तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते भारत को निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 316 रनों का लक्ष्य दिया जिसे मेजबान भारत ने 8 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया।
कप्तान विराट कोहली को बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस पूरे सीरीज शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले से पहले आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच ?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच का आयोजन कटक के बाराबती इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के तीसरा वनडे मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से देख सकेंगे जबकि टॉस 1:00 बजे होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।