ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 18 रनों से मात देकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया था। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा (39) और जेमिमाह रॉड्रिक्स (34) की पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 ही रन बना सकी। भारत की ओर से पूनम यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। ग्रुप ए में भारत का अब तीसरा मुकाबला 27 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ है।
India Women's vs Bangladesh Women's ICC T20 World Cup 2020
INDW 142/6 (20.0)
BANW 124/8 (20.0)
आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कब खेला जाएगा टी20 विश्व कप का छठा मुकाबला ?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी-20 विश्व कप का छठा मैच 24 फरवरी सोमवार को खेला जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कितने बजे से शुरू होगा यह मैच?
भारत बनाम बांग्लादेश की टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले 4 बजे किया जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कहां खेला जाएगा विश्व कप का छठा मैच ?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला पर्थ के वाका मैदान में खेला जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच इस मैच का लाइव प्रसारण आप कहां देख सकते हैं ?
भारत बनाम बांग्लादेश के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश के टी20 विश्व कप मैच की आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।