सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतक के बाद कुलदीप यादव की हैट्रिक से भारत ने बुधवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। भारत के 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज सलामी बल्लेबाज शाई होप (78) और निकोलस पूरन (75) के बीच चौथे विकेट की 106 रन की साझेदारी के बावजूद 43.
3 ओवर में 280 रन ही बना सका। भारत की ओर से कुलदीप (52 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद शमी (39 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन जबकि रविंद्र जडेजा (74 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट चटकाए।
इस वनडे मैच से पहले आइए जानते हैं इससे जुड़ी तमाम जानकारी-
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच ?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच 18 दिसंबर, बुधवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच का आयोजन डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में किया जाएगा।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण आप टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से देख सकेंगे जबकि टॉस 1:00 बजे होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।