Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's T20 WC, IND vs BAN Highlights: बांग्लादेश को 18 रनों से हराकर भारत ने वर्ल्ड कप में दर्ज की दूसरी जीत

Women's T20 WC, IND vs BAN Highlights: बांग्लादेश को 18 रनों से हराकर भारत ने वर्ल्ड कप में दर्ज की दूसरी जीत

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में जीत की लय जारी रखने के इरादे से बांग्लादेश से भिड़ेगी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 24, 2020 19:53 IST
Women's T20 WC, IND vs BAN: India beat Bangladesh by 18 runs to register second win in World Cup
Image Source : TWITTER : @BCCIWOMEN Women's T20 WC, IND vs BAN: India beat Bangladesh by 18 runs to register second win in World Cup

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 18 रनों से मात देकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया था। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा (39) और जेमिमाह रॉड्रिक्स (34) की पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 ही रन बना सकी। भारत की ओर से पूनम यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। ग्रुप ए में भारत का अब तीसरा मुकाबला 27 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ है।

India Women's vs Bangladesh Women's ICC T20 World Cup 2020

INDW 142/6 (20.0)

BANW 124/8 (20.0)

आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कब खेला जाएगा टी20 विश्व कप का छठा मुकाबला ?

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी-20 विश्व कप का छठा मैच 24 फरवरी सोमवार को खेला जाएगा।

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कितने बजे से शुरू होगा यह मैच?

भारत बनाम बांग्लादेश की टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले 4 बजे किया जाएगा।

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कहां खेला जाएगा विश्व कप का छठा मैच ?

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला पर्थ के वाका मैदान में खेला जाएगा।

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच इस मैच का लाइव प्रसारण आप कहां देख सकते हैं ?

भारत बनाम बांग्लादेश के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। 

भारत बनाम बांग्लादेश के टी20 विश्व कप मैच की आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement