाद रहकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 86 रन की साझेदारी हो चुकी है। अब टीम इंडिया एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। 11वें ओवर में भी सोढ़ी की गेंदबाजी से आए 10 रन, जिसमें रोहित ने पहली गेंद पर मारा शानदार छक्का।

  • 1:17 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    सैंटनर के ओवर में आए 15 रन

    10वें ओवर में मिचेल सैंटनर की चौथी गेंद पर रोहित ने छक्का तो अंतिम गेंद पर राहुल ने मारा शानदार चौका, इस तरह ओवर से आए 15 रन।  

  • 1:13 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौका

    9वें ओवर में सोढ़ी की चौथी गेंद पर रोहित ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 7 रन। 

  • 1:09 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    स्पिन गेंदबाजो ने रोके रन

    सांतवे ओवर में ईश सोढ़ी ने 2 तो आंठ्वे ओवर में मिचेल सैंटनर ने दिए 7 रन।  

  • 1:01 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पॉवरप्ले हुआ समाप्त

    पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में कुग्गेलैन की पहली गेंद पर राहुल ने नटराज शॉट के अंदाज में लेग साइड पर मारा शानदार छक्का, इसके बाद भी ओवर से आये सिर्फ 9 रन।  

  • 12:59 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का

    पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में कुग्गेलैन की पहली गेंद पर राहुल ने नटराज शॉट के अंदाज में लेग साइड पर मारा शानदार छक्का।

  • 12:57 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    कप्तान साउथी ने किया गेंदबाजी में बदलाव

    न्यूजीलैंड के कप्तान साउथी ने खुद की गेंदबाजी पर रन आते देख हामिश बैनेट को अपनी जगह थमाई गेंद, ओवर से आए 10 रन। 

  • 12:53 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    चौथे ओवर में कुग्गेलैन ने की शानदार गेंदबाजी

    कुग्गेलैन शुरू से काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने पारी के चौथे ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। 

  • 12:48 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    तीसरे ओवर में हुई रनों की बरसात

    तीसरे ओवर में साउथी की पहली गेंद पर छक्का तो तीसरी और चौथी गेंद पर राहुल ने मारे लगातार चौकें, ओवर से आए 15 रन। 

  • 12:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    छक्का

    तीसरे ओवर में साउथी की पहली गेंद पर कवर के उपर से राहुल ने मारा शानदार छक्का।

  • 12:42 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दूसरे ओवर में संजू बने स्कॉट कुगलेइजन का शिकार

    दूसरे ओवर में स्कॉट कुगलेइजन की तीसरी गेंद पर ड्राइव मारने के चक्कर में सीधा फील्डर के हाथ में कैच दे बैठे संजू सैमसन, इस तरह 2 रन बनाकर पवेलियन हुए रवाना। उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा आये क्रीज पर।

  • 12:37 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    पहले ओवर में ही राहुल ने खोले हाथ

    साउथी के पहले ओवर की दूसरी बाहर जाती गेंद पर राहुल ने मारा शानदार चौका, पहले ओवर से आए 8 रन।

  • 12:31 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    भारत के बल्लेबाज मैदान में उतरें

    भारत की तरफ से के.एल. राहुल और संजू सैमसन मैदान में उतरें, जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से पहला ओवर टिम साउथी डाल रहे हैं। 

  • 12:14 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दोनों टीमें इस प्रकार है:-

    न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)- मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, टिम सेफर्ट (डब्ल्यू), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी (सी), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट। 

    टीम इंडिया ( प्लेइंग इलेवन )- लोकेश राहुल (w), संजू सैमसन, रोहित शर्मा (c), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

  • 12:06 PM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टॉस अपडेट

    भारत ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, कप्तान कोहली की जगह टीम में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं रोहित ने कहा की आज संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे और खुद वो तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। जबकि कोहली टीम से बाहर आज आराम कर रहे हैं।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement