Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Live Cricket streaming, IND vs NZ 2nd Test : देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर

Live Cricket streaming, IND vs NZ 2nd Test : देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर

सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लबाजी इकाई पूरी तरह से नाकाम साबित हुई थी। ऐसे में कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम पहले मैच की गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : March 01, 2020 11:32 IST
IND vs NZ, India vs New Zealand 2nd test 2020, Cricketers, Indian Cricket Team, New Zealand, India,
Image Source : INDIA TV India vs New Zealand 2nd test 2020: लाइव क्रिकेट भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच लाइव स्ट्रीमिंग

Live cricket match India vs New Zealand 2nd test 2020 when and where to watch on Live cricket hotstar Star Sports 1 - देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मैच हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर

भारतीय गेंदबाजों ने यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को मेजबान न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला दिया। दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने क न्यूजीलैंड ने भारत के पहली पारी के स्कोर 242 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं। कोलिन डी ग्रांडहोम छह रन बनाकर खेल रहे हैं तो बीजे वांटलिंग को खाता खोलना बाकी है। किवी ने टीम ने दिन की शुरुआत बिना कोई नुकसान के 63 रनों के साथ की थी। स्कोर 66 तक ही पहुंचा था कि टॉम ब्लंडल (30) उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिए गए। तीन रन बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तान केन विलियम्सन (3) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। भारत को बड़ी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने रॉस टेलरर (15) को अपने जाल में फंसा उमेश के हाथों कैच कार न्यूजीलैंड का स्कोर 109 रनों पर तीन विकेट कर दिया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने टॉम लाथम (52) और हेनरी निकोलस (14) के विकेट ले मेजबान टीम की हालत पतली कर दी। लाथम ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 122 गेंदों का सामना कर पांच चौके मारे।​

(IND 242), (NZ 235)

IND 90/6 (36.0)

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी-  

न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी, शनिवार से खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होगा?

न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच का चौथे दिन भारतीय समयानुसार सुबह 04:00 बजे शुरू होगा। 

न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरा टेस्ट मैच हैगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है।

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरे टेस्ट मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखे सकते हैं?

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement